TT Trade kya hai: आज के समय में इन्टरनेट पर बहुत से ट्रेडिंग ऐप आ गए है । जिनके जरिये आप ऑनलाइन stock trading करके पैसे कमा सकते हैं और इन ट्रेडिंग ऐप में से एक TT Trade app भी हैं जोकि दावा करती हैं कि आप इस ऐप से ट्रेडिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका हैं, जिसमे आप पैसे लगाकर अपने पैसे को दुगना कर सकते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी रहता हैं यानि आपके लगाये पैसे दुगने होने के साथ-साथ डूबने की भी संभावना रहती हैं ।
आज इस पोस्ट में हम आपको ट्रेडिंग की ऐप tt trade app से ट्रेडिंग करने का तरीका बताएगे और साथ इस एप्लीकेशन से ट्रेडिंग करना कितना सही है ये भी जानेगे । चलिए अब ज्यादा देर नहीं करते हैं और TT Trade App kya hai और इसे कैसे use करे, tt trade real or fake आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
टीटी ट्रेड ऐप क्या है (TT Trade kya hai)
TT Trade एक ट्रेडिंग मोबाइल ऐप है, जिसे Tata Trade Development Group के द्वारा लाँच किया गया था और इस समय इसे Golden Apps Development के द्वारा चलाया जा रहा हैं । लेकिन इस ऐप का टाटा ग्रुप से कोई सम्बन्ध नहीं हैं । इसमें आपको ट्रेडिंग के लिए क्रिप्टो करेंसी, डॉलर, स्टॉक आदि एसेट मिलते हैं ।
टीटी ट्रेड में ट्रेडिंग पर आपको ट्रेडिंग चार्ट को देखकर अगले 1 मिनट में Graph के ऊपर या नीचे जाने का सही अनुमान लगाना होता है और सही अनुमान होने पर profit मिलता हैं और गलत में loss होता हैं । लेकिन TT Trade App अन्य ट्रेडिंग ऐप से काफी अलग हैं क्यूंकि इसमें कोई ट्रेडिंग स्टेटरजी काम नहीं करती हैं । केवल एक तरह से तुक्का ही मान सकते हैं, इसलिए आप इसे खुद अच्छे से जांचने के बाद ही इस्तेमाल करे ।
टीटी ट्रेड ऐप कैसे यूज़ करें (How to use TT Trade App in Hindi)
TT Trade एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है । इसमें अन्य ट्रेडिंग एप्लीकेशन की तरह ज्यादा फीचर नहीं हैं साथ ही इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सिंपल हैं और इसमें आपको कोई भी ज्यादा ट्रेडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है ।
टीटी ट्रेड ऐप को खोलने पर आपको एक ट्रेडिंग चार्ट या ग्राफ मिलता हैं, जिसको देखकर हमे ट्रेडिंग या अनुमान लगाना होता हैं कि अगले एक मिनट में ग्राफ ऊपर या फिर नीचे जायेगा । ऊपर ग्राफ के लिए आप call बटन पर क्लिक करे और नीचे जाने को बताने के लिए put पर क्लिक करे ।
अगर आपके सिलेक्टेड एसेट की प्रेडिक्शन सही होती हैं तो आपको प्रॉफिट होता हैं और गलत होने पर आपका लगाया पैसा डूब सकता है । इसमें ज्यादा कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं इस ऐप में आपको ट्रेडिंग करने के लिए डेमो अकाउंट और रियल अकाउंट मिलते हैं. और आप शुरू में प्रैक्टिस करने लिए डेमो अकाउंट का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
टीटी ट्रेड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
TT Trade App पर अकाउंट बनाने की बात करे तो इसमें अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है क्यूंकि इसमें अकाउंट बनाने पर कोई otp डालने की जरुरत नहीं पड़ती हैं जबकि अन्य ट्रेडिंग ऐप में otp और अन्य दस्तावेज की डिटेल्स देनी होती हैं, आप टीटी ट्रेड में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।
Step-1: सबसे पहले TT Trade App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करे और फिर इसे ओपन करे ।
Step-2: इसके बाद आप Get Started पर क्लिक करे और फिर अन्य चीजों को Skip कर दे ।.
Step-3: इसके बाद आप मोबाइल नंबर दर्ज करके पासवर्ड डाले और फिर रजिस्टर पर करे ।
अब अकाउंट टीटी ट्रेड में बन जायेगा और अब आप ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं ।
टीटी ट्रेड के द्वारा ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं? (TT Trade App Se Paise Kaise Kamaye)
टीटी ट्रेड एक ऐसा ट्रेडिंग ऐप है, जिसमे आपको ट्रेडिंग के लिए ज्यादा पैसे जरुर भी नहीं होती हैं, इसमें आप 100 रूपये से भी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें ट्रेडिंग करने के लिए क्रिप्टो करेंसी, डॉलर, स्टॉक आदि मिलते हैं । यदि आप सही प्रेडिक्शन करते हैं तो आप 80 % तक रूपये प्रॉफिट के रूप में पा सकते हैं ।
वैसे टीटी ट्रेड ऐप में ट्रेडिंग सीखने के लिए एक डेमो अकाउंट मिलता हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको रियल अकाउंट में पैसे Deposit करके ट्रेडिंग करनी होगी ।
आप टीटी ट्रेड में ट्रेडिंग निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं ।
- अगर आप टी टी ट्रेड से Bitcoin एसेट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो BTC को सेलेक्ट करे ।
- इसमें आप ट्रेडिंग करने के लिए 1 मिनट टाइम को सेलेक्ट करे ।
- फिर जितने रूपये से ट्रेडिंग करना चाहते है वो अमाउंट डाले ।
- इसके बाद Graph ऊपर जाएगा या नीचे इसकी प्रेडिक्शन करे जैसे ऊपर जाने को सेलेक्ट करना चाहते है तो Call पर क्लिक करे और नीचे जाने को बताने के लिए put पर क्लिक करे ।.
इसके बाद आपका बताया अंदाजा सही होता है तो आपको 80 % तक का प्रॉफिट मिलेगा (यानि 100 रु लगाने पर 180रु तक मिल सकते हैं) और यदि गलत होता है तो आपके लगाये पैसे डूब जायेगे । इस तरह आप TT Trade App से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं ।
टीटी ट्रेड ऐप असली या नकली (TT Trade Real Or Fake)
जहाँ तक हम अपने रिसर्च की बात करे तो TT Trade App एक Fake App हैं, क्यूंकि इसके पीछे कुछ मुख्य कारण हैं, जिनको जानकर आपको भी पता चल जाएगा जोकि निम्नलिखित हैं ।
- सबसे पहला, इसमें अकाउंट बनाना बिलकुल आसान हैं यानि इसमें अकाउंट बनाने के लिए आप जो भी मोबाइल नंबर डालते है उसे otp के वेरीफाई किये बिना ही अकाउंट बन जाता हैं और ऐसा प्रोसेस तो गेम की ऐप में भी नहीं होता है। जिसके कारण कोई भी किसी के नंबर से इसमें अकाउंट बना सकता हैं ।
- दूसरा, अगर आप टीटी डेमो अकाउंट से ट्रेडिंग करते हैं तो आपको प्रॉफिट ही मिलेगा जबकि रियल अकाउंट से अधिकतर loss ही मिलता है । इसमें कोई भी ट्रेडिंग का तरीका काम नहीं करता हैं और यदि आप इसमें जीत भी जाते हैं तो कई लोगो के बताये अनुसार पैसे निकालने में काफी परेशानी आती हैं ।
- तीसरा. जब आप इस ऐप को ट्रेडिंग करने के लिए खोलते हैं तो इसमें US Stocks और वर्चुअल करेंसी को ट्रेड करने का विकल्प मिलता हैं जबकि ये ऐप SEBI में Registered नही है तो इसका US Stocks ट्रैड करवाना काफी मुश्किल लगता हैं ।
अगर आप हमारी बात को गलत लगती हैं तो इस ऐप की प्ले स्टोर पर रिव्यु रेटिंग की कमेंट भी देखे और जहाँ आप इस ऐप फेक है या रियल होने के बारे में काफी कुछ समझ जाएगे ।
ये भी पढ़े:
FAQs: TT Trade App से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 टीटी ट्रेड ऐप का मालिक कौन है?
Ans: इनका मालिक पहले Tata Trade Development Group था जिसका अब नाम Golden Apps Development है।
Q.2 टीटी ट्रेड में अकाउंट कैसे खोले?
Ans: टीटी ट्रेड एप्लीकेशन इंस्टॉल करके उसमें आसानी से ट्रेड खाता खोल सकते है।
Disclaimer: हमे इस ऐप के बारे में जो जानकारी आपको केवल एजुकेशन उद्देश्य से दी हैं, ये हमारी काफी रिसर्च करने पर मिली हैं और अगर आपको इस ऐप से सम्बंधित कोई जानकारी गलत लगती हैं तो आप हमे कमेंट या ईमेल में उचित डाटा दे सकते हैं ।
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप TT Trade kya hai लेख को पढ़कर जान गए होगे कि टीटी ट्रेड ऐप में अकाउंट बनाना कितना आसान हैं और साथ इसे इस्तेमाल करने का तरीका पता चल गया होगा । लेकिन इसके साथ ही आप टी टी ट्रेड ऐप के फेक होने के कई मुख्य कारण भी जान गए गए होगे कि इसमें हम लालच में आकर कई बार अपने काफी पैसे भी गंवा सकते हैं ।
अगर आपके मन में TT Trade App के सम्बन्ध में कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते हैं और यदि आपको ये लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ शेयर जरुर करे ।