Domain Name Kya Hai: दोस्तों आपने कभी न कभी domain का नाम जरुर सुना होगा और हम जब भी इन्टरनेट पर कुछ खोजते हैं तो उसकी जानकारी पाने में भी domain की मुख्य भूमिका होती हैं । इसलिए आज हम आपको इस लेख में domain name kya hai और इससे सम्बंधित जरुरी जानकारी देने जा रहे है ।
अगर आप ब्लॉगर बनाना चाहते है या फिर ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है तो आपको domain के बारे में काफी कुछ पता होगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी जानकारी होती हैं, जोकि सभी को शायद ही पता हो यानि अगर आप कोई वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं या फिर डोमेन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको इस लेख को जुरूर पढना चाहिए ।
क्यूंकि अगर आप कोई ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि एक अच्छा domain कौन-सा होगा क्यूंकि एक अच्छा domain हमारे वेबसाइट के ट्रैफिक के लिए काफी फायदेमंद होता हैं ।
चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि domain name kya hota hai. कौन-सा डोमेन नेम ले, डोमेन के प्रकार, domain कहाँ से ख़रीदे आदि । डोमेन से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ।
डोमेन नाम क्या होता है? (Domain Name Kya Hai)
डोमेन नाम (Domain Name) किसी वेबसाइट के एड्रेस में निहित होता हैं । ये इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट के पते के रूप में काम करता है यानि डोमेन नाम से आप अपनी या किसी दुसरे की वेबसाइट पर आसानी से जा सकते हैं । आसान भाषा में कहे तो इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम का इस्तेमाल किया जाता है ।
इन्टरनेट किसी भी वेबसाइट को IP Address से ही पहचानता है यानि ये केवल IP एड्रेस को ही समझता हैं । लेकिन IP Address हमारे लिए याद रख पाना आसान काम नहीं होता और इसी कारण वेबसाइट की पहचान को आसान करने के लिए domain बनाया गया है और हर डोमेन नाम यूनिक रखा गया हैं यानि दूसरे डोमेन नाम से अलग रखा गया है ।
आप जिस भी नाम से डोमेन नाम चाहते हैं, उसमे आपको अपने domain के लिए डोमेन एक्सटेंशन जैसे .com, .net .in .info आदि को सेलेक्ट करना होता हैं । इसके बाद ही कोई domain नाम बनता हैं । आसान शब्दों में कहे तो डोमन नाम खरीदने से मतलब वेबसाइट का नाम खरीदने से ही होता है ।
अब आपकी जानकारी के लिए बता कि वेबसाइट और domain में थोडा-सा फर्क होता है जैसे कि हमारी वेबसाइट tech se gyan हैं तो इसमें अगर वेबसाइट की बात करे तो हमारी website का नाम https://www.techsegyan.com हैं और इसमें domain नाम techsegyan.com है ।
चलिए अब जानते है कि डोमेन कितने प्रकार के होते हैं और domain को कहाँ से खरीद सकते हैं ।
डोमेन के प्रकार कितने होते हैं? (Type of Domain in Hindi)
डोमेन के प्रकार जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि डोमेन नाम दो शब्दों से बना होता है जैसे techsegyan.com, youtube.com, amazon.in आदि ।
इसमें हम डॉट से पहले शब्द या भाग को अपने मर्जी से चुन सकते हैं, लेकिन डॉट के बाद के शब्द फिक्स होते है और जिन्हें हम केवल अपने मर्जी से सेलेक्ट करके डोमन नाम चुन सकते हैं । डॉट के बाद के इस शब्द को डोमेन एक्सटेंशन बोला जाता है । इन्हें तीन प्रकार से बांटा गया हैं जोकि निम्नलिखित हैं ।
- TLD – Top Level Domains (शीर्ष स्तर के डोमेन)
- CCTLD – Country Code Top Level Domains (देश कोड शीर्ष स्तर के डोमेन)
- Subdomain (उप-डोमेन)
इनके बारे में विस्तार से जानकारी आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं ।
डोमेन के प्रकार को अच्छे से जाने (Types of Domain Name in Details)
सामान्य तरीके से देखे तो domain कई प्रकार के लगते हैं लेकिन हम में से कम ही लोग हैं जोकि की domain के प्रकार जानते हैं। ये मैंने आपको ऊपर बताये हैं लेकिन इसमें कौन-से domain आते हैं और वो सभी मुख्य डोमेन एक्सटेंशन आपको बताने जा रहा हूँ, जिन डोमेन एक्सटेंशन को चुनकर आप अपने लिए कोई domain ले सकते हैं ।
1. Top Level Domain (शीर्ष स्तरीय डोमेन)
शीर्ष स्तर डोमेन या Top level domain (TLD) वो domain होते हैं जोकि पुरे विश्व में इस्तेमाल किये जाते हैं और इनके जरिये अपने बिज़नेस या सूचनाओं को पूरे विश्व में आसानी से दिखा सकते हैं । इनका सम्बन्ध किसी एक देश से नहीं होता हैं और Top level domain (TLD) के कुछ मुख्य उदाहरण निम्नलिखित है।
.com: दुनिया में .com डोमेन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और आपने भी बहुत-सी .com वेबसाइट जरुरी देखी होगी और इनको मुख्य रूप से वाणिज्यिक क्षेत्रों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में सब लोग इन डॉट कॉम डोमेन का इस्तेमाल करने लगे । ये एक अंतराष्ट्रीय स्तर का बहुत अच्छा domain माना जाता है ।
.org: इस .org का मतलब Organization से होता है और इस domain का इस्तेमाल मुख्य तौर पर संस्थाओ, लाभकारी व्यवसायों और ऐसे ही अन्य कामो के लिए किया जाता है और ये भी काफी अच्छा अंतराष्ट्रीय स्तर का domain होता है ।
.net: डोमेन में .net वाला डोमेन को इस्तेमाल मुख्य तौर पर नेटवर्किंग से संबधित वेबसाइट में किया जाता हैं । अगर किसी को .com domain न मिल रहा हो तो दुसरे नंबर पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर लेने वाला domain यही मुख्य होता है। इस डोमेन का इस्तेमाल इंटरनेट सेवा कम्पनियो या टेक्नोलॉजी के ब्लॉग में अधिकतर किया जाता हैं ।
.gov: सरकारी एजेंसियों या संस्था के लिए .gov डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है और अन्य के लिए ये डोमेन प्रतिबन्धित है यानि सामान्य लोग इस domain का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं ।
.edu: शिक्षण संस्थानो के लिए .edu डोमेन को मुख्य रूप से बनाया गया हैं यानि इस domain को केवल शिक्षण संस्थानो में इस्तेमाल किया जाता हैं ।
biz: बिज़नेस वेबसाइट के लिए .biz डोमेन होता है और इसका इस्तेमाल बहुत ही कम देखने को मिलता है । इस domain को उन लोगो के द्वारा ही लिया जाता है, जिनको अपने बिज़नेस से सम्बंधित .com और अन्य मुख्य domain एक्सटेंशन नहीं मिल रहे हो ।
.info: किसी तरह की जानकारी देने के लिए .info डोमन का इस्तेमाल किया जाता है और इस domain को उस समय इस्तेमाल किया जाता है जब किसी को अन्य मुख्य domain एक्सटेंशन नहीं मिल पा रहे हैं ।
2. Country Code Top Level Domain (देश के कोड शीर्ष स्तरीय डोमेन)
जो domain किसी एक देश के लिए बने होते है, उन्हें Country Code Top Level Domain (CCTLD) कहते हैं, इन डोमेन में डॉट के बाद यानि एक्सटेंशन नाम सिर्फ दो शब्दों का होता हैं, इस प्रकार के कुछ मुख्य देशो के उदाहरण निम्न हैं ।
.in: भारत के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
.us: अमेरिका के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
.uk: इंग्लैंड के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
.au: ऑस्ट्रलिया के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
.rs: रूस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
.cn: चीन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन
3: Sub Domain (सब-डोमेन)
Sub-domain किसी domain से मिलकर बना होता हैं यानि सब-डोमेन बिना किसी domain के नहीं बनाया जा सकता हैं । आप एक domain के कई domain बिलकुल फ्री में बना सकते हैं और सब डोमेन को अधिकतर किसी अलग केटेगरी या भाषा के कंटेंट के लिए बनाया जाता हैं । इसमें domain साथ में ही होता हैं ।
जैसे कि मेरी इस साईट का domain नाम techsegyan.com है और अगर इसमें भाषा के कंटेंट के लिए मैं कोई sub domain इंग्लिश बनना चाहता हूँ तो मैं eng.techsegyan.com बना सकता हूँ और इसी तरह अन्य जानकारी के लिए info.techsegyan.com, blog.techsegyan.com बना सकता हैं । इन सभी domain को sub domain बोला जाता हैं |
आजकल सभी बड़ी वेबसाइट जैसे aajtak, mobile91, abpnews आदि ने अलग-अलग केटेगरी और भाषा के अनुसार अपना domain का सब डोमेन बना रखा है |
डोमेन नाम कैसे चुनें?
अपने बिज़नेस या ब्रांड को दूर-दूर तक पहुचाने के लिए हमे ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करना होता है और जिसके लिए वेबसाइट यानि एक domain बहुत अच्छा विकल्प है, लेकिन हम में से अधिकतर लोग अपने बिज़नेस या ब्लॉग के लिए एक domain लेना चाहते है, लेकिन शुरुआत में इसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं होती हैं कि हम कौन-सा domain ले ।
इसके लिए हम आपको बता देते है कि आपको कोई एक ऐसा domain चुनना होगा जोकि आपके बिज़नेस या niche से सम्बंधित हो क्यूंकि ऑनलाइन वेबसाइट को जल्दी सफल बनाने में सही domain नाम का होना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं । एक अच्छा domain नाम लेने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए ।
- आप एक आसान और यूनिक डोमेन नाम ही ले ।
- आप हमेशा TLD डोमेन ही खरीदने की कोशिश करे ।
- आप अपने niche से सम्बंधित ही domain नाम ले यानि आप domain नाम में अपनी वेबसाइट के कीवर्ड का इस्तेमाल करे क्यूंकि ये आपके वेबसाइट लिए काफी अच्छा होगा ।
डोमेन नाम कहाँ से खरीदें (Domain किस तरह ख़रीदे)
इन्टरनेट पर बहुत से domain रजिस्टर कंपनी उपलब्ध हैं जोकि domain नाम सेल करती हैं लेकिन हमे डोमेन नाम एक अच्छी और काफी पुरानी कंपनी से लेना चाहिए ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । इसलिए हमने नीचे कुछ महवपूर्ण domain रजिस्टर कंपनी बताई है, जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते हैं ।
- Godaddy
- Namecheap
- Bigrock
- Hostinger
- Hostgator
आप इन कंपनी से आसानी से domain खरीद सकते हैं और इन वेबसाइट से domain खरीदते समय उनके कस्टमर सपोर्ट से बात करके कई सस्ते में domain ले सकते हैं और मैं अधिकतर GoDaddy या Namecheap कंपनी से ही domain लेता हूँ ।
डोमेन कैसे काम करता है?
आप ये तो जान गए कि Domain Name Kya Hota Hai लेकिन अब बात आती हैं कि आखिर domain काम कैसे करता हैं । domain को एक वेबसाइट के रूप में चालू रखने के लिए एक सर्वर की जरुरत होती है जोकि एक होस्टिंग कंपनी देती है । जब हम होस्टिंग खरीद लेते हैं तो वो होस्टिंग हमे सर्वर में जगह (space) देती है और हमे होस्टिंग के साथ अपने डोमेन को कनेक्ट करना होता है ।
इसके बाद होस्टिंग के सर्वर के स्पेस में ही हमारी वेबसाइट का सारा डाटा सेव होता है और फिर कोई भी अगर हमारे वेबसाइट का नाम सर्च करता है तो वो उस होस्टिंग कंपनी के सर्वर के जरिये लोगो को दिखाई देता हैं । इस समय भारत में बहुत-सी होस्टिंग कंपनी है । लेकिन कुछ ही होस्टिंग है जोकि बेस्ट मानी जाती है उनमे से कुछ होस्टिंग निम्नलिखित हैं ।
- Bluehost
- Hostinger
- Hostgator
- Digitalocean
- Cloudways
- Siteground इत्यादि
इन सभी होस्टिंग में आपको काफी अच्छा अपटाइम और कस्टमर सपोर्ट मिल जाता हैं और यहाँ पर आप अपने वेबसाइट में आने वाली समस्या का समाधान भी पा सकते है ।
FAQ: Domain Name Kya Hai
Q.1 डोमेन का अर्थ क्या होता है?
Ans. डोमेन नाम अर्थ या मतलब किसी वेबसाइट के नाम से होता है जैसे कि https://www.techsegyan.com एक वेबसाइट है तो इसका डोमन techsegyan.com होगा ।
Q.2 डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?
Ans. इन्टरनेट पर अपने बिज़नेस या ब्लॉग को ऑनलाइन लाने के लिए एक वेबसाइट बनानी होती है और इस वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए एक डोमेन नाम की आवश्यकता होती है ।
Q.3 डोमेन क्या कार्य करता है?
Ans. डोमेन नाम एक होस्टिंग या सर्वर से कनेक्ट होने के बाद काम करता है क्यूंकि किसी domain या वेबसाइट को सर्च करने पर जो वेबसाइट का डाटा दिखाई देता है वो होस्टिंग के सर्वर पर ही सेव होता हैं ।
Q.4 डोमेन नाम कितने प्रकार का होता है?
Ans. डोमेन नाम के तीन मुख्य प्रकार TLD, CCTLD और Subdomain है ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष : डोमेन नाम क्या होता हैं ?
मुझे उम्मीद है अब आप Domain Name Kya Hai और इसके कितने प्रकार हैं, लेख को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे कि डोमेन का मतलब क्या होता हैं, इसके अलावा डोमेन कैसे काम करता है और डोमेन से सम्बंधित अन्य जरुरी बाते भी जान गए होगे ।
अगर आपके मन में डोमेन क्या होता है, इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं । अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे ।