अगर आप भी इंस्टाग्राम को लॉगआउट करना चाहते है या फिर आपको किसी दूसरे के मोबाइल में लॉग-इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगआउट करना हैं तो ये लेख आपके बड़े काम का है, क्यूंकि आज के इस लेख में हम Instagram id logout kaise kare और दूसरे डिवाइस से अपने Instagram को Logout कैसे करे, की जानकारी देने जा रहे हैं ।
दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगआउट करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं, बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है और आप आसानी से कई तरीको से इंस्टाग्राम आईडी को लॉग-आउट कर सकते हैं ।
इसके अलावा कभी-कंभी हम अपने इंस्टाग्राम को किसी दूसरे के कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट में लॉग-इन कर लेते हैं और लॉग-आउट करना भूल जाते हैं तो ऐसे में आप हमारे इस लेख के जरिये दूसरे डिवाइस से भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से लॉगआउट कर सकते हैं ।
तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं कि Instagram id logout kaise kare, instagram logout kaise kare या फिर दूसरे डिवाइस से इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग-आउट कैसे करे ।
Instagram Logout Kaise Kare (इंस्टाग्राम अकाउंट या आईडी लॉग-आउट कैसे करे)
इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगआउट करने के कई तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से लॉगआउट कर सकते हैं और जोकि निम्नलिखित हैं ।
1. App से इंस्टाग्राम अकाउंट को Logout कैसे करे?
इंस्टाग्राम को लॉगआउट करने का पहला सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका नीचे दिया गया हैं और ये तरीका ऐप के जरिये लॉगआउट करने का एक सामान्य तरीका हैं ।
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे ।
Step-2: इंस्टाग्राम ऐप ओपन करने के बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर आ जाए ।
Step-3: प्रोफाइल पर आने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड कार्नर में तीन लाइन (☰) के आप्शन पर क्लिक करना हैं ।
Step-4: तीन लाइन (☰) के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगे और आप इनमे से सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-5: सेटिंग पर क्लिक करने पर आपके सामने के सेटिंग पर पेज ओपन हो जायेगा और इस पेज पर स्क्रॉल करके आपको नीचे आना है और फिर यहाँ आपको लॉगआउट का आप्शन मिलेगा और आप इस Logout के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-6: Logout पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up आएगा और इसमें एक बार फिर से Log Out पर क्लिक करे।
बस इतना करने के बाद आपका Instagram Account Log Out हो जाएगा।
2. वेबसाइट से Instagram आईडी को Logout कैसे करे?
अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर में वेबसाइट पर करते हैं और आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टाग्राम की वेबसाइट से लॉगआउट करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप को जरिये इंस्टाग्राम आईडी को Logout कर सकते हैं ।
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Browser को ओपन करे और instagram.com को सर्च करके इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर चले जाए ।
Step-2: इसके बाद अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी लॉग-इन है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई देगा और आप इंस्टाग्राम की Profile आइकॉन पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आ जाये ।
Step-3: प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Setting का आप्शन दिखाई देगा और आप Setting के इस आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-4: सेटिंग में जाने बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके जाना है और फिर आपको Log Out का ऑप्शन मिलेगा और यहाँ पर आप लॉगआउट पर क्लिक करे ।
Step-5: इसके बाद आपके सामने Logout का Pop Up आएगा और आप इस लॉग-आउट के बटन पर क्लिक करे ।
इंतना करने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम की वेबसाइट से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा।
अन्य दूसरे मोबाइल या डिवाइस से Instagram Logout Kaise Kare
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी दूसरे के मोबाइल, कंप्यूटर या डिवाइस में लॉग-इन कर लेते हैं लेकिन अपनी इंस्टाग्राम आईडी को उस डिवाइस या मोबाइल से Logout करना भूल जाते है ।
ऐसे में कोई उस मोबाइल या डिवाइस में हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर सकता हैं तो इसके लिए आप बिना उस मोबाइल या डिवाइस को छुए अपने ही मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग-आउट कर सकते हैं । इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे ।
Step-2: इसके बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल पर आए ।
Step-3: अब ऊपर 3 Line के आप्शन पर क्लिक करके Setting के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-4: इसके बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगे और इनमे से Security के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-5: अब Security का पेज ओपन होने के बाद आपको एक Login Activity का आप्शन मिलेगा और आप इस Login Activity के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-6: अब आपके सामने Login Activity का पेज खुल जायेगा और यहाँ पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जितने भी मोबाइल या डिवाइस में Login होगा वो सब मोबाइल या डिवाइस की डिटेल्स नाम के साथ मिल जाएगी ।
Step-7: इन डिवाइस से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग-आउट करने के लिए Device Name के सामने 3 Dot (⁝) के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-8: इसके बाद एक Logout का Popup ओपन होगा और यहाँ पर आप Logout के आप्शन पर क्लिक करे । इतना करते ही उस डिवाइस से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Logout हो जायेगा ।
इस तरह आप अन्य सभी डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग-आउट कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े:
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
- इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ?
- इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे change करे ?
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप Instagram Logout Kaise Kare लेख में बताये तरीके को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगआउट करने के कौन से मुख्य तरीके हैं । इसके अलावा आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टाग्राम ऐप का डाटा क्लियर करके भी लॉग-आउट कर सकते हैं, लेकिन ये एक गलत तरीका है और इससे आपके अकाउंट पर प्रॉब्लम भी आ सकती हैं ।
अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है और यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे ।