Phone से Delete Number कैसे निकाले (2023 में बस 1 मिनट में जाने)

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानगे कि phone se delete number kaise nikale क्यूंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे फ़ोन से कुछ कांटेक्ट या फिर सारे कांटेक्ट जाने-अनजाने में डिलीट हो जाते है और ऐसे में हमे अपने कांटेक्ट को वापस लाने की काफी जरुरत पड़ती है ।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी है कि आपका कोई फ़ोन नंबर या सारे फ़ोन नंबर डिलीट हो गए है तो आप हमारे इस लेख को पढ़कर आसानी से वापस ला सकते है ।

हम आपको डिलीट फ़ोन नंबर वापस लाने के कई तरीके बताएगे जैसे कि अगर आपके फ़ोन से कोई कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाता है या फिर आपका फ़ोन ख़राब या चोरी हो जाता है तो सभी स्थिति में आप हमारे बताए तरीके से अपने फ़ोन के कांटेक्ट नंबर को आसानी से पा सकते हैं ।

phone se delete number kaise nikale

Advertisements

अगर आपके भी मन में सवाल है कि हम अपने Delete Contacts Number को Phone में Recover कैसे करे तो इस लेख को अंत तक पढ़े । चलिए अब जानते हैं कि डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये या Delete हुए नंबर कैसे निकाले, delete number wapas kaise laye, phone se delete number kaise nikale आदि ।

मोबाइल से डिलीट नंबर को कैसे निकाले (phone se delete number kaise nikale)

अगर आपके मोबाइल से भी कांटेक्ट डिलीट हो गए चाहे एक घंटे पहले या फिर काफी दिन पहले तो आप आसानी से वापस ला सकते है । इसके लिए आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं क्यूंकि नीचे हमने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को पुनः प्राप्त करने के कई सारे तरीके बताये हैं, जिनके जरिये आप डिलीट फ़ोन नंबर को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं ।

#1 Gmail से मोबाइल के Delete हुए नंबर वापस पाए (gmail se delete contact kaise nikale)

हम अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल में कांटेक्ट नंबर सेव करे तो अधिकतर होता है कि हमारे कांटेक्ट नंबर गूगल अकाउंट  में एक बैकअप के तौर पर सेव हो जाते हैं, बस इसके लिए आपके मोबाइल में जीमेल ऐड और Sync आप्शन चालू रहना चाहिए जोकि ये Sync का आप्शन On  ही by default रहता है ।

लेकिन हमे नहीं पता होता है कि मोबाइल से कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाये तो उसे वापस कैसे लाया जा सकता हैं । इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है. जिसके बाद आप आसानी से contact number recover कर सकते हैं और साथ ही अगर आपका फ़ोन ख़राब या खो गया हैं तभी ये तरीका आपके लिए बड़े काम का हैं ।

Step-1:  इसके लिए सबसे पहले आप अपनी उस जीमेल को मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में लॉग इन करे जोकि आपके मोबाइल में ऐड है यानि जिसमे आपके कांटेक्ट नंबर सेव हो रहे हैं ।

Step-2: इसके बाद आपको मोबाइल ब्राउज़र में Google Contacts लिखकर सर्च कर लेना है और फिर आपको सबसे ऊपर contacts.google.com वेबसाइट दिखाई देगी, आप इस वेबसाइट पर क्लिक कर दे ।

Step-3: अब आपको वो सब कांटेक्ट दिखाई देगे जोकि आपके मोबाइल में यानि इस जीमेल अकाउंट के जरिये  सेव हुए है और ये नंबर कुछ समय अंतराल पर मोबाइल से Sync होकर मैच होते रहते हैं ।

Step-4: अब आपको डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस लाने के लिए Profile के यहाँ Setting के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं ।

Step-5: इसके बाद आपको एक Undo Changes का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक कर दे । अब आपको एक समय सेलेक्ट करना है यानि जिस समय वो कांटेक्ट नंबर आपके मोबाइल में था उस समय को सेलेक्ट करे चाहे ये समय 1 घंटा, 1 दिन, 1 सप्ताह आदि कुछ भी हो ।

Step-6: समय सेलेक्ट करने के बाद आपको Undo Changes के आप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर आपको दिखाई देगा कि आपके वो डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस आ गए हैं | इसके अलावा आप पिछले 30 दिन के अन्दर डिलीट किये नंबर को कांटेक्ट के trash में जाकर भी वापस ला सकते हैं ।

इस तरह आप जीमेल के जरिये अपने फ़ोन से डिलीट नंबर को पुनः प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपके मोबाइल ने गूगल अकाउंट Sync का आप्शन इनेबल होना चाहिए ।

#2 Recovery Software के जरिये से डिलीट नंबर कैसे पाए ।

मैंने आपको पहले ही बताया है कि आप अपने फ़ोन कांटेक्ट नंबर को जीमेल के जरिये तभी रिकवर कर सकते हैं, जब कांटेक्ट नंबर जीमेल से Sync हो लेकिन कई बार होता है  कि कांटेक्ट केवल हमारे मोबाइल में ही सेव होते है  और ऐसे में आप फ़ोन में सेव कांटेक्ट नंबर को सॉफ्टवेयर के जरिये आसानी से पा सकते हैं ।

दुनिया में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद है, जिसके जरिये कांटेक्ट नंबर को वापस लाया जा सकता हैं और इन सॉफ्टवेयर में paid और free दोनों तरह के होते है, जिसमे से कुछ मुख्य निम्न बताये गए हैं ।

I. Wondershare Dr. Fone सॉफ्टवेयर से डेटा और कांटेक्ट रिकवर करे

Wondershare Dr. Fone एक काफी पॉपुलर रिकवरी सॉफ्टवेयर है जोकि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला रिकवरी सॉफ्टवेयर हैं । इसके सहायता से आप कांटेक्ट तो रिकवर तो कर ही सकते हैं, इसके अलावा Dr. Fone  सॉफ्टवेयर के जरिये अपने मोबाइल की स्क्रीन का लॉक भी हटा सकते हैं, मोबाइल को हार्ड रिसेट, डाटा रिकवर आदि का काम आसानी से कर सकते हैं ।

Wondershare Dr. Fone का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा और फिर अपने मोबाइल को USB Cable के माध्यम से लैपटॉप के साथ कनेक्ट करना हैं । इसके बाद आप Dr. Fone सॉफ्टवेयर पर क्लिक करके आसानी से अपने फोन के डाटा या फ़ोन नंबर को रिकवर कर सकते हैं ।

II. JiohoSoft Android Phone Recovery

JiohoSoft Android Phone Recovery एक बहुत ही अच्छा डेटा रिकवर करने का सॉफ्टवेयर है, इसके जरिये आप अपने मोबाइल से डिलीट कई तरह के डाटा जैसे कांटेक्ट नंबर, मेसेज, फोटो, वीडियो आदि को वापस प्राप्त कर सकते हैं । यह सॉफ्टवेयर दुनिया के 6000 से ज्यादा मोबाइल में डेटा रिकवर करने के लिए सपोर्ट देता हैं और ये एंड्राइड 2.3 और इससे ऊपर के OS मोबाइल पर सपोर्ट करता हैं ।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी और अपने मोबाइल या टेबलेट को usb cable के जरिये लैपटॉप से कनेक्ट करना है और फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करके scan & preview के आप्शन पर क्लिक करके अपने जरुरत के डेटा जैसे मोबाइल नंबर, फोटो, विडियो आदि को पुन प्राप्त कर सकते हैं ।

III. EaseUS MobiSaver For Android

EaseUS MobiSaver For Android भी एक काफी अच्छा कांटेक्ट और डाटा फाइलों को रिकवर करने या वापस प्राप्त करने का सॉफ्टवेयर है। इस डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर को आप फ्री और paid दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते है । फ्री में आपको कुछ limitation मिलते है और paid में आपको काफी ज्यादा अच्छे आप्शन मिल जाते है लेकिन आप कांटेक्ट नंबर को फ्री में भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं ।

FAQs: मोबाइल नंबर रिकवर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 मोबाइल से डिलीट नंबर कैसे निकाले?

Ans. मोबाइल से डिलीट नंबर आप कई तरीके से निकाल सकते हैं, इसमें सबसे आसान तरीका गूगल अकाउंट का है और अन्य तरीके सॉफ्टवेयर जैसे Recovery Software, Wondershare Dr. Fone आदि के हैं, इनके बारे में विस्तार से इस लेख में जाने  ।

Q.2 मैं गूगल से अपना नंबर वापस कैसे प्राप्त करूं?

Ans. गूगल से डिलीट नंबर निकालने के लिए आप  अपनी जीमेल आईडी लॉग इन करके contacts.google.com और फिर यहाँ पर आप Undo Changes पर क्लिक करके डिलीट नंबर को दोबारा प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष:

उम्मीद है अब आप phone se delete number kaise nikale लेख को पढ़कर जान गए होगे कि हम किस तरह अपने मोबाइल से डिलीट नंबर को पुन प्राप्त कर सकते हैं, हमने आपको इस लेख में मोबाइल नंबर रिकवर करने के कुछ मुख्य तरीके बताये है क्यूंकि आप इन तरीको में से किसी का भी इस्तेमाल करके अपने नंबर को रिकवर कर सकते हैं ।

अगर इसके बाद भी आपके मन में मोबाइल नंबर रिकवर से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको हमारा लेख जीमेल या phone se delete number kaise nikale पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment