kya instagram paise deta hai: अगर आप भी ये जानना चाहते है कि क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है या इंस्टाग्राम पैसे कब मिलते है तो फिर आप बिलकुल सही जगह आये है । क्यूंकि इस लेख को पढने के बाद आप अच्छे से जान जाएगे कि इंस्टाग्राम पैसे देता है और इंस्टाग्राम पैसे किस तरह देता है । इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े ।
आपको पता होगा कि इन्टरनेट पर अब तक इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के ऊपर न जाने काफी लेख और विडियो मिल जाती है । लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम पैसे कब देता है, इस पर बहुत ही कम जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध है । इसलिए आज भी बहुत से लोग नहीं जानते है कि इंस्टाग्राम हमे पैसे कब देता है ।
चलिए अब जानते है कि क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है, इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते है, इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं और कितने मिलते है, इन सब जानकारी को पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ।
क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है?
जी हाँ, अब इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर या आप्शन उपलब्ध हो गया है, जिसके जरिये इंस्टाग्राम अपने यूजर को पैसे देता है मतलब अब इंस्टाग्राम पर भी पैसे मिलते है । ये पैसे आपको इंस्टाग्राम सीधा आपके बैंक खाते में देता है, जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपने बैंक डिटेल्स और पैन कार्ड नंबर देना होता है । इंस्टाग्राम किस तरह से हमे पैसे देता है, इसकी जानकारी हमने इस लेख में आगे बताई है ।
Instagram पर पैसे कब मिलते है और कितने मिलते है (Instagram se paise kab milte hai)
इंस्टाग्राम से पैसे हम कई तरीको से कमा सकते है लेकिन इन सभी तरीकों में से एक ऐसा तरीका भी है । जिसमे हमे डायरेक्ट इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है और इसके अलावा हमे इंस्टाग्राम के जरिये इन-डायरेक्ट भी पैसे मिलते है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टाग्राम के जरिये हमे कई तरीको से पैसे मिलते है, लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम content की अच्छी reach होनी चाहिए और अच्छी reach तब हो सकती है । जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवेर्स और एनागेजमेंट अच्छा हो । इसके बाद ही आपको इंस्टाग्राम से काफी पैसे मिल सकते है ।
चलिए अब जानते है इंस्टाग्राम से कब पैसे मिलते है और कितने मिलते हैं । इसके साथ ही सीधे बैंक खाते में पैसे इंस्टाग्राम के किस फीचर से मिलते हैं ।
क्या Instagram पर Likes और Comments अधिक होने पर पैसा मिलता है?
नहीं, अगर आपके इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आते है और इसका इंस्टाग्राम कोई पैसा नहीं देता है मतलब अगर आपको लगता है कि अधिक लाइक्स आने से पैसे मिलते है तो ये आप बिलकुल गलत सोच रहे है । लेकिन अधिक लाइक्स और कमेंट से आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर एनागेजमेंट जरुर अच्छा होता है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ग्रोव्व करंता है, जिससे आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भी बढ़ते है ।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स और एनागेजमेंट अच्छा है तो आपसे कई कंपनी संपर्क करती है और अपने ब्रांड प्रमोशन के पैसे देती है । इससे पता चलता है कि इंस्टाग्राम के कारण हमे ब्रांड प्रमोशन का आप्शन मिलता है लेकिन ये पैसे इंस्टाग्राम खुद नहीं देता है ।
क्या इंस्टाग्राम पर विडियो या रील्स वायरल होने पर पैसे मिलते है ।
हाँ, इंस्टाग्राम पर विडियो वायरल होने पर पैसे मिलते है मतलब अब इंस्टाग्राम खुद भी पैसे देने लगा है लेकिन पहले ऐसा नहीं था । अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स या विडियो डालते है तो इंस्टाग्राम आपके विडियो के वायरल होने पर अपने अनुसार कुछ बोनस फण्ड देता है और ये बोनस डॉलर के रूप में मिलता है और ये 30 से 1500 डॉलर तक हो सकता है ।
इंस्टाग्राम से मिलने वाला बोनस फण्ड आपके विडियो के एनगेजमेंट और इंस्टाग्राम पर निर्भर करता है । इंस्टाग्राम से बोनस फण्ड लेने के लिए आपको इसे क्लेम करना होता है । बोनस फण्ड के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए को देखे ।
क्या Instagram पर Post करने का पैसा मिलता है?
हां मिलता तो है, लेकिन Instagram पर Post करने का पैसा इंस्टाग्राम खुद नहीं देता है बल्कि कुछ ऐसी कंपनी पैसा देती है जोकि अच्छे एनगेजमेंट और फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट की तलाश में रहते है। ताकि वो कंपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के मालिक (इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर) से कोई अपनी पोस्ट करा सके, जिसे Sponsor Post कहा जाता है ।
इंस्टाग्राम पर स्पोंसर पोस्ट करने के बदले में कंपनिया इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को हजारो से करोडो रूपये तक दे देती है । ये पैसे आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स और एनागेजमेंट के अनुसार कंपनी और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की बातचीत पर तय होते है मतलब जिनके पोस्टो पर लाइक्स और कमेंट काफी ज्यादा आते है, इसी हिसाब से पैसे तय होते हैं ।
एक स्पोंसर पोस्ट के करोडो रूपये लेने वाले कुछ महशूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को आप नीचे देख सकते है । इसके अलावा कितने फॉलोवर्स पर कितने पैसे मिलते है, ये भी आप आगे इस लेख पढ़ सकते हैं ।
सबसे ज्यादा कमाने वाला इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (यूजर) कौन है?
अगर इंस्टाग्राम के जरिये पोस्ट से पैसे मिलने की बात हो रही है तो आपको बता देते है कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने पर कुछ ऐसे भी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (यूजर) है जोकि लाखो से करोडो रूपये लेते हैं, जिसमे से कुछ निम्न हैं ।
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टीयानो रोनाल्डो एक महशूर फुटबॉल प्लेयर है, इनके इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । जब ये अपने अकाउंट पर कोई स्पोंसर पोस्ट करते है तो उसके 1 मिलियन से 1.5 मिलियन डॉलर तक लेते है मतलब भारत के अनुसार 11 करोड़ रूपये के लगभग लेते हैं ।
Kylie Jenner: Kylie Jenner भी एक इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर (यूजर) है जोकि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पोंसर पोस्ट को पोस्ट करने के लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर लेती है ।
Leo Messi: क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की तरह लिओ मेसी भी एक महशूर फुटबॉल प्लेयर है जोकि अपने अकाउंट पर एक स्पोंसर पोस्ट करने लगभग 1 मिलियन डॉलर लेते हैं ।
Ariana Grande: अरेना ग्रांदे एक महशूर इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर है जोकि स्पोंसर पोस्ट के लिए अच्छे पैसे लेती है मतलब ये अपनी एक पोस्ट का लगभग 5 करोड़ रूपये लेती है ।
इसके अलावा और भी महशूर इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर जैसे Kendall Jenner, Kim Kardashian, Zendaya, Selena Gomez, Dwayne Johnson, Virat Kohli आदि है, जोकि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करने के करोडो रूपये लेते हैं ।
Instagram पर कितने फॉलोवर्स पर कितना पैसा मिलता है?
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑडियंस एनागेजमेंट अच्छा होना चाहिए और ये तभी हो सकता है, जब आपके फॉलोवर्स काफी अच्छे हो मतलब आपके जितने ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स होगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेगे ।
मान लीजिये, अगर आपके इंस्टाग्राम पर लगभग 10 हजार फॉलोवर्स हो गए हैं और उनका आपकी पोस्टो पर एनागेजमेंट भी अच्छा है तो आप दस हज़ार फॉलोवर्स पर 5000 से 7000 रूपये महीने के कमा सकते है ।
इसी तरह अगर आपके फॉलोवर्स लगभग 50 हज़ार ज्यादा होते है तो आप आसानी से 20,000 रूपये कमा सकते है । अब आप समझ गए होगे कि इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोवर्स होने पर ही अधिक पैसे मिलते है ।
इस तरह आप जान गए होगे कि इंस्टाग्राम से पैसे किन तरीको से मिल सकते है और किन तरीको से इंस्टाग्राम हमे सीधे पैसे देता है । लेकिन इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर ऑडियंस एनागेजमेंट अच्छा होना जरुरी है ।
ये भी पढ़े:
FAQs : Instagram se Paise Kab Milte Hai
क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है या नहीं?
Ans. हाँ, इंस्टाग्राम पैसे देता है और इंस्टाग्राम के जरिये हमे कई तरीको से पैसे मिलते हैं, इस के बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी ।
इंस्टाग्राम पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम पर लाइक्स के पैसे नहीं मिलते है लेकिन लाइक्स को देखकर आपको स्पोंसर पोस्ट मिलती है । जिसका हमे पैसा मिलता है, इसकी पूरी जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़े ।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है, अब आप क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है या इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते है इस लेख को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे कि इंस्टाग्राम के जरिये हम किस तरीके से पैसे कमा सकते है । अगर अब भी आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
अगर आपको हमारा लेख इंस्टाग्राम पैसे कब देता है पसंद आया है तो इस जानकारी तो अपने सभी दोस्तों से साथ शेयर जरुर करे ।