Angel One App kya hai: आजकल लोग अपने काम के साथ-साथ आय का दूसरा स्रोत भी खोजते रहते है और इस दौर में शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने को एक बहुत अच्छा आप्शन माना जाता है । शेयर मार्किट में पैसे लगाने और ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी ब्रोकर सर्विस प्रोवाइडर के पास डीमैट अकाउंट खुलवाने की जरुरत होती हैं ।
शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट आप कई प्लेटफार्म के जरिर्ये खोल सकते हैं जैसे zerodha, upstox, angel one, groww, 5paisa आदि । इनमे से हम अधिकतर प्लेटफार्म के बारे में आपको बता चुके है और आज हम आपको एंजेल वन के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे है कि एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप क्या होता है, इसमें ट्रेडिंग कैसे करे और एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए।
अगर आप भी शेयर मार्किट में निवेश (invest) करना पसंद करते हैं तो आप एंजेल वन ऐप के जरिये भी अपने पैसे invest कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको एंजेल वन ऐप की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी न हो ।
चलिए अब Angel one kya hai और angel one me demat account kaise khole आदि की जानकारी को विस्तार और अच्छे से समझते हैं ।
एंजेल वन ऐप क्या है (Angel One Broking App Kya Hai)
Angel one broking एक स्टॉक मार्किट या ट्रेडिंग एप्लीकेशन हैं, एंजेल वन एक भारतीय ब्रोकिंग कंपनी हैं । इसका जन्म 8 Aug 1996 साल में हुआ था और इसको पहले Angel broking नाम से जाना जाता था लेकिन 2021 के बाद में इसका नाम Angel one दे दिया गया । इस Angel One की ऐप को Angel Broking Limited कंपनी के द्वारा ही चलाया जाता है ।
Angel One एक स्टॉक्स ब्रोकिंग, म्युचुअल फंड, डिपाजिटरी सर्विस, कमोडिटी सर्विस, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, आईपीओ, पोर्टफोलियो आदि सर्विस देती हैं। Angel one की ऐप BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में रजिस्टर ब्रोकिंग संस्था है ।
एंजेल वन ऐप से स्टॉक में ब्रोकिंग करना काफी सुरक्षित और आसान होता हैं। एंजेल वन ऐप में आप अपने ख़रीदे शेयर का चार्ट या पोर्टफोलियो देखकर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं यानि इसमें आप कंपनी के शेयर के उतार-चढ़ाव पर आसानी से नज़र रख सकते हैं । एंजेल वन ऐप आपको प्ले-स्टोर और ऐप-स्टोर दोनों पर मिल जाएगी।
Angel One App Overview in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Angel One |
कैटेगरी | Stocks, Demat & IPO |
अकाउंट ओपनिंग चार्ज | कुछ चार्ज नहीं |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़ से अधिक |
प्ले-स्टोर रेटिंग | 3.7 Star/5 Star |
रेफेरल कमाई | 500 रुपये |
Angel One App (Free Demat A/c) | Download Now |
Angel One App को डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप भी एंजेल ऐप के जरिये शेयर मार्किट में पैसे लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसे प्ले-स्टोर या फिर नीचे दिए बटन पर क्लिक करके एंजेल वन ऐप को डाउनलोड कर लेना हैं।
इसके अलावा आप एंजेल वन को अपने मोबाइल के प्ले-स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और फिर ये ऐप कुछ ही देर में आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगी । इसके बाद एंजेल वन के इस्तेमाल के लिए आपको इसमें अपना डीमैट अकाउंट बनाना होगा ।
Angel One पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-से हैं ?
Angel One App में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ।
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- सफ़ेद कागज पर हस्ताक्षर
- ईमेल एड्रेस
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
Angel One App पर अपना Demat Account कैसे बनांयें?
जब आप ऊपर बताये सभी मापदंड को पूरा कर पाते हैं, इसके बाद ही आप डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और एंजेल वन ऐप के जरिये शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए आपको demat account खुलवा जरुरी हैं ।
एंजेल वन में अकाउंट खोलने से पहले आपको बात दे कि इसमें आपको प्रति ट्रैड पर 20 रुपये देने होते हैं और और डिलीवरी ब्रोकेज पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना हैं और आप इसमें अपना डीमैट अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे ।
Step-1: सबसे पहले एंजेल वन ऐप को ओपन करे और फिर Get Stated पर क्लिक करे ।
Step-2: अब आपके सामने दो आप्शन login और signup आयेगे । अगर किसी के पास एंजेल वन में अकाउंट हैं तो वो login पर क्लिक करेगा लेकिन अपना एंजेल में अकाउंट बनाने के लिए आपको signup के आप्शन क्लिक कर देना हैं ।
Step-3: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और अगर रेफ़र कोड हैं तो वो भी डाले और फिर इस मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा । जिसे आप डालकर next कर दे ।
नोट: यहाँ पर अगर आपसे कुछ Permission मागी जाएगी तो उसे आप Allow कर दे और अगर आप Angel One App रेफर कोड डालते है तो इसका फायदा आपको अपने एंजेल वन अकाउंट खोलने के बाद ट्रेडिंग के समय कुछ पैसे के रूप में मिल जायेगा ।
Step-4: अब आपके सामने add email address for kyc verification का पेज आयेगा और यहाँ पर आपको अपनी email id ऐड करनी हैं, इसके लिए आप continue with google के आप्शन पर क्लिक करके अपने जीमेल एड्रेस को सेलेक्ट कर ले ।
Step-5: इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड ऐड करने का पेज आयेगा और यहाँ पर आप अपना पैन कार्ड का फोटो क्लिक करके ऐड कर ले ।
Step-6: इसके बाद लिंक बैंक अकाउंट ऐड करने का पेज आयेगा और यहाँ पर आप अपने बैंक को सर्च करके लिंक बैंक अकाउंट कर ले ।
Step-7: इसके बाद kyc verification via aadhar का पेज आएगा और यहाँ पर अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हैं तो yes के बटन पर क्लिक करे और फिर अपना आधार नंबर डालकर आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आये otp को डाले और फिर continue पर क्लिक करे ।
Step-8: अब आपको अपना आधार वेरिफिकेशन digilocker के आये पेज के जरिये allow के बटन पर क्लिक करके शेयर कर देना है और फिर continue with kyc पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-9: इसके बाद आपको अपनी selfie और signature को अपलोड कर देना हैं और फिर submit के बटन पर क्लिक करे ।
Step-10: इसके बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, आईटीआर आदि को ऐड करने का पेज आएगा और इसे आप बाद भी ऐड कर सकते हैं क्यूंकि इसके बिना भी आप स्टॉक में ट्रेडिंग कर सकते हैं । इसलिए यहाँ पर आप do it later पर क्लिक करे ।
Step-11: इसके बाद आपको अपने रोज़गार सम्बंधित और व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जोकि निम्नलिखित हैं:-
- अपने रोज़गार के आप्शन को सेलेक्ट करे
- अपनी वार्षिक आय बतानी हैं
- लिंग (स्त्री/पुरुष)
- अपनी वैवाहिक स्थिति
इत्यादि जानकारी देने के बाद आप Proceed के बटन पर क्लिक करे ।
Step-12: इसके बाद आपको एक फिर अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है और फिर Send OTP पर क्लिक करे । अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और फिर उसे भरकर verify OTP के बटन पर क्लिक कर दे ।
इतना करने के बाद आपकी एंजेल वन में डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और एंजेल वन ब्रोकिंग कंपनी आपके डीमैट अकाउंट अप्लाई फॉर्म को रिव्यु करेगा और फिर एप्रूव्ड होने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर बता दिया जायेगा, जिसमे की आपके एंजेल वन अकाउंट का username और पासवर्ड भी होगा ।
ये पढ़े:
एंजेल वन से पैसे कैसे कमा सकते हैं (Angel One App Se Paise Kaise Kamaye)
Angel One App के जरिये से हम कई तरीको से पैसे कमा सकते है, और इससे पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानने वाला तरीका इन्वेस्टमेंट का हैं लेकिन आजकल एंजेल वन का रेफ़र एंड अर्न प्रोग्राम भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका हैं, चलिए अब एंजेल वन से पैसे कमाने वाले तरीको को विस्तार से जानते है।
#1 Stock में Invest करके Angel One App से पैसे कमाए ।
Angel one app के जरिये आप शेयर बाज़ार में Invest करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, शेयर बाज़ार (stock) में निवेश (invest )करके पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कुछ पैसे लगाने होगे और अगर आपके एंजेल वन अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो इसमें पैसे ऐड कर ले और पैसे ऐड करने का तरीका आप आगे पढ़ सकते हैं। इसके बाद आप स्टॉक मार्किट में स्टॉक खरीदकर या ट्रेडिंग करके लाभ के रूप में काफी पैसे कमा सकते हैं ।
शेयर बाज़ार में आपको पैसे निवेश करने से पहले याद रखना हैं कि इसमें आप निवेश करके कई गुना पैसे तो बढ़ा ही सकते है, लेकिन अगर आपके लिए कंपनी के स्टॉक प्राइस में गिरावट होती हैं तो आपको घाटा भी हो सकता है । इसलिए आपको शेयर बाज़ार में पैसे इसके जोखिम यानि फायदे और नुकसान को नजर में रखकर लगाने हैं ।
यदि आप Stock Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एंजेल वन एक काफी अच्छा विकल्प हैं, इसमें आप अपने ख़रीदे शेयर के उतार-चढ़ाव का चार्ट अपने एंजेल वन ऐप में ही देख सकते हैं । एंजेल वन ऐप में आप अपने फायदे के हिसाब से एक ही क्लिक में किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं, इस तरह आप स्टॉक में निवेश (invest) करके काफी पैसे कमा सकते हैं ।
#2 Mutual Fund में invest करके Angel One App से पैसे कमाए।
एंजेल वन ऐप के द्वारा आप mutual fund में भी निवेश करके पैसे कमा सकते हैं और म्यूच्यूअल फण्ड पैसे निवेश करने का एक बहुत अच्छा आप्शन भी हैं क्यूंकि इसमें स्टॉक मार्किट की तुलना में जोखिम थोडा कम होता हैं । mutual fund में investment करके आप काफी अच्छे return पा सकते है ।
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें अपने पैसे को लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा तभी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एंजेल वन ऐप के जरिये काफी लोग म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करते हैं लेकिन अपना कुछ भी पैसा निवेश करने से पहले आपको इसके जोखिम को ध्यान में रखना यानि आपको सोच विचार करके ही पैसा लगाना हैं ताकि आपको भविष्य में कोई नुकसान न हो ।
नोट: आप एक बात का ध्यान रखे शेयर मार्किट जोखिमो के आधीन आता है, इसमें निवेश करने से पहले आप अच्छे से विचार कर ले और उतना ही पैसा लगाये जो आपको सही लगे यानि जिसका जोखिम आप सह सके ।
#3 Refer & Earn के जरिये Angel One App से पैसे कमाए।
एंजेल वन ऐप के Refer & Earn प्रोग्राम के जरिये आप इसमें बिना पैसा Investment किये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । एंजेल वन के रेफ़र एंड अर्न के तरीके से बहुत से लोग जैसे यूट्यूबर, ब्लॉगर आदि महीने के लगभग 35000 रूपये तक कमा लेते हैं ।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको angel one के Refer & Earn Program को ज्वाइन करना होता है, जिसके बाद आपको एंजेल वन ऐप को अपने दोस्तों या फॉलोवेर्स के साथ शेयर करना हैं और फिर प्रत्येक सफलतापूर्वक Refer पर 500 रूपये कमा सकते है ।
इसके अलावा जो व्यक्ति रेफ़र एंजेल वन लिंक पर क्लिक करके रेफ़र कोड डालकर से अकाउंट बनाता हैं, उसे 1500 रूपये तक का बोनस मिल जाता हैं । एंजेल वन एक पैसे कमाने का एक बेहतरीन ऐप हैं ।
Angel One में पैसे कैसे Add करें ?
Angel One App में पैसे Add करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे:-
- इसके लिए अबसे पहले आप एंजेल वन ऐप के फण्ड आप्शन पर क्लिक करे ।
- अब आपको पैसे डालने के लिए Add Funds के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।
- इसके बाद आपको जितने भी पैसे डालने हैं, वो पैसे भरे ।
- इसके बाद अपने net banking या upi app (फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि) को चुने और फिर आप आसानी से अपने अकाउंट से एंजेल वन में पैसे ऐड कर सकते हैं ।
FAQs: Angel One App Kya Hai पर पूछे जाने वाले सवाल
एंजेल वन का मालिक कौन है?
एंजेल वन के मालिक दिनेश थक्कर हैं और ये एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी हैं और इसको Angel Broking Limited कंपनी के द्वारा चलाया जाता हैं ।
Angel One App सुरक्षित है?
हाँ, Angel One एक सुरक्षित ऐप है और ये BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में रजिस्टर संस्था है ।
Angel Broking और Angel One में क्या अंतर हैं?
Angel Broking और Angel One दोनों एक ही कंपनी हैं यानि इसे शुरू में Angel Broking ही कहा जाता था लेकिन साल 2021 बाद इसका नाम बदलकर Angle One कर दिया गया हैं ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष: Angel one क्या होता हैं ?
मुझे उम्मीद है, अब angel one app kya hai और angel one app se paise kaise kamaye लेख को पढ़कर आप जान गए होगे कि एंजेल वन और एंजेल ब्रोकिंग में क्या फर्क हैं और साथ ही इसमें अपना डीमैट अकाउंट कैसे बनाते हैं । इसके अलावा एंजेल वन से किस तरह पैसे कमाए जाते है, ये सारी जानकारी आपको अच्छे से मिल गयी होगी ।
अगर आप शेयर बाज़ार में रूचि रखते है तो आपको एक बार एंजेल वन को जरुर इस्तेमाल करके देखना चाहिए क्यूंकि ये काफी अच्छा और सुरक्षित ऐप है । अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।