Moj App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप इन्टरनेट पर Moj App से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं । क्यूंकि आज के इस लेख में हम आपको Moj ऐप क्या हैं और Moj ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।
अगर आप विडियो बनाने का शोक रखते हैं तो मौज ऐप आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया हो सकती हैं, क्यूंकि मौज ऐप पर आप विडियो अपलोड करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
मौज ऐप पर हम short video बनाकर तो पैसे कमा ही सकते हैं और इसके अलावा बहुत से तरीको से मौज ऐप के जरिये पैसे कमाए जा सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में आगे विस्तार से बताई हैं । तो चलिए अब Moj App क्या हैं और Moj App Se Paise Kaise Kamaye आदि जानते हैं ।
Moj App क्या है ?
मौज ऐप एक short video शेयरिंग प्लेटफार्म हैं और इसे sharechat की ही कंपनी ने 2020 में लांच किया है। इसका इस्तेमाल 100 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं और जब से भारत में टिक-टोक बैन हुआ हैं तब से मौज ऐप को लोग विडियो देखने और अपलोड करने के लिए काफी पसंद करते हैं यानि टिक-टोक के बैन के बाद मौज ऐप काफी पॉपुलर हुआ हैं ।
मौज ऐप पर आप 60 Sec या इससे कम समय की विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं और साथ ही इसमें कई तरह के Filters, Music और Effects देखने को मिल जाते हैं। जिससे आप अपने विडियो को बेहतरीन बना सकते हैं । मौज ऐप के जरिये आप काफी पैसे भी कमा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आप आगे विस्तार से देख सकते हैं ।
Moj App कैसे डाउनलोड करे ?
Moj एक बहुत पॉपुलर ऐप हैं और ये आपको playstore पर सर्च करने से आसानी से मिल जाएगी । मौज ऐप को आप प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं और आप चाहे तो आप नीचे दिए मौज ऐप डाउनलोड लिंक से भी इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े:
Moj App में अकाउंट कैसे बनाएं ?
मौज ऐप में अकाउंट बनाना इतना मुश्किल काम भी नहीं है, आपको मौज ऐप में अपना अकाउंट बनाने के लिए मौज ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं और फिर आपको निम्न स्टेप को फॉलो हैं:-
- सबसे पहले Moj App को ओपन करे ।
- इसके बाद कोई एक भाषा को सेलेक्ट करे ।
- इसके बाद आप Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और फिर Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
- इसके बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आयेगा और जिसे आपको moj ऐप में डालकर Verify करना होगा।
Moj app में अकाउंट OTP से वेरीफाई होने के बाद आपका moj app में अकाउंट बन जायेगा और अब आप मौज पर विडियो डाल सकते है और मौज ऐप के जरिये पैसे भी कमा सकते हैं ।
Moj App में Video अपलोड कैसे करें?
आप Moj App पर बड़ी आसानी से विडियो अपलोड कर सकते हैं लेकिन फिर भी हम आपको Moj App पर Video Upload करने का तरीका बता देते हैं ताकि आप आसानी से विडियो डालकर मौज ऐप से पैसे कमाने शुरू कर सके । मौज ऐप पर विडियो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आप Moj App को ओपन करे ।
- इसके बाद आप नीचे (+) के आइकॉन पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपके मोबाइल में Moj ऐप का कैमरा ओपन हो जायेगा और यहाँ पर आप Start बटन पर क्लिक करके विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
नोट: मौज ऐप पर आप 15 sec से लेकर 60 Sec तक का ही Video बनाकर Upload कर सकते है।
इस तरह आप मौज ऐप पर विडियो अपलोड कर सकते हैं, इसके साथ ही आप मौज पर अपने फ़ोन की गैलरी से भी किसी शोर्ट विडियो को अपलोड कर सकते हैं । चलिए अब मौज ऐप से पैसे कमाने के तरीका जानते हैं ।
Moj App Se Paise Kaise Kamaye – Moj App से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप भी मौज ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौज ऐप के जरिये पैसे कमाने के कई तरीके हैं । लेकिन आप मौज ऐप से तभी पैसे कमा सकते हैं, जब आपके मौज प्रोफाइल पर अच्छे खासे व्यूज और फॉलोवेर्स हो ।
अगर आपके मौज प्रोफाइल की वीडियोस पर काफी अच्छे व्यूज आते हैं यानि ऑडियंस एनागेजमेंट अच्छा आता हैं तो आप मौज ऐप के जरिये निम्न तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।
1. Affiliate Marketing के जरिये मौज ऐप से पैसे कमाए
मौज ऐप के जरिये पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका एफिलिएट मार्केटिंग का हैं यानि आप अपने मौज अकाउंट पर किसी भी कंपनी की एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपके मौज प्रोफाइल पर फॉलोवेर्स और ऑडियंस एनागेजमेंट अच्छा होना चाहिए मतलब आपकी विडियो पर काफी अच्छे व्यू आने चाहिए ।
मौज ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमे किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक शेयर करना होता है । जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति हमारे एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो हमे काफी अच्छे पैसे मिल जाते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये लोग महीने के लाखो रूपये आसानी से कमा लेते हैं ।
2. Paid Promotion करके मौज ऐप से पैसे कमाए
अगर आपके मौज प्रोफाइल पर ऑडियंस एनागेजमेंट अच्छा है यानि काफी अच्छे व्यूज आते हैं और साथ ही आपके प्रोफाइल पर काफी ज्यादा फॉलोवेर्स हैं तो आप किसी कम्पनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । इसमें पैसे के बदले में प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता हैं इसलिए इसे Paid Promotion नाम से जाना जाता हैं ।
मौज ऐप पर Paid Promotion करके पैसे कमाना एक काफी अच्छा विकल्प हैं । अगर आप paid promotion करके मौज के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मौज प्रोफाइल पर काफी अच्छे फॉलोवेर्स होने के साथ-साथ वीडियोस पर व्यूज भी अच्छे आने चाहिए । इसके बाद ही आप किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छे पैसे ले सकते हैं ।
3. दूसरे creator को promote करके मौज से पैसे कमाए
आप मौज ऐप पर दूसरो की प्रोफाइल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके मौज अकाउंट पर लाखो में एक्टिव फॉलोवेर्स हैं तो दूसरे क्रिएटर के सोशल मीडिया अकाउंट का paid अकाउंट प्रमोट कर सकते है यानि उनके प्रोफाइल को पैसे लेकर प्रमोट कर सकते हैं ।
मौज ऐप के जरिये दूसरों के प्रोफाइल को प्रमोट करके पैसे कमाना भी एक अच्छा आप्शन हैं । लेकिन इस तरीके से आप उस संमय पैसे कमा सकते है, जब आपके एक्टिव फॉलोवेर्स की संख्या काफी ज्यादा हो । इस तरह आप किसी के साथ Paid Collaboration करके 4000 से 25000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं ।
4. Moj app पर Contest Video बनाकर पैसे कमाए।
Moj app पर आप Contest Video में भाग लेकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौज ऐप पर कई सारे विडियो कॉन्टेस्ट चलते रहते हैं । जिनसे आप पैसे तो कमा ही सकते हैं, इसके अलावा आप कई तरह के गिफ्ट जैसे mobile, bike, car आदि भी जीत सकते हैं ।
मौज ऐप में किसी विडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं, बस आपको जिस कॉन्टेक्स्ट में भाग लेना हैं, उसके रूल्स को अच्छे से फॉलो करके विडियो बनानी हैं और फिर मौज ऐप पर अपलोड कर देनी हैं । विडियो को वायरल करने के लिए सम्बंधित Hashtag को इस्तेमाल जरुर करे और आप विडियो वायरल होने पर काफी ज्यादा पैसे पा सकते हैं ।
5. Refer & Earn App के जरिये पैसे कमाए
मौज ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने मौज प्रोफाइल पर किसी refer & ean वाली ऐप के लिंक को मौज विडियो के जरिये रेफ़र करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । इन्टरनेट पर ऐसी बहुत-सी एप्लीकेशन मौजूद है, जिनको रेफ़र करने पर 50 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक हर सफतापूर्वक रेफ़र पर मिल जाते हैं । इन रेफ़र ऐप को आप अपने मौज वीडियोस के माध्यम से प्रमोट करके रेफ़र लिंक शेयर कर सकते हैं ।
अगर रेफ़र प्रोग्राम चलाने वाली बेहतरीन ऐप की बात की जाए तो ऐसे बहुत-से ऐप है । जिनमे से कुछ मुख्य Groww, Upstox, Zerodha, Angle One, Phonepe, Google Pay, Winzo Game आदि हैं । लेकिन मौज ऐप पर आप किसी ऐप के रेफ़र से ज्यादा पैसे तभी कमा सकते हैं, जब आपके मौज प्रोफाइल पर काफी ज्यादा एक्टिव फॉलोवेर्स हो । मौज ऐप पर आप अन्य ऐप को रेफ़र करके महीने के 45,0000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं ।
6. Moj के Referral Program के जरिये पैसे कमाए ।
आप Moj App के Refer & Earn Program के जरिये मौज ऐप को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं, क्यूंकि मौज ऐप भी अपना रेफ़र प्रोग्राम चलाती हैं ।
इसके लिए आपको मौज ऐप के रेफ़र लिंक को सोशल मीडिया और अन्य जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करना होगा । जिसके बाद अगर कोई आपके रेफ़र लिंक से मौज पर अपना अकाउंट बनाता हैं तो आपको प्रत्येक सफतापूर्वक रेफ़र पर 300 रूपये तक मिलते हैं ।
7. Products को Sell करके मौज ऐप से पैसे कमाए
अगर आपके मौज प्रोफाइल पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आप अपने मौज वीडियोस के जरिये किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए मौज ऐप के जरिये आप अपने खुद के प्रोडक्ट या अन्य प्रोडक्ट को बेचकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको अपने वीडियोस में उन प्रोडक्ट को अच्छे से प्रमोट करना होगा । जिससे की लोगो को आपका सामान ज्यादा पसंद आए । इस तरह आप मौज ऐप के जरिये प्रोडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
8. Moj Account को Sell करके पैसे कमाए ।
आप अपने मौज अकाउंट को सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपके मौज प्रोफाइल पर 10k से अधिक एक्टिव फॉलोवर्स होने चाहिए, तभी आप अपने फॉलोवर्स के अनुसार खरीदार से पैसे मांग सकते हैं और आप अपने मौज अकाउंट को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
आजकल इस तरीके से बहुत-से लोग ऑनलाइन अपना अकाउंट बेचकर पैसे कमाते हैं । क्यूंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनको एक्टिव फॉलोवर्स वाले अकाउंट की जरुरत होती हैं और वो इसके लिए अच्छे पैसे देने को तैयार रहते हैं । इस तरह आप मौज अकाउंट को सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
नोट: आपको अपने मौज अकाउंट को सेल करने के लिए फेसबुक ग्रुप या टेलीग्राम का सहारा लेना होगा क्यूंकि यहाँ पर आप खरीदार को आसानी से खोज सकते हैं और सेल करने से पहले आपको खरीदार की अच्छे से जांच करनी होगी कि वो Genuine Buyer हैं या कोई Fraud तो नहीं हैं । उसके बाद ही अपना account sell करे ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद हैं अब आप moj app kya hai और Moj App Se Paise Kaise Kamaye लेख को पढ़कर जान गए होगे कि हम Moj ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं और साथ ही मौज ऐप पर अकाउंट बनाना और विडियो डालना भी सीख गए होगे ।
अगर अब भी आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं । आपको हमारे ये लेख moj se paise kaise kamaye पसंद आया हैं तो इस जानकारी अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ शेयर जरुर करे ।