आप Google पर अपना Photo कैसे डालें (बिलकुल फ्री में आसान तरीके से)

Google par apna photo kaise dale: अगर हमे कभी भी इन्टरनेट पर कुछ खोजना होता है तो हम लोग गूगल पर ही सर्च करते हैं क्यूंकि गूगल भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा सर्च इंजन है । यदि आप चाहते है कि आपकी फोटो भी गूगल पर सर्च करने पर दिखाई दे तो आज हम आपको बताएगे कि google par apni photo kaise dale या फिर फोटो कैसे अपलोड करे ।

गूगल पर फोटो डालने का कोई भी डायरेक्ट आप्शन नहीं है, जिससे हम कुछ ही मिनट में अपना फोटो गूगल पर डाले दे लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके है । जिसके बाद आप अपने फोटो को गूगल के सर्च इंजन में दिखा सकते हैं जोकि गूगल पर सर्च करने पर लोग आसानी से देख सकते हैं ।

google par apna photo kaise dale

गूगल पर अपना फोटो डालने के लिए हमे कुछ ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा जोकि आपके फोटो को गूगल में दिखाने में मदद करने वाले हैं । इसके लिए आप google par apna photo kaise dale इस लेख को ध्यान से अंत पढ़े ।

Advertisements

आप गूगल पर अपनी फोटो डाल सकते हैं? (Google par apna photo kaise dale)

जैसा कि मैंने बताया है कि Google में आप अपना Photo सीधे अपलोड नहीं कर सकते है, क्यूंकि इसके लिए गूगल में कोई विशेष आप्शन नहीं हैं । लेकिन फिर भी आप निम्नलिखित तीन तरीको में से किसी का भी इस्तेमाल करके अपने फोटो को गूगल के सर्च में ला सकते हैं और ये तीनो तरीके काफी आसान हैं ।

चलिए अब जान लेते हैं कि आप गूगल में अपना फोटो डालने या सर्च में लाने के लिए क्या करे लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दू कि आपको गूगल सर्च में अपने फोटो डालने के लिए अन्य प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना है जोकि नीचे दिए गए ।

Social Media के जरिये फोटो डाले? (google par apni photo kaise dale)

गूगल पर अपना फोटो डालने के लिए आपको सोशल मीडिया  प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का इस्तेमाल करना होगा और आजकल सभी इन्टरनेट यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही हैं । लेकिन हमसे से कुछ ही लोगो को पता होता हैं कि हम अपने सोशल मीडिया के फोटो को गूगल पर ला सकते हैं ।

सोशल मीडिया के जरिये गूगल में अपने फोटो लाने के लिए आपको कुछ सेटिंग और स्टेप को फॉलो करना होता हैं जिसके बाद कुछ समय में आपकी फोटो सर्च में आने लगती हैं ।

  1. आपको सबसे पहले अपना अकाउंट Facebook, Twitter, Pinterest, Linkedin, Quora इनमे से अधिकतर प्लेटफार्म पर बनाना है ।
  2. इसके बाद आपको अपना फोटो का नाम रीनेम करके डालना हैं ।
  3. अब आपको अपना ये फोटो इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर देना है ।

लेकिन इसमें सबसे जरुरी बात ध्यान रखनी है कि आपको अपना अकाउंट पब्लिक रखना हैं क्यूंकि प्राइवेट अकाउंट होगा तो आपकी फोटो गूगल में नहीं आएगी । इतना करने के कुछ दिनों के बाद में आपकी फोटो गूगल के सर्च में आने लगेगी ।

ये भी पढ़े:

Youtube Channel के जरिये अपना फोटो डाले (google par photo kaise dale)

अगर आप अपने फोटो को सबसे जल्दी तरीके से गूगल इमेज में लाना चाहते है यानि गूगल के सर्च में देखना चाहते है तो इसका सबसे आसान और बेस्ट तरीका है । यूट्यूब चैनल बनाकर इसमें रेगुलर विडियो अपलोड करना और साथ ही विडियो पर अपने फोटो वाला थंबनेल जरुरी लगाना हैं ।

अगर आप अपने फोटो को गूगल में डालना चाहते है तो आपको अपने विडियो को रेगुलर अपलोड करना होगा और इन विडियो में अपना फोटो, नाम या टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को डाले । इसके बाद बहुत ही जल्दी आपकी फोटो गूगल में दिखाई देनी शुरू हो जाएगी । इस तरह आप यूट्यूब चैनल बनाकर अपना फोटो गूगल में डाल सकते हैं ।

Blog या Website बनाकर अपना फोटो डाले (google pe apna photo kaise dale)

गूगल में अपनी फोटो डालने का एक बेहतरीन तरीका है कि आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाये और इसे रैंक कराए लेकिन किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए आपको थोड़ी-सी जानकारी जरुर होनी चाहिए अन्यथा आपको ब्लॉग वाले इस तरीके से अपने फोटो को गूगल पर रैंक करने बहुत ज्यादा समय लग सकता है ।

अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो blogger.com पर जाकर बना सकते हैं और इसकी पूरी प्रोसेस के लिए आप हमारे लेख “ब्लॉग कैसे बनाये” को पढ़ सकते हैं । इसके बाद जैसे ही आप ब्लॉग बना लेते हैं तो उसके बाद गूगल में अपने फोटो को लाने के लिए इस ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करनी होगी । जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे ।

  1. सबसे पहले blogger.com पर लॉग-इन होने के बाद दाहिने तरफ new post के बटन पर क्लिक करे ।
  2. इसके बाद आपके सामने एक ब्लैक पेज खुलेगा और यहाँ पर आपको title में अपना नाम देना है ।
  3. इसके बाद इस पेज में आपको 300 शब्दों की कुछ टाइटल से सम्बंधित कहानी या जानकारी लिख देनी है और insert image पर क्लिक करके अपने फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर दे ।
  4. इमेज अपलोड होने पर इमेज के नीचे सेटिंग के निशान पर क्लिक करके इमेज में alt text में अपना टाइटल डाल दे ।
  5. फिर आपको permalink और search description में अपने इमेज के नाम को डाल देना है और फिर पब्लिश के बटन पर क्लिक कर दे ।

इस तरह आप अपने फोटो को ब्लॉगर पर पब्लिश करते है तो आपकी फोटो कुछ ही दिनों के अन्दर गूगल पर आ जाएगी और जिसे गूगल में सर्च करके आसानी से देखा जा सकता हैं ।

FAQs: Google par photo kaise dale

गूगल पर अपनी फोटो कैसे सेव करें?

अगर आपका गूगल पर अपनी फोटो कैसे सेव करने से मतलब गूगल सर्च में अपनी फोटो लाने से हैं तो ये आप बड़ी आसानी से कुछ प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के जरिये कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ।

गूगल सर्च में फोटो कैसे लाएं?

गूगल सर्च में अपनी फोटो लाने ले लिए आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल करना है जिसके बाद आप अपने फोटो को गूगल सर्च में ला सकते हैं, अपनी फोटो को गूगल सर्च में लाने की पूरी प्रोसेस के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष: गूगल में अपना फोटो कैसे डालते हैं

उम्मीद है अब आप Google Par Apna Photo Kaise Dale लेख को पढ़कर जान गए होगे कि हम किन तरीको से अपने फोटो को गूगल पर डाल सकते हैं । गूगल पर फोटो डालने के इन सभी तरीको से सबसे बेस्ट तरीका सोशल मीडिया का होता हैं क्यूंकि इसमें आपको कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं ।

अगर आपके मन में गूगल में फोटो कैसे डाले लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं । यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment