दोस्तों, अगर आप गेम खेलने का शौक रखते है तो आप ऑनलाइन गेम खेलकर काफी पैसे कमा सकते है । आज हम आपको एक ऐसी ही पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन MPL kya hai और mpl se paise kaise kamaye के बारे में बताने जा रहे है ।
अगर आप टीवी देखते है तो आपने कभी न कभी एमपीएल का विज्ञापन जरुर देखा होगा और जिसमे बताते हैं कि MPL गेम खेलो और पैसे कमाओ । भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और के एल राहुल भी एमपीएल का विज्ञापन करते हैं । एमपीएल में गेम खेलकर मनोरंजन के साथ-साथ आप काफी पैसे कमा सकते है और ये काफी trusted पैसे कमाने वाली गेमिंग एप्लीकेशन है ।
अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने चाहते है तो आपको इन्टरनेट पर पैसे कमाने का दावा करने वाली कई गेमिंग ऐप मिल जाएगी । लेकिन कुछ ही गेम एप्लीकेशन ऐसी होती है, जोकि पैसा देती है और इन्ही पैसे देनी वाली ऐप में से एक MPL App है । एमपीएल से आप रियल में पैसे कमाकर अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है ।
चलिए अब mpl kya hai, mpl app download kaise karen, mpl se paise kaise kamaye, mpl से पैसे कैसे निकाले आदि के बारे में जानते हैं ।
MPL App क्या है ? (MPL kya hai in Hindi)
एमपीएल एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म और MPL Full Form या इसका पूरा नाम Mobile Premier League हैं। इसमें Fantasy Game, Card Games, Pool, Ludo, Carrom, Sniper, Bubble Shooter आदि गेम्स खेलने को मिल जाते है और आप एमपीएल में गेम खेलकर काफी पैसे कमा सकते है ।
हम में से कई लोग Dream11 और MPL को एक जैसा ऐप मानते है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है । आप ड्रीम इलेवन में केवल फनटेसी गेम खेल सकते है, जबकि एमपीएल में फनटेसी गेम के साथ-साथ और भी अन्य गेम खेलकर पैसे कमा सकते है ।
अगर आप टीवी या यूट्यूब पर विडियो देखते है तो आपने कभी न कभी एमपीएल का विज्ञापन जरुर देखा होगा और इसमें बताया जाता है कि गेम खेलो और पैसा कमाओ । इसलिए हम आपको बता देते है कि एमपीएल के गेम को खेलकर आप सच में पैसे कमा सकते है, लेकिन ये खेल (Game) जोखिम के आधीन आता है और इसे आप जोखिम को ध्यान में रखकर खेले ।
MPL app एक Real Money Earning गेमिंग एप्लीकेशन है और ये काफी सुरक्षित ऐप भी है । एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर भारत के महशूर क्रिकेटर विराट कोहली और के एल राहुल है । एमपीएल में गेम्स खेलने पर जीते पैसे को आप बड़ी आसानी से डिजिटल वॉलेट या अपने बैंक किसी में ट्रान्सफर कर सकते है ।
MPL की स्थापना 2018 में साईं श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा ने की है और इसका का मुख्यालय भारत के बंगलोर में है । शुरूआत में इसमें कुछ ही गेम्स थे और एक साल बाद इसमें फनटेसी गेम्स को जोड़ा गया । इस समय एमपीएल के मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और कई लोगो ने एमपीएल गेम्स खेलकर लाखो रूपये भी कमाए है ।
MPL Game App Overview in Hindi
एमपीएल गेम ऐप के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | MPL: Play Games Win Real Money |
एमपीएल की स्थापना | 2018 |
एमपीएल के फाउंडर | साईं श्रीनिवास और शुभम मन्होत्रा |
एमपीएल का मुख्यालय | बंगलोर, भारत |
ऐप के डाउनलोड | 2 करोड़ से अधिक |
ऐप का साइज़ | 92 MB |
ऐप की रेटिंग | 4.4/4.5 |
एमपीएल डाउनलोड लिंक | Download Now |
एमपीएल गेम ऐप डाउनलोड कैसे करें (mpl kaise download karen)
MPL की Original App को आप हमारे दिए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है । एमपीएल को आप प्ले स्टोर और एमपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
अगर आप एमपीएल ऐप में अकाउंट बनाने पर फ्री में पैसे और टोकन पाना चाहते है तो आप हमारे लिंक से डाउनलोड करके referral code N63PB25D डालना होगा (ये रेफ़रल कोड लिंक पर क्लिक करने पर खुद भी ले लेता है ) ।
इसके बाद एमपीएल ऐप में आपको 20 रूपये और 40 टोकन तक मिल जायेगे और 24 घटे के अगर आप वॉलेट में 5 रूपये डालते हैं तो आपको 50 रूपये अधिक मिलेगे । इन पैसो को आप एमपीएल गेम को खेलने और पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
MPL Game App में अकाउंट कैसे बनाए?
MPL गेम ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है और आप एमपीएल ऐप में अकाउंट नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके आसानी से बना सकते है ।
Step-1: सबसे पहले MPL App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले ।
Step-2: एमपीएल ऐप इनस्टॉल होने के बाद आप MPL ऐप को ओपन करें।
Step-3: इसके बाद आपको अपनी एक भाषा सलेक्ट करनी होगी जैसे कि English, hindi, marathi आदि और फिर नीचे set language के बटन पर क्लिक करे ।
Step-3: इसके बाद आप मोबाइल नंबर डालने के आप्शन में अपना मोबाइल नंबर डाले और साथ ही Do You Have a Code” में Referral Code – N63PB25D डाले और फिर सबमिट या send otp के बटन पर क्लिक करे ।
Step-4: इसके बाद MPL ऐप आपके मोबाइल नंबर की वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर OTP भेजगी और मोबाइल नंबर पर आये OTP को आप एमपीएल ऐप में डालकर वेरीफाई कर ले ।
इतना करने के बाद आपका MPL App में Account बन जायेगा और यदि आप हमारे लिंक पर क्लिक करके या फिर रेफ़रल कोड को डालते है तो आपको 5 रु से लेकर 55 रूपये तक वॉलेट में मिल जायेगे ।
MPL App का इस्तेमाल कैसे करें?
MPL गेम में अकाउंट बनाने के बाद अब जान लेते हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं, एमपीएल गेम को ओपन करने पर होम पेज पर ही बहुत से मेनू या आप्शन मिलते है । जिनकी पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते है ।
All Game
MPL के होम पर ही सबसे पहला आप्शन All Game का मिल जाता है और यहाँ पर आप एमपीएल ऐप में खेले जाने वाले लगभग सारे गेम्स देख सकते हैं ।
Super Team
MPL Game App के एक आप्शन Super Team का भी मिलता है और इसमें आप अपनी Fantacy Team यानि ड्रीम11 की तरह टीम बनाकर किसी Contest में भाग ले सकते है और पैसे भी जीत सकते है।
Chat and Game
इस Chat and Game आप्शन के जरिये आप MPL Game को खेलने वाले खिलाडियों से बात कर सकते है, जोकि MPL Game App में खेलने के मज़े को दुगना कर देता है |
Heroes
इस Heroes आप्शन में Top Rank पाए खिलाडियों की सूची दिखाई जाती है, जिन्होंने MPL Game को खेलते हुए top rank प्राप्त की है और साथ में उनका winning prize भी देखने को मिल जाता है ।
Wallet
अब आपको एक सबसे मुख्य आप्शन मिलता है और इसमें आप अपनी प्रोफाइल और एमपीएल के बैलेंस को इस wallet में चेक कर सकते है । जब भी आप एमपीएल गेम में पैसे जीतते या हारते है तो इन सब पैसे का लेन-देन इसी वॉलेट से होता है ।
एमपीएल ऐप में गेम कैसे खेलें? (MPL game kaise khele)
अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए एमपीएल में गेम खेलने बहुत ज्यादा आसान रहेगा । लेकिन फिर भी हम आपको एमपीएल में गेम कैसे खेलते हैं, अच्छे से बता देते है ताकि आपको गेम खेलने में किसी तरह की परेशानी न हो ।
आपको पता होगा कि हर गेम को खेलने के कुछ Rules होते हैं और अगर आप MPL Game पहली बार खेल रहे है तो आपको गेम खेलने से पहले उस गेम्स के रूल्स को समझना होगा और फिर गेम को खेलना शुरू करे ।
एमपीएल ऐप में आपको 60 से भी ज्यादा गेम खेलने को मिल जाते है, जिसमे से कुछ मुख्य गेम्स Run Out, Pool, Carrom, Ludo, SuperTeam, Fruit chop, Fantasy Cricket, Maze Up, Football, Fruit slice, Sniper, Ice Jump, Space Breaker, Bubble Shooter, Shoot Out, Monster Truck, Runner No.1, Fruit Dart, Go Ride, Can Jump, Basket ball आदि है ।
आप एमपीएल ऐप में दी गई जिस भी गेम को खेलना चाहते है, उस गेम को सेलेक्ट करे ।
इसके बाद आपको उस गेम को खेलने के लिए कुछ पैसे या टोकन देने होगे । जिसे आप अपने वॉलेट से दे सकते हैं और अगर वॉलेट में पैसे नहीं है तो आप paytm, upi, debit card आदि से जमा कर सकते हैं ।
इसके बाद आप बड़ी आसानी से उस गेम को खेल सकते हैं, जिसको आप खेलना चाहते है और यदि आप गेम में पैसे जीतते है तो आपके पैसे एमपीएल वॉलेट में आ जायेगे । जिसे आप आसानी से अपने बैंक में ले सकते हैं ।
एमपीएल गेम से पैसे कैसे कमा सकते हैं (mpl se paise kaise kamaye)
हम आपको पहले ही बता चुके है कि एमपीएल मे बहुत सारे गेम खेलने को मिल जाते है और आपको इन गेम में से उसी गेम को खेलना चाहिए, जो आपको पसंद हो और जिसे आप अच्छे से खेलना जानते हो ।
अगर आप एमपीएल गेम से ज्यादा पैसे कमाना या जीतना चाहते है तो आपको अपनी पसंदीदा गेम को खेलना चाहिए । क्यूंकि इससे गेम्स में अच्छा प्रदर्शन की ज्यादा उम्मीद रहती है ।
एमपीएल गेम खेलने के लिए सबसे पहले अपने पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करना हैं और फिर गेम में भाग लेने के लिए एमपीएल वॉलेट से पैसे या टोकन लगाये और फिर गेम में अच्छे से खेलने की कोशिश करे ताकि आपको अच्छा रैंक मिल सके ।
आपको जानते होगे कि एमपीएल एक ऑनलाइन गेम ऐप है, इसलिए इसमें एक ही समय में बहुत से लोग ऑनलाइन एक ही गेम को खेलते है और इन सबकी रैंकिंग साथ तय होती है । जो जितना अच्छा खेलता है, उसको उतनी ही अच्छी रैंकिंग मिलती है और इस रैंकिंग के अनुसार ही एमपीएल से पैसे मिलते हैं । एमपीएल गेम से जीते पैसे सीधे वॉलेट में आ जाते है ।
एमपीएल से गेम खेलने के अलावा आप एमपीएल को दूसरो को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं एमपीएल ऐप के एक सफलतापूर्वक रेफ़र पर एमपीएल से 5 रूपये से लेकर 1700 रूपये तक मिलते है, लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप गेम खेलकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं ।
MPL App से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (mpl se paise kaise nikale)
MPL गेम से जीते पैसे एमपीएल वॉलेट में आते है और वॉलेट पैसे को हम आसानी से अपने बैंक या paytm में भेज सकते है । एमपीएल गेम से जीते पैसे हम निम्न तीन तरीके से ट्रान्सफर कर सकते हैं:-
Paytm App
अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट है तो आप एमपीएल में जीते पैसे को आसानी से अपने paytm अकाउंट में भेज सकते हैं । जिसके बाद इन पैसे का इस्तेमाल अपने किसी भी का के लिए कर सकते हैं ।
UPI (Unified Payment Interface)
अगर आप डिजिटल वॉलेट Google Pay, Phonepe, Bhim UPI आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आप एमपीएल के जीते पैसे को UPI ID के जरिये इनमे ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
Bank Transfer
एमपीएल ऐप में बैंक ट्रान्सफर का भी बेहतरीन आप्शन मिल जाता है, इसके जरिये आप एमपीएल गेम में जीते पैसे को आसानी से अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
इस तरह आप अपने खाली समय में गेम खेलकर मनोरंजन के साथ साथ काफी पैसे कमा सकते है और इन पैसो को पाने के बाद आप किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
MPL कस्टमर केयर
हम किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करते हो उसमे कभी न कभी कोई परेशानी जरुर आती है । अगर आपको भी एमपीएल में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप एमपीएल के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं, आप निम्न तरीको से एमपीएल के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं
- आप mpl ऐप में Help center के आप्शन में जाकर अपनी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते है।
- अगर आपकी समस्या अधिक होने वाली समस्या जैसे Withdrawal, KYC, Fantasy, Login, Sharing आदि से सम्बंधित है तो आप इस लिंक https://help.mpl.live/faq/ पर जा सकते है।
- अगर आप सीधे कस्टमर केयर से ईमेल से संपर्क करना चाहते है तो आप एमपीएल से email id: [email protected] पर मेल करके संपर्क कर सकते हैं ।
FAQs: MPL App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
MPL के मालिक कौन है?
Ans. MPL के मालिक साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा है और एमपीएल का मुख्यालय भारत के बैंगलोर में है।
एमपीएल से पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans. एमपीएल से आप गेम खेलकर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको गेम में अच्छा खेलना होता है।
क्या एमपीएल असली में पैसा देती है?
Ans. हाँ, एमपीएल में आप गेम को खेलकर काफी पैसे कमा सकते हैं और इन पैसे को आप अपने paytm, upi, bank किसी में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है अब आप mpl app क्या है और mpl se paise kaise kamaye के बारे में अच्छे से जान गए होगे और साथ ही एमपीएल गेम से जीते पैसे को अपने अकाउंट में कैसे भेजते है ये भी समझ गए होगे ।
अगर अब भी आपको एमपीएल गेम ऐप को इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं, यदि आपको हमारा ये लेख mpl kya hai पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ शेयर जरुर करे ।