Google Ads Se Paise kaise kamaye | Google Adwords क्या हैं और पैसे कैसे कमाए

Google Ads Se Paise kaise kamaye: अगर आप भी जानने आए हैं कि गूगल एड्स (एडवर्ड) क्या है और गूगल एड्स से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो ये लेख आपके बड़े काम का होने वाला हैं क्यूंकि आज हम आपको Google Ads/Adwords के बारे में विस्तार से बताने वाले है कि गूगल एड्स क्या है और google ads se paise kaise kamaye आदि ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google Adsense और Google Adwords दोनों का संबध एड्स नेटवर्क से ही होता हैं और बस इसमें इतना ही अंतर होता हैं कि गूगल एड्सेंस में हमे विज्ञापन के बदले में पैसे मिलते है जबकि गूगल एडवर्ड के जरिये हम अपने विज्ञापन को दुसरो को दिखाकर कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जिनके बारे में आज इस लेख में आगे जानेगे ।

google ads se paise kaise kamaye

इस समय इन्टरनेट पर बहुत से एड्स नेटवर्क हैं जैसे meta audience ad network, google ads (adwords) आदि लेकिन सबसे ज्यादा गूगल एड्स का ही इस्तेमाल किया जाता हैं और गूगल एड्स (एडवर्ड) के जरिये विज्ञापन चलाने वाले को advertiser कहा जाता हैं ।

Advertisements

चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि google ads kya hai, google adwords meaning in hindi, google ads se paise kaise kamaye, google adwords से किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं ।

गूगल एड्स क्या है (Google ads kya hai) | Google Adwords meaning in hindi

Google Ads एक गूगल का Advertiser प्लेटफार्म हैं और Google ads का पुराना नाम Google adwords था। ये एक गूगल का एक online paid advertising programmer है। जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट, बिज़नेस, कोर्स, सर्विस आदि की Ads Run करवा सकते हैं और आसान भाषा में कहे गूगल एड्स एक तरह से प्रचार करने का आसान जरिया हैं ।

गूगल एड्स से एड्स चलाने वाले (एडवरटाइजर) को काफी फायदा भी होता हैं यानि इससे उसके बिज़नेस, सर्विस, कोर्स, प्रोडक्ट आदि की ज्यादा सेल बढ़ जाती हैं और वो गूगल एड्स की सहायता से काफी पैसे कमा सकता हैं । गूगल एड्स नेटवर्क के जरिये Ads Run करवाने के लिए पैसे भी देने होते हैं और उसके बाद ही आप अपने Ads Run या चलवा सकते हैं ।

Google Ads में एड्स चलाने के category चुने ताकि एड्स से पैसे कमा सके ।

गूगल एड्स से आप Ads Run करवाकर कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके एड्स के पैसे आपकी ऑडियंस केटेगरी के अनुसार तय होगे । गूगल एड्स पर आप कई मुख्य तरीको से विज्ञापन के जरिये पैसे कमा सकते हैं ।

गूगल एड्स आपके एड्स को दो मुख्य केटेगरी से लोगो को दिखाता हैं जोकि आप नीचे पढ़कर अच्छे से जान सकते हैं और इन केटेगरी को आप अपने Ads Run करवाते समय सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे की आपको ज्यादा फायदा रहे ।

#1. Search network ads

गूगल के सर्च नेटवर्क एड्स के जरिये आप अपने विज्ञापन को गूगल सर्च रिजल्ट में दिखवा सकते हैं यानि जब गूगल पर आपके कीवर्ड से सम्बंधित कोई क्वेरी सर्च करेगा तो उसको कुछ वेबसाइट दिखाई ही देगी लेकिन उससे ऊपर आपके एड्स भी दिखाई देगे । ऐसे एड्स चालू करने से आपके विज्ञापन पर क्लिक करके अधिक लोग देखगे और आपके पास अधिक पैसे कमाने का अच्छा मौका रहता हैं ।

#2. Display network ads

गूगल के डिस्प्ले नेटवर्क के जरिये गूगल एड्स वेबसाइट, यूट्यूब वीडियोस, एप्लीकेशन पर आपके केटेगरी से सम्बंधित लोगो को विज्ञापन दिखाता है और इसमें एड्स दिखने के लिए 5 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट, एप्लीकेशन, वीडियोस उपलब्ध हैं । आप जिस भी प्लेटफार्म पर अपनी एड्स रन करवाना चाहते है बस आपको उसे चुन लेना हैं और फिर आप इसके जरिये आप अपने एड्स को लोगो को दिखा सकते हैं ।

गूगल एडवर्डस से पैसे कैसे कमाते हैं (Google ads se kaise paise kamaye)

Google Adwords से आप चार मुख्य तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं जोकि निम्नलिखित हैं । इससे पहले मैं आपको एक बार फिर बता दू कि गूगल एड्स आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है बल्कि पैसे लेता हैं लेकिन इसके जरिये आप अपने बिज़नेस ग्रोव्व, प्रोडक्ट सेल आदि करके पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से समझ सकते हैं ।

#1. Google Ads से अपने बिजनेस को प्रोमोट करके पैसे कमाए।

अगर आप कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनेस करते है तो उस बिजनेस को आप Google Ads (Adwords) के जरिये प्रमोट करके पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपको अपने बिज़नेस से सम्बंधित केटेगरी में एड्स बनाकर गूगल एड्स के जरिये Ads Run करवानी होगी और Google Ads इसके बाद आपके केटेगरी से जुडी ओडियंस को आपके बिज़नेस का विज्ञापन दिखाएगा ।

गूगल एड्स की मदद से ही लोग आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा जानेगे और साथ आप अपने बिज़नेस पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं । आपका कोई भी छोटा-मोटा ऑफलाइन या ऑनलाइन बिज़नेस हो, उसे आप Google Ads के जरिये एड्स रन करके काफी ज्यादा ग्रो कर सकते हैं, जिसके कारण आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएगे । कुछ लोग तो इसे तरीके से लाखो से करोडो रूपये कमाते हैं ।

उदाहरण: आपको बता होगा की फ्लिप्कार्ट और अमेज़न कंपनी अपने वेबसाइट की एड्स को जगह-जगह दिखती हैं और इनमे से अधिकतर एड्स गूगल एड्स के जरिये हमे दिखाई जाती हैं । ये शॉपिंग कंपनी अपनी एड्स को Google Ads के जरिये अपने Ads run करवाकर अपने महीने की करोडो रूपये की कमाई अधिक कर लेते हैं ।

#2. Google Ads से अपनी सर्विसेज को सेल करके पैसे कमाए ।

अगर आप किसी तरह की सर्विस देते हैं और उसकी सेल बढ़ाना चाहते हैं तो फिर आप Google Ads के जरिये Ads Run करवाकर पैसे कमा सकते हैं । आपकी सर्विस जैसे वेबसाइट डिजाईन, ऐप डिजाईन, विडियो एडिटिंग, SEO  आदि कोई भी हो । आप उसे गूगल एड्स के जरिये एड्स चलवाकर अपने सर्विस की सेल को काफी तेज़ी से बढ़ा सकते हैं ।

गूगल एड्स के जरिये अपने सर्विस की एड्स रन करवाने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको बहुत ज्यादा कस्टमर कुछ ही समय में मिल जाते है और साथ ही आपको विदशो से भी आर्डर आने लगते हैं । जिससे की आप काफी ज्यादा पैसे रोज़ आसानी से कमा सकते हैं । आजकल अधिकतर लोग गूगल एड्स के जरिये एड्स चलाकर अपने सर्विस सेल करके काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं ।

#3. गूगल एड्स से अपने प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए ।

अगर आप कोई भी अपने प्रोडक्ट जैसे वाच, गेम, कोस्मटिक प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट आदि को सेल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग चाहते हैं तो फिर आपके लिए गूगल एड्स एक बहुत अच्छा विकल्प हैं क्यूंकि आप गूगल एडवर्ड से अपने प्रोडक्ट से जुडी एड्स रन करवाकर नए लोगो को अपने प्रोडक्ट से अवगत करा सकते हैं यानि एक तरह से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं ।

गूगल एड्स से एड्स चलाकर आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ऑनलाइन बहुत ज्यादा कस्टमर आने लग जायेगे और आपकी सेल कई ज्यादा गुना बढ़ जाएगी । इस तरह आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन गूगल एड्स के जरिये करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । गूगल एड्स से एड्स चलाकर आपको कभी भी कस्टमर की कमी नहीं होगी और रोज़ आपके कस्टमर में बढ़ोतरी ही होगी ।

#4. गूगल एड्स से अपने कोर्स को सेल करके पैसे कमाए ।

अगर आपके पास कोई स्किल है तो उस स्किल को आप सिखाने का एक कोर्स बनाकर Google Ads पर उसकी Ads Run करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । गूगल एड्स पर आप अपने कोर्स जैसे विडियो एड्टिंग कोर्स, फोटोशॉप एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि का एड्स चलाकर ज्यादा से जायदा लोगो तक अपने कोर्स को पंहुचा सकते है और काफी पैसे कमा सकते हैं ।

गूगल एड्स पर कोर्स की एड्स चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कोर्स से संबंधित एक अच्छी-सी विडियो या इमेज बनानी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कोर्स में रूचि दिखाए और फिर आप इस कोर्स की एड्स को Google Ads पर Run कर दे । जिसके बाद आपके कोर्स की सेल में काफी बढ़ोतरी होगी और आप गूगल एड्स के जरिये अपने कोर्स को बेचकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।

#5. गूगल एड्स के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए ।

आप Google Ads के जरिये Affiliate Marketing करके भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट के अपने एफिलिएट लिंक से  गूगल एड्स के जरिये Ads Run करवाकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।

एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी की एक पिक्चर या विडियो क्रिएट करनी हैं और फिर उसे आप अपने एफिलिएट लिंक के साथ जोड़कर गूगल एड्स पर Ads Run करवा दे । इसके बाद जो लोग इसमें रूचि रखते है वो आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके इसे खरीदते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलेगे क्यूंकि आप एफिलिएट लिंक से एक सेल पर 10000 रूपये तक का कमीशन कमा सकते हैं ।

FAQs: Google Ads se Paise Kaise Kamaye से जुड़े सवाल

गूगल एड्स से पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans. Google Ads से आप विज्ञापन चलाकर indirectly कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए देखे ।

Google Ads में एड्स चलाने के कितने पैसे लगते है?

Ans. गूगल एड्स पर एड्स चलाने के लिए पैसे Ads की category और आपके एड्स की संख्या पर निर्भर करता हैं यानि आप अपनी सर्विस, प्रोडक्ट आदि की एड्स को किस केटेगरी में कितने दिन तक चलाना चाहते है और इसी हिसाब से ही एड्स के पैसे लगते हैं ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष:  Google Adwords से पैसे कैसे कमाए

उम्मीद है अब आप Google ads kya hai और Google ads se paise kaise kamaye लेख को पढ़कर जान गए होगे कि हम किस से गूगल एड्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।

अगर अब भी आपके मन में गूगल एड्स से पैसे कमाने से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको ‘गूगल एड्स से पैसे कैसे कमाए’ लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment