OYO क्या है – OYO में क्या होता है (पूरी जानकारी-2024)

दोस्तों, आपने OYO के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन इसकी पूरी जानकारी आपको शायद ही हो । इसलिए आज हम आपको Oyo से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं कि Oyo Kya Hai या फिर OYO Room क्या है?  और इसके फायदे/नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताएगे ।

हालाकि पूरी दुनिया मे Oyo Room काफी प्रसिद्ध हैं जब भी हम OYO शब्द सुनते हैं तो हम में से अधिकतर लोगो के मन में ओयो रूम के प्रति एक गलत धारना आती है और इस धारना या विचार का मुख्य कारण सोशल मीडिया पर ओयो के बारे में गलत तरीके से बाते फैलना भी है।

हम से अधिकतर लोगो में मन में विचार है कि ओयो रूम कपल के लिए होते हैं । इसलिए कुछ लोगो के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं जैसे क्या OYO में सिर्फ कपल्स ही जाते है? OYO Book करना सेफ है या नहीं, OYO में क्या होता हैं आदि । इस कारण कई लोग तो OYO Room को Book करने से भी घबराते है।

oyo kya hai

Advertisements

अगर आपके भी मन में ओयो से सम्बंधित कई सवाल हैं तो आप ओयो से सम्बंधित कुछ जरुरी सवाल के जवाब इस लेख को पढ़कर जान सकते हैं क्यूंकि इसमें हमने Oyo kya hai (Oyo meaning), Oyo hotel me kya hota hai, इसमें रूम बुकिंग करने के नियम आदि के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

OYO क्या है? (Oyo Meaning in Hindi)

OYO का पूरा नाम है On Your Own Room होता हैं और इसका मतलब अपने कमरे पर से होता हैं । OYO एक होटल कंपनी के रूप में काम करता हैं । Oyo को 2013 मे रितेश अग्रवाल के द्वारा बनाया गया था। आज के समय मे Oyo एक पूरी दुनिया में प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं।  

OYO रूम एक ऐसी सर्विस हैं, जहाँ पर आप काफी सस्ते दामों में अपने लिए कमरा किराये पर ले सकते है और उस कमरे को अपने घर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं । इन Oyo hotel के रूम का इस्तेमाल अधिकतर Couples और घूमने फिरने वाले लोग करते हैं।

ओयो कंपनी मुख्य दौर पर ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के जरिये रूम बुक की सुविधा देती हैं । जिसमे ओयो मोबाइल ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओयो रूम को बुक करा सकता हैं, बस इसके लिए आपको ओयो के नियमो को ध्यान में रखकर पालन करना होगा । इसमें सबसे अच्छी बात है कि ये काफी सस्ते में रूम किराये पर देते हैं ।

OYO Room को बुक करने के नियम (OYO Rules for Room Booking in Hindi)

अगर आप भी OYO Room बुक कराने की सोच रहे है तो रूम बुक करने के लिए आपको निम्नलिखित नियमों को पालन करना अनिवार्य हैं । इसके बाद ही आप ओयो रूम बुकिंग कर सकते है ।

  1. रूम बुक करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  2. OYO रूम को बुक करने के लिए आपके पास एक वैध ID Proof जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट आदि होना चाहिए।
  3. ओयो के एक कमरे में केवल 3 लोग तक ही रह सकते है यानि आप तीन लोगो के लिए एक रूम बुक कर सकते हैं और अधिक होने पर आपको दूसरा रूम बुक करना पड़ेगा ।
  4. ओयो होटल में किसी भी पालतू जानवर को ले जाने मनाही है।
  5. अगर आप Couples है तो आप दोनों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और साथ ही आप एक ही सहर से होने चाहिए |
  6. ओयो होटल में रूम लेने पर अगर रूम में आपसे कोई नुकसान होता हैं तो इसके जिम्मेदार आप होगे ।

इस तरह ये कुछ जरुरी नियम हैं जोकि OYO Room Book करने से पहले आपको जरुर पता होने चाहिए और यदि आप भी अपने लिए OYO Room बुक करना चाहते है तो आप ओयो के नियम को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े ।

OYO Room में क्या होता है? (Oyo hotel me kya hota hai)

हम में से अधिकतर लोगो के मन में सवाल आता हैं कि आखिर OYO में क्या होता हैं या फिर OYO रूम क्या केवल गलत काम में इस्तेमाल होते है या फिर इसे केवल Unmarried Couples द्वारा रोमांस के लिए बुक किया जाता है लेकिन आपका ये विचार बिलकुल काफी गलत है।

क्योकि OYO Rooms कोई भी बुक कर सकता है जोकि ऊपर बताए नियम को पूरा करता हो क्यूंकि OYO के CEO रितेश कुमार ने बताया हैं कि ओयो रूम को बुक अधिकतर ट्रेवलर या घूमने फिरने वाले लोग करते हैं जोकि किसी एक शहर से दूसरे शहर में घूमने आत्ते हैं और उन्हें रात बिताने के लिए रूम पर रहने की जरुरत होती हैं । इसलिए जो लोग दूसरे शहर में घुमने आते हैं, उन्हें दूसरे होटल के रूम के मुकाबले में ओयो रूम सस्ते मिल जाते हैं ।

oyo me kya hota hai

वैसे ओयो रूम को Unmarried Couples भी समय बिताने के लिए बुक करते है लेकिन इसका इस्तेमाल दुसरो लोग भी करते हैं और सबसे जरुरी बात कि ओयो रूम बुकिंग करने वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरुरी हैं । इसके अलावा आप ओयो रूम पर खाना आर्डर करके भी खा सकते हैं और अन्य जरूरी काम भी कर सकते हैं ।

क्या Unmarried Couples OYO रूम को बुक कर सकते है?

जी हां, कोई भी Unmarried Couples खुद के लिए OYO Room को करवा सकता है यानि इसके लिए कोई ऐसा ओयो कंपनी का अभी नियम नहीं हैं । जिसमे Unmarried Couples को होटल में रूकने के लिए मना करे वैसे फिर भी किसी भी होटल में रूम देना कुछ हद तक उस होटल के मैनेजर पर भी निर्भर करता है।

लेकिन ओयो में Unmarried Couple रूम तभी बुक कर सकते हैं जब उन दोनों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो अन्यथा Unmarried Couple ओयो रूम को बुक नहीं कर सकते हैं ।

क्या OYO रूम में Hidden Camera होता है ?

आजकल काफी डिजिटल दौर आ चूका हैं और वही Cameras की बात करे तो कैमरे भी काफी छोटे-छोटे होने लगे  हैं, जिनको हम आसानी से देख भी नहीं सकते हैं । इसलिए आजकल काफी ज्यादा लोगो को डर लगता हैं कि ओयो रूम में कैमरे भी लगे हो सकते हैं लेकिन ओयो कंपनी का कहना है कि उनके room में किसी भी तरह का कोई Hidden Cameras नहीं होता हैं ।

oyo hotel me kya hota hai

ओयो कंपनी का कहना है कि ओयो रूम पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन फिर भी हर व्यक्ति को अपने रूम को जरुर चेक करना चाहिए क्यूंकि हो सकता हैं कंपनी के जानकारी के बिना कोई कैमरा लगा हो । इसलिए जब भी कोई रूम ले उसके शीशे और अन्य चीज़े अच्छे से जाँच ले । इसके अलावा सबसे जरुरी बात हैं कि आपकी सावधानी ही हिडन कैमरा से सबसे अच्छी सुरक्षा हैं ।

OYO Room को Book करने के फायदे और नुकसान  क्या हैं ?

अगर आप भी ओयो से रूम बुक करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको OYO के रूम बुक करने के फायदे और नुकसान का जरुर पता होना चाहिए ताकि आप बाद में किसी तरह परेशानी का सामना करने से बच सके । ओयो से कुछ फायदे और नुकसान दोनों हैं जोकि हमने नीचे बारी-बारी से बताये हैं ।

OYO रूम के कुछ फायदे ।

  1. ओयो से होटल में रूम बुक करने का सबसे बड़ा फायदा हैं कि ओयो रूम को बड़ी आसानी से ऑनलाइन बुक किया जा सकता हैं ।
  2. ओयो में रूम बुक करने के लिए बस आपको एक आईडी प्रूफ की आस्व्क्ताया होती पड़ती हैजीको देखकर आप आसानी से ओयो रूम ले सकते हैं ।
  3. ओयो रूम को आप अपने बजट के हिसाब से बुक कर सकते हैं क्यूंकि ओयो रूम सभी तरह कीमत में मिल जाते हैं और अधिकतर रूम काफी ज्यादा सस्ते होते हैं ।
  4. ओयो कंपनी भारत ही नयी पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी हैं और भारत के हर कोने में आपको Oyo Room मिल जाएगे, जिन्हें आप आसानी से बुक करा सकते हैं ।
  5. OYO रूम की सबसे खास बात हैं कि ओयो रूम को Unmarried Couples भी आसानी से बुक करा सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  6. अगर ओयो रूम के के लिए रिव्यु की बात करे तो इसमें कस्टमर रेटिंग के अनुसार ओयो की सर्विस को काफी अच्छा बताया जाता है।

OYO के कुछ मुख्य नुकसान

1. मीडिया चैनल और कुछ न्यूज के अनुसार OYO रूम मे अधिकतर गैर कानूनी कार्य होते है लेकिन जरुरी नहीं हैं कि ये पूरा सच हो ।

2. ओयो रूम से सम्बंधित बहुत से होटल कर्मचारी या मालिको की शिकायत है कि उनका पैसा OYO के द्वारा समय पर नहीं मिलता है

3. कई बार तो सुनने में आता हैं कि OYO के कुछ होटल में स्टाफ का व्यवहार अच्छा नहीं हैं और वो गेस्ट की Privacy तोड़ते हैं, लेकिन ये बात हर जगह नहीं लागु होती हैं और इसकी कोई पक्की जानकारी भी नहीं हैं ।

4. इसके साथ ही सबसे जरुरी बात हैं जोकि कई बार सुनने मे आती है कि OYO मे Hidden Camera लगे होते है जिसकी वजह से हमे काफी डर भी लगता हैं वैसे तो ओयो इसके बारे में मना करता हैं लेकिन अपनी सुरक्षा हमारे खुद के हाथों मे होती है।

FAQs: OYO Kya Hai से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ।

Q.1 Oyo का क्या मतलब है?

Ans: OYO का मतलब On Your Own Room होता है और इसका हिंदी अर्थ अपने कमरे में।

OYO का मालिक कौन है?

OYO कंपनी का मालिक एक भारतीय है, जिनका नाम रितेश अग्रवाल है और इन्होने वर्ष 2013 में Oyo की शुरुआत की थी।

Oyo अविवाहित जोड़ों के लिए क्यों प्रसिद्ध है?

अविवाहित जोड़ो के लिए ओयो रूम ज्यादा प्रसिद्ध है क्योकि ओयो रूम लेने के लिए अविवाहित जोड़े को केवल पहचान पत्र की ही जरुरत पड़ती है यानि केवल पहचान पत्र के जरिये ही ओयो रूम मिल जाता है और सबसे जरुरी बात हैं कि अविवाहित जोडे ओयो रूम को बड़ी आसानी से ऑनलाइन बुक करना पसंद करते हैं ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष: OYO क्या है?

उम्मीद है अब आप OYO kya hai या Oyo hotel me kya hota hai लेख को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे । इसके साथ ही आपको ओयो रूम को बुक करने के फायदे और नुकसान पता चल गया होगा । ओयो रूम से सम्बंधित हमने जो आपको जानकारी दी हैं, ये इन्टरनेट पर रिसर्च के आधार पर बताई गई हैं ।

अगर आपको इस लेख के सम्बन्ध में कोई समस्या या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको हमारा ये लेख Oyo kya hota hai पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों और सम्बंधियों से शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment