भारत में 7 अच्छी और सस्ती वेब-होस्टिंग कंपनी | Best Hosting Provider in India

Best Hosting Provider in India: जब हम एक नये ब्लॉगर होते हैं या फिर अपने लिए एक नयी वेबसाइट बनाना चाहता है तो हम सबके मन में एक ही सवाल आता है कि एक अच्छी और सस्ती वेब-होस्टिंग कौन-सी हैं । अगर आप भी यहं सोच रहे है तो इस लेख में हमने कुछ बेस्ट वेब-होस्टिंग के बारे में बताया हैं ।

आज के इस लेख में हमने वो वेब-होस्टिंग बताई है जोकि काफी ज्यादा भरोसेमंद और अधितकर लोगो द्वारा अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं । इस लेख में हम आपकी वेबसाइट के लिए 7 अच्छी और सस्ती वेब वेबसाइट होस्टिंग कंपनी के बारे में बताने जा रहे है ।

best-hosting-provider-in-india-sabse-achchi-website-hosting-kon-si-hai

आज के समय में किसी भी वेबसाइट को ग्रोव्व करने के लिए उसकी स्पीड काफी मायने रखती हैं और वेबसाइट स्पीड में होस्टिंग की सबसे बड़ी भूमिका होती है । इसलिए इस लेख में हमने वही होस्टिंग बताई हैं जोकि आपके ब्लॉग को ग्रोव्व करने में अच्छी स्पीड प्रदान करेगी क्यूंकि ख़राब लोडिंग स्पीड वाली होस्टिंग आपके ब्लॉग को गूगल की नज़र बेकार दिखा देती हैं ।

Advertisements

अगर आप अपना कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस शुरु कर रहे हैं और वेबसाइट बना रहे हैं तो आप कुछ बढ़िया कंपनियों की वेब होस्टिंग सेवा (web hosting services) लेकर फायदे में रह सकते हैं । तो चलिए अब सस्ती और सबसे अच्छी वेबसाइट होस्टिंग कौन सी हैं या best hosting provider in india के बारे में जानते हैं ।

Table of Contents

भारत में सबसे अच्छी वेबसाइट होस्टिंग (Best Hosting Provider in India)

हम आपकी होस्टिंग को चुनने में सहायता करने के लिए निम्नलिखित बेस्ट होस्टिंग बता रहे हैं ताकि आप होस्टिंग की परफॉरमेंस और पैसे को ध्यान में रखकर आप अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छी होस्टिंग का चयन कर सके । आप नीचे भारत में इस्तेमाल किये जानने वाली 7 बेस्ट होस्टिंग देख सकते हैं ।

#1 Hostinger: Cheapest & Best Website Hosting In India

Hostinger भारत की टॉप होस्टिंग कंपनियों में से एक है और भारत में नए ब्लॉगर की पहली पसंद भी हैं क्यूंकि अधिकतर ब्लॉगर शुरुआत में इसी होस्टिंग को इस्तेमाल करते हैं । इसका मुख्य कारण है, ये होस्टिंग सस्ते होने के साथ अच्छी सर्विस भी देती हैं और ये काफी पुरानी होस्टिंग भी हैं । अगर हम होस्टिनजर के इस्तेमाल की बात करे तो 35 मिलियन से भी अधिक सक्रिय यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं ।

Hostinger आपकी वेबसाइट को विश्वसनीय बनाने और अच्छी स्पीड रखने में काफी मदद करती हैं । Hostinger कंपनी कई तरह की होस्टिंग सेवा जैसे shared hosting, vps hosting, cloud hosting आदि प्रदान करती हैं । अगर आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं तो होस्टिनजर एक बहुत अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता हैं ।

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए बजट होस्टिंग लेने की सोच रहे है तो होस्टिनजर की website hosting services को देख सकते हैं, क्यूंकि ये भारत में अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग में से एक है । इसमें सबसे सस्ता होस्टिंग प्लान ₹ 79/माह में मिल जाता हैं।

hostinger web hosting

अगर इस होस्टिंग के अपटाइम की बात करे तो ये अपने कीमत के हिसाब से काफी अच्छा अपटाइम अपने गाहको को देती हैं और कोशिश करती है, इनके गाहको की वेबसाइट डाउन न हो और होस्टिनजर का औसतन अपटाइम 99.9 % दर्ज हैं ।

अगर आप एक बेहतरीन और भरोसेमंद होस्टिंग खोज रहे हैं तो आप Hostinger को देख सकते हैं, क्यूंकि ये काफी सस्ती होस्टिंग कंपनी में आती हैं और इसके होस्टिंग प्लान को आप काफी कम दामो में लेकर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं ।

Hostinger के मुख्य Basic और Grow प्लान के फीचर निम्नलिखित हैं:-

एक साल के लिए Basic प्लान ₹69/monthएक साल के लिए ₹149/month
1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.100 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
50 GB SSD स्टोरेज100 GB SSD स्टोरेज
वीकली बैकअपवीकली बैकअप
फ्री SSL सर्टिफिकेटफ्री SSL सर्टिफिकेट
अनलिमिटेड बैंडविड्थअनलिमिटेड बैंडविड्थ
1 Email अकाउंटफ्री Email अकाउंट
30 Day Money Back Policyफ्री domain
30 Day Money Back Policy

#2 Bluehost : Best Website Hosting & Support Services

भारत में सबसे बेस्ट वेब-होस्टिंग में से एक Bluehost hosting कम्पनी है, इसका इस्तेमाल आसान है यानि कोई भी beginner आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं, Bluehost होस्टिंग की सबसे बड़ी बात हैं कि WordPress खुद Bluehost को recommended करता है यानि ब्लू-होस्ट को इस्तेमाल करने को कहता है और bluehost के एक साल के प्लान में एक Domain Name फ्री में मिल जाता है ।

Bluehost भी अपने सर्विसेज के हिसाब से एक बजट होस्टिंग में आ जाती हैं । इसमें तीन मुख्य प्लान मिलते हैं, Bluehost के बेसिक प्लान की कीमत ₹179/महीना है, प्लस प्लान की कीमत ₹279.00/महीना और Bluehost का चॉइस-प्लस प्लान ₹279.00/महीना में मिल जाता हैं, इसके अलावा bluehost में अन्य प्लान भी देखने को मिल जाते हैं । Bluehost में आपको live chat और phone call support दोनों मिल जाते है जोकि Bluehost को ज्यादा बेहतरीन बनाता हैं ।

bluehost web hosting

अगर आप एक अच्छी होस्टिंग लेने की सोच रहे हैं तो आप Bluehost को देख सकते हैं । वही Bluehost की कीमत की बात करे तो ये आपको थोड़ी महँगी लग सकती है, लेकिन इसकी सर्विसेस और फीचर काफी ज्यादा अच्छे हैं । uptime की बात करे तो Bluehost काफी अच्छी होस्टिंग है, क्योंकि Bluehost 99.99% अपटाइम रहने का दावा करती है। bluehost  hosting एक beginner के लिए अपने फीचर के हिसाब से एक बेहतरीन वेब-होस्टिंग हैं ।

Bluehost के सबसे मुख्य Basic प्लान के फीचर निम्नलिखित हैं:-

बेसिक शेयर्ड होस्टिंग एक साल के लिए ₹169/mचॉइस प्लस शेयर्ड होस्टिंग एक साल के लिए ₹279/m
1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
50 GB SSD स्टोरेजUnmetered SSD स्टोरेज
Unmetered बैंडविड्थUnmetered बैंडविड्थ
फ्री SSL सर्टिफिकेटफ्री SSL सर्टिफिकेट
फ्री डोमेन एक साल के लिएफ्री डोमेन एक साल के लिए
स्पीड बूस्ट cdnस्पीड बूस्ट cdn
कॉल सपोर्टकॉल सपोर्ट

Bluehost पर तरह-तरह के ऑफर चलते रहते हैं, जिससे की आप इन प्लान को और सस्ते में ले सकते हैं और अगर आप किसी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग लेते हैं तो आपको bluehost होस्टिंग और ज्यादा सस्ते पड़ जाएगी । अगर एक beginner के लिए अच्छी होस्टिंग की बात कहे तो Bluehost best है, इसको लेने के बाद आपको बिलकुल परेशानी नहीं होने वाली हैं ।

ये भी पढ़े:

  1. मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ?
  2. फ्री में ऐप कैसे बनाये ?

#3 Site Country:  Cheapest & Best Cloud hosting Services in India

अगर हम भारत में इस्तेमाल की जाने वाली बेस्ट होस्टिंग की बात कर रहे है तो एक भारतीय वेब-होस्टिंग की बात जरुर करनी चाहिए । जिसके लिए site country बेस्ट उदाहरण हैं । site country एक ऐसी वेब-होस्टिंग है जोकि आपको काफी बजट कीमत पर मिल जाती हैं और इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो मैंने भी खुद इसकी प्रीमियम क्लाउड होस्टिंग इस्तेमाल किया हैं । साईट कंट्री होस्टिंग स्पीड और सपोर्ट दोनों ही फील्ड में काफी बेहतरीन हैं ।

site country hosting

site country होस्टिंग काफी ज्यादा किफायती दामों पर यूजर को होस्टिंग की सेवा प्रदान करती है और इसमें सबसे सस्ता प्लान ₹49/m का हैं । इसमें अपटाइम की बात करे तो 99.9% का दावा किया जाता हैं। इस होस्टिंग में आपको public cloud, premium clould, vps cloud, reseller cloud आदि सर्विस सस्ते दामो में मिल जाती हैं ।

Site Country का Seed और प्रीमियम क्लाउड का Pro प्लान निम्नलिखित हैं:-

Seed प्लान में एक साल के लिए ₹49/monthप्रीमियम क्लाउड के Pro प्लान में एक साल के लिए
1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैंअनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
5 GB SSD स्टोरेज9x Faster 75GB NVMe स्टोरेज
Free SSL और CDNफ्री SSL , फ्री डोमेन और CDN
1 Email Accountअनलिमिटेड Email Account
Free MigrationFree Migration
4GB RAM और 3 CPU Core
2 Million Inodes
Unlimited Databases & Emails
Daily Backups Kept for 14 Days

अगर आप एक भारतीय वेब होस्टिंग कम्पनी से होस्टिंग लेना चाहते हैं तो Sitecountry होस्टिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं ।

#4 Cloudways: Fast, Simple, Reliable & Best Website Hosting for Heavy Traffic

अगर आपके वेबसाइट पर ज्यादा यूजर आते हैं तो आप Cloudways  की होस्टिंग ले सकते हैं । Cloudways एक अच्छी होस्टिंग सर्विस हैं लेकिन Cloudways के पास खुद के सर्वर नहीं होते हैं बल्कि Cloudways अपने ग्राहकों के लिए सर्वर को मैनेज करता है यानि ये अन्य होस्टिंग से काफी अलग है । Cloudways में बेस्ट 5 क्लाउड होस्टिंग सर्विस Digital Ocean, AWS, Google Cloud, Vultr, Linode आते हैं और इन्ही hosting को Cloudways अपने जरिये प्रोवाइड करता हैं ।

Cloudways होस्टिंग का इस्तेमाल करने लिये आपको किसी तरह की टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं है और Cloudways  खुद अपने जरिये दिए गए आपके सर्वर को मैनेज करता है, जिससे की होस्टिंग इस्तेमाल करने वाले का काफी समय बच जाता है।

cloudways hosting

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एक बेस्ट होस्टिंग तो हैं, लेकिन थोड़ी महँगी है । अगर आपके साईट पर काफी ट्रैफिक आता हैं और आपको टेक्निकल नॉलेज भी कम हैं तो आप Cloudways Hosting की तरफ जा सकते हैं । Cloudways होस्टिंग को बड़े-बड़े ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं ।

Cloudways में मिनिमम फीचर वाला प्लान निम्नलिखित हैं:-

USD: 11$/m प्लान में (इसे आप कभी भी अपग्रेड)
1 Gb Ram और 25 Gb स्टोरेज
1 Core और 1 Tb बैंडविड्थ
Daily Backup
Free SSL
Manage High Traffic etc.
Dedicated Firewalls
High Security & Free Site Migration
Uptime 99.99 %

अगर आपकी साईट पर ट्रैफिक कभी कम और कभी काफी ज्यादा आता हैं तो आपके Cloudways की होस्टिंग बेहतरीन हैं क्यूंकि इसे आप आसानी से कुछ ही समय में अपग्रेड कर सकते है ।

#5 HostGator : Easy & Affordable Website Hosting in Hindi

भारत में HostGator भी एक बढ़िया होस्टिंग में से एक हैं जोकि काफी अच्छी सर्विस देती है और साथ HostGator एक सस्ती होस्टिंग कंपनी हैं । इसमें आपको हर तरह के प्लान देखने को मिल जाएगे यानि अगर आपका बजट कम भी हैं तो उसके लिए भी HostGator में प्लान है और यदि आपके साईट का ट्रैफिक अधिक है तो भी HostGator में आसानी से किफायती कीमत में होस्टिंग मिल जाती है ।

hostgator website hosting services

अगर आप HostGator से वेब होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको इसमें एक साल के प्लान में डोमन नेम एक साल तक फ्री मिल जाता हैं । HostGator के सबसे सस्ते प्लान की बात करे तो वो बेसिक प्लान हैं, जिसमे आपको 79 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 5 साल के लिए वेब होस्टिंग मिल जाती हैं । HostGator के बेसिक प्लान के कुछ मुख्य फीचर हैं ।

HostGator के starter प्लान के फीचर निम्नलिखित हैं:-

एक साल के लिए 159 रूपये प्रतिमाह
1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
20 GB SSD स्टोरेज
100 GB बैंडविड्थ
5 Email Account
Unlimited Database
फ्री डोमेन  1 साल के लिए
फ्री SSL सर्टिफिकेट आदि

#6 A2 Hosting: Fastest Server Hosting in India

A2 Hosting एक काफी पुरानी वेब-होस्टिंग में से एक है और ये 2001 से बेस्ट वेब-होस्टिंग कंपनियों में आती हैं । A2 Hosting एक काफी फास्टेस्ट वेबसाइट होस्टिंग में आती है और A2 Hosting को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है यानि इसका इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेडली है ।

a2hosting services

अपटाइम: अगर अपटाइम की बात करे तो A2 Hosting कंपनी Uptime 99.9% होने का दावा करती है और ये अपटाइम किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । अगर इसकी कीमत की बारे करे तो A2 Hosting थोड़ी सी आपको महगी लग सकती है लेकिन इसके सर्विस और फीचर काफी अच्छे है यानि अगर आप इसे लेते है तो बिलकुल भी निराश नहीं होगे ।

A2 Hosting के मुख्य प्लान के फीचर निम्नलिखित हैं:-

A2 Hosting के प्लान USD $5.99/m में
अनलिमिटेड वेबसाइट
फ्री आटोमेटिक बैकअप
अनलिमिटेड एसएसडी स्टोरेज
फ्री साइट माइग्रेशन
फ्री एसएसएल
20x तेज़ सर्वर
99.99% अपटाइम

#7 Big Rock Hosting: Rock Solid Linux Hosting

Big Rock को मार्केट में मुख्य रूप से डोमेन रजिस्ट्रार के नाम से जाना जाता है, लेकिन Big Rock काफी अच्छी होस्टिंग सेवा भी प्रदान करती है और ये वेब-होस्टिंग affordable होस्टिंग में भी आती हैं । Big Rock की होस्टिंग में एक beginner के लिए भी प्लान है और यदि आपके साईट पर हैवी ट्रैफिक है तो उस तरह का भी प्लान उपलब्ध है । ग्राहक अपने सुविधानुसार Bigrock की होस्टिंग ले सकते हैं ।

bigrock hosting

Bigrock hosting में starter प्लान में एक साल के लिए 139 रु और 5 साल के लिए 69 रु महीने के हिसाब से होस्टिंग प्लान मिल जाता हैं और अपटाइम की बात करे तो 99.9 % देने का कंपनी दावा करती हैं । Big Rock कंपनी में कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छा हैं और इसमें आप सीधे कॉल पर बात करके Big Rock कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके अपनी समस्या को ठीक कर सकते हैं।

BigRock के सबसे मुख्य Pro प्लान के फीचर निम्नलिखित हैं:-

5 साल के लिए 199 रूपये प्रतिमाह
अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
Unmetered SSD स्टोरेज
Unlimited Transfer
Unlimited Email Account
अनलिमिटेड डेटाबेस
फ्री डोमेन  1 साल के लिए
फ्री SSL सर्टिफिकेट आदि

FAQs:  सबसे अच्छी वेबसाइट होस्टिंग कौन सी हैं?

होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

होस्टिंग के प्रकार मुख्य रूप से पांच है -Shared hosting, Cloud hosting, Virtual private server (VPS) hosting, Dedicated hosting, WordPress hosting और ब्लॉग्गिंग के लिए मुख्य रूप से Shared, Cloud और WordPress hosting का इस्तेमाल किया जाता हैं ?

प्रसिद्ध वेब होस्टिंग प्रदाता कौन सा है?

प्रसिद्ध वेब होस्टिंग कंपनी काफी सारी हैं, जिसमे से कुछ मुख्य hostinger, bluehost, cloudways आदि हैं और आधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े।

निष्कर्ष: Best Web Hosting कौन सी हैं ?

अब मैं इस लेख सबसे अच्छी वेबसाइट होस्टिंग (Best Hosting Provider in India) के अंत में आपसे कहना चाहता हूँ कि आप उसी होस्टिंग को ले जोकि काफी भरोसेमंद हो और काफी लोग इस्तेमाल करते हो और यदि आप हमारे बताये इन वेब होस्टिंग को लेते है तो आप निराश नहीं होगे । अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए कम बजट और अच्छी परफॉरमेंस दोनों को ध्यान में रखकर hostinger  या bluehost  को ले सकते हैं, ये काफी ज्यादा बेस्ट रहेगी ।

अगर आपके पास होस्टिंग के लिए पूरा बजट भी नहीं हैं तो आप सस्ती होस्टिंग के चक्कर में किसी बेकार होस्टिंग को मत ले लेना क्यूंकि इससे आपका सारा काम बेकार भी हो सकता हैं इससे तो अच्छा है कि आप blogger.com से फ्री में ब्लॉग ऑनलाइन कर सकते हैं । अगर आपको हमारे ये लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment