नया ATM PIN कैसे बनाएं-2024 (एटीएम पिन बनाने के 4 आसान तरीके)

Atm pin kaise banaye: अगर आपके पास एक बैंक खाता है तो आपने जरुर बैंक से एटीएम कार्ड लिया होगा क्यूंकि बैंक लगभग सभी खाताधारकों को एटीएम देने की सुविधा देता है और हमे इस एटीएम के द्वारा बैंक से पैसे निकालने के लिए एक पिन की जरुरत होती है । इसलिए आज हम आपको एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाते है और एटीएम पिन बदलने के बारे में पूरी जानकारी देगे ।

atm pin kaise banaye

यदि आप ATM PIN बनाना चाहते है तो ATM पिन बनाने और बदलने के कई तरीके है जैसे SMS, Call, ATM Machine आदि । इनका उपयोग करके आप एक नया एटीएम पिन बना सकते हैं और आप अपने एटीएम की पिन बनाने या बदलने के लिए इस लेख को अंत का जरुर पढ़े ।

एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं (ATM  PIN kaise banaye)

आप एटीएम पिन मैसेज, ऑनलाइन, एटीएम मशीन जैसे कई तरीको से बना सकते हैं और सभी बैंक की एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती हैं। इसलिए हमने एटीएम पिन बनाने के 4 मुख्य तरीके बताये है, जिसके जरिये आप आसानी से एक एटीएम पिन बना और बदल सकते हैं ।

SMS से ATM PIN बनाये (message se atm ka pin kaise banaye)

SMS के जरिये आप एटीएम पिन आसानी से बना सकते हैं । अगर आपके पास एटीएम है और आप उस एटीएम की पिन बनाना चाहते है तो आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और खाते से जुडी जानकारी होनी चाहिए । इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस भी होना चाहिए ।

हम आपको मैसेज के जरिये एसबीआई का एटीएम पिन बनाने का तरीका बता रहे हैं और आप SMS के द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ऐप को ओपन करे और फिर मैसेज में बड़े अक्षरों (Capital Letter ) में PIN लिखे स्पेस दे और फिर ATM Card के आखिरी के 4 अंक लिखे और फिर स्पेस देकर बैंक खाते नंबर के आखिरी के 4 अंको को लिखे ।

उदाहरण:– PIN  1234  XXXX

नोट: यहाँ पर 1234 का मतलब ATM Card के आखिरी के 4 अंक से हैं और XXXX का मतलब बैंक खाते नंबर के आखिरी के 4 अंक से हैं ।

Step-2: मैसेज लिखने के बाद आपको इस मैसेज को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर भेज देना हैं ।

Step-3: मैसेज भेजने के बाद बैंक की तरफ से रिप्लाई में एक मैसेज (SMS) आएगा । जिसमे 4 अंको का एक पिन मिलेगा और ये एक एटीएम कार्ड का पिन जैसा ही होता हैं ।

नोट: ये एटीएम पिन केवल 24 घटे तक बैध होता है, इसलिए आप अपने बैंक के एटीएम पर जाकर इस पिन को बदलकर अपने मर्जी का पिन बना सकते हैं ।

Step-4: एटीएम पिन बनाने या बदलने के लिए एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में एटीएम कार्ड लगाए।

Step-5: एटीएम कार्ड लगाने के बाद इंग्लिश या हिंदी में से कोई एक भाषा को सेलेक्ट करे और इसके बाद पिन डालने का आप्शन आयेगा और यहाँ पर मैसेज में आया पिन डाले ।

Step-6: इसके बाद आपको Pin Change का आप्शन दिखाई देगा और आप इस आप्शन पर क्लिक कर दे ।

Step-7: इसके आप अपने मर्जी से कोई एक 4 अंक का पिन डाले जोकि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते है और फिर कन्फर्म कर दे । इतना करने के बाद एटीएम पिन बन जायेगा ।

अब आप इस एटीएम पिन से अपने बैंक से पैसे चेक और निकाल सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े:

Call से ATM PIN बनाये (mobile se atm pin kaise banaye)

अगर आप एटीएम पिन बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कॉल के जरिए भी एसबीआई की एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका बताएंगे ताकि आप बड़ी आसानी से एटीएम की पिन बना सकें और इस तरीके से आप अन्य किसी बैंक की भी एटीएम पिन बना सकते हैं लेकिन उसके लिए नंबर दूसरा होगा ।

एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास बैंक खाते से जुडी जानकारी और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए । इसके बाद बस आपको नीचे दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी है यानि निम्न स्टेप को फॉलो करना है । जिसके बाद आप बड़ी आसानी से एसबीआई एटीएम पिन बना सकते हैं ।

Step-1: सबसे पहले आपको अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टॉल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करनी है।

नोट: ये टोल फ्री नंबर केवल State Bank of India का है और अन्य बैंक के एटीएम पिन बनाने के नंबर आप अपने बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जान सकते हैं ।

Step-2: call करने पर सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए कुछ विकल्प बताये जाएगे और इनमे से आप अपनी भाषा को चुन ले ।

Step-3: इसके बाद आपको फिर कई विकल्प बताये जाएगे और इनमे से एक विकल्प atm pin generate/change करने का होगा और आपको इसी विकल्प को सेलेक्ट कर लेना हैं ।

Step-4: इसके बाद आपको एटीएम और बैंक खाते नंबर के आखिरी के 5 अंक डालने के लिए बोला जायेगा और ये सब जानकारी आपको दर्ज कर देनी होगी ।

Step-5: सारी जानकारी सही देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा और इस मैसेज में एक atm pin मिलेगी जोकि केवल 24 घटे तक काम करेगी ।

Step-6: इसके बाद अपने Bank Name की एटीएम मशीन पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,खाता नंबर और मैसेज में आये पिन को डालकर आप आसानी से एक नयी एटीएम पिन बना सकते है । इसकी विस्तार से जानकारी के लिए एटीएम मशीन वाले तरीके को पढ़े ।

ATM Machine से नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

आप जिस भी बैंक के एटीएम की पिन बनाना या बदलना चाहते है, आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा और साथ में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पास बुक ले । उसके बाद आपको नीचे बताये स्टेप को फॉलो करना है क्यूंकि सभी बैंक के एटीएम की पिन बनाने की प्रक्रिया लगभग एक सामान है ।

  1. एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक की एटीएम मशीन पर जाये और साथ में एटीएम भी ले ।
  2. इसके बाद आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने की जगह पर अपना एटीएम कार्ड लगाना या डालना हैं ।
  3. अब आपके सामने एटीएम मशीन में कई आप्शन आएगे और इसमें से आप PIN Generation के आप्शन पर क्लिक करे ।
  4. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर पासबुक से देखकर एकदम सही डालना है और फिर Confirm कर दें।
  5. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का विकल्प आएगा और यहाँ पर आप अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल डाले और फिर Confirm कर दें।
  6. अगर एटीएम मशीन पर एटीएम निकालने का विकल्प आता है तो अब अपना एटीएम कार्ड बाहर निकाल ले ।
  7. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा और जिसमे एक 4 digit का पिन मिलेगा ।
  8. अब आप एक बार फिर से एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाये और फिर Banking का आप्शन पर क्लिक करे ।
  9. अब आपके सामने Enter Pin  का विकल्प आएगा और यहाँ पर आप मैसेज में आये pin को डालकर Confirm कर दें।
  10. अब आप ATM Pin Create/Change  के आप्शन पर क्लिक करे और फिर आपके सामने नयी एटीएम पिन बनाने का आप्शन आ जायेगा ।
  11. अब आप अपने अनुसार एक 4 अंक का पिन डाले यानि जिसे आप अपने एटीएम के लिए पिन बनाना चाहते हैं और फिर पिन डालने के बाद Confirm पर क्लिक कर दें।

इंतना करने के बाद आपके एटीएम कार्ड की नयी एटीएम पिन बन जाएगी और अब आप इस एटीएम पिन से अपने बैंक से आसानी से transaction कर पायेगे।

ये भी पढ़े:

Net Banking के जरिये एटीएम पिन कैसे बनाये।

आप बैंक की ऑफिसियल पर जाकर net banking के जरिये भी अपने बैंक की atm पिन बना सकते है । आपको पता होगा कि नेटबैंकिंग का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते है लेकिन फिर भी अगर आप नेटबैंकिंग के जरिये एटीएम पिन बनाना या बदलना चाहते हैं तो ये आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

हम आपको ऑनलाइन SBI ATM Pin बनाने का तरीका बता रहे है, अगर आपका कोई अन्य बैंक है तो आप उसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एटीएम पिन बना सकते हैं । एसबीआई एटीएम की पिन बनाने के लिए आप विडियो में बताये तरीके को फॉलो कर सकते हैं और साथ ही आपके पास नेट बैंकिंग जरुर होनी चाहिए ।

इस तरह आप बहुत से तरीको से एटीएम पिन बना सकते हैं और एटीएम पिन बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका एटीएम मशीन का हैं । लेकिन आपको जो तरीका अच्छा लगे, आप उसका इस्तेमाल अपने सुविधा अनुसार कर सकते हैं । हमने जो तरीके बताये हैं, ये एसबीआई बैंक के हैं और अन्य बैंको के भी तरीके लगभग इसी तरह के होते हैं ।

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद हैं अब आप नया एटीएम पिन कैसे बनाये या ATM pin generate/change कैसे करे, लेख को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे कि हम एटीएम पिन किन तरीको से बना सकते हैं । अगर आपको एटीएम पिन बनाने में किसी तरह की परेशानी आती हैं या आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

आपको हमारे ये लेख atm pin kaise kaise banaye पसंद आया हैं तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment