Dhani App Kya Hai: आजकल इन्टरनेट पर बहुत ही ऐसी ऐप है, जिनसे हम loan ले सकते है । लेकिन इनमें से trusted ऐप का पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है । इसलिए आज हम आपके लिए एक पॉपुलर एप्लीकेशन Dhani App के बारे में बताने जा रहे है, जोकि काफी trusted कंपनी की ऐप है । इसके द्वारा आप लाखो तक का loan instantly ले सकते है ।
धनी ऐप से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पर्सनल Loan ले सकते है । अगर आप भी धनी से ऐप के बारे में विस्तार से जानना चाहते है कि Dhani App Kya hai, Dhani app me account kaise banaye, dhani app se paise kaise kamaye, Dhani app se loan kaise le, dhani app se paise kaise nikale, धनी से कितने का loan ले सकते है और loan की ब्याज दर क्या होगी । ऐसे ही सभी जरुरी सवालो के जवाब आपको मिल जायेगे ।
अगर आप टीवी देखते है तो आपने धनी ऐप का विज्ञापन जरुर देखा होगा । जिसमें बताया जाता है कि आप 5,000 से लेकर 15,00,000 तक का लोन आधार कार्ड से आसानी से ले सकते है, लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको बताएगे कि आप धनी ऐप के माध्यम से किस तरह loan ले सकते है ।
तो चलिए जानते है धनी ऐप के बारे में सभी जरुरी जानकारी जैसे धनी ऐप क्या है, धनी ऐप से loan कैसे लेते है, धनी से पैसे कैसे कमाए आदि ।
धनी ऐप क्या है (Dhani App Kya hai)
Dhani ऐप एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये आप ऑनलाइन घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। धनी ऐप Indiabulls कम्पनी की ऐप है और Indiabulls 20 साल से भी अधिक पुरानी एक फाइनेंस कंपनी है । लेकिन इस कंपनी ने धनी ऐप को लॉन्च 16 सितंबर 2017 किया है । इंडियाबुल्स कंपनी की ऐप होने के कारण धनी ऐप काफी भरोसेमंद और सुरक्षित प्लेटफार्म है ।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धनी ऐप का प्रचार इंडियाबुल्स कंपनी ने काफी किया है और आपने इसके विज्ञापन टीवी, यूट्यूब, न्यूज़ पेपर जरुर देखे होगे । धनी ऐप के ब्रांड अम्बेसडर भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। आपने भी कभी न कभी महेंद्र सिंह धोनी को इस ऐप प्रमोट करते देखा होगा ।
धनी ऐप अधिकतर loan लेने के लिए जानी जाती है और धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कहीं बाहर या बैंक जाने की भी जरुरत नहीं होती है। बस आपको मोबाइल से धनी को ओपन करके loan के लिए आवेदन करना होता है और loan एप्रूव्ड होते ही आपको कुछ ही मिनट में लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है ।
धनी ऐप से आप लोन लेने के अलावा पैसे भी कमा सकते है और इसके साथ ही आप धनी ऐप में शॉपिंग मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य भुगतान आसानी से कर सकते है । जिसमे आपको कैशबैक भी मिलता है । धनी ऐप के प्ले-स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है ।
ये भी पढ़े: Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनाते हैं (Dhani app me account kaise banaye)
अगर आप भी धनी का इस्तेमाल करना चाहते या फिर इसके द्वारा loan लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Dhani app को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा । इसे आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से बना सकते हैं-
Step-1: सबसे पहले आप धनी ऐप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके धनी ऐप को इनस्टॉल कर ले ।
Step-2: इसके बाद धनी ऐप को ओपन करके Get Started के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-3: अब आप अपना मोबाइल नम्बर डालकर Next के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-4: इसके बाद आप धनी ऐप के लिए 6 अंको का एक पासवर्ड बना ले और फिर Next के बटन पर क्लिक कर दे।
Step-5: अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे आप Enter करके Sign up के बटन पर क्लिक करे ।
Step-6: इसके बाद आपको रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट Verify कर ले ।
इतना करने के बाद आप धनी के होम स्क्रीन पर आ जायेगे और आपका धनी ऐप में अकाउंट बन जायेगा ।
धनी ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं ? (Dhani App Se Loan Kaise Le)
धनी ऐप से loan लेने का तरीका काफी आसान है और धनी ऐप से loan लेने के लिए आपको ज्यादा कागजी कार्यवाही में पड़ने की जरुरत नहीं पड़ती है । बस आप घर बैठे अपने मोबाइल से dhani app के माध्यम से loan ले सकते है ।
लेकिन धनी ऐप से loan लेने के लिए आपको कुछ मुख्य दस्तावेजो की आश्यकता होती है और जिसके बाद ही आप loan के लिए आवेदन कर सकते है । चलिए जानते है धनी ऐप से लोन कैसे ले और लोन लेने के लिए के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है ।
Dhani App से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card): धनी ऐप से loan लेने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए ।
- पैन कार्ड (Pan Card): किसी भी loan लेने का सबसे मुख्य दस्तावेज पैन कार्ड होता है, इसी तरह धनी ऐप से भी loan लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ।
- बैंक खाता (Bank A/c): धनी ऐप से लोन पाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता भी होना चाहिए ताकि loan का पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर हो सके और आप EMI भी भर सके ।
धनी ऐप से loan लेने के लिए आपके पास ऊपर दिए सभी दस्तावेज होने चाहिए और इसके अलावा आपके पास अपना एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए ।
धनी ऐप से कैसे लोन ले (Dhani App Se Loan Kaise Le)
जब आपके पास ऊपर बताये सभी दस्तावेज है तो आप धनी ऐप में loan लेने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है । अगर आप धनी से लोन लेना चाहते है तो आपको loan लेने के लिए हमारे नीचे बताये स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में धनी ऐप को ओपन करे ।
Step-2: अब loan लेने के लिए आपको Daily Credit: Apply Now या Available Credit Limit: Apply Now ये आप्शन दिखाई देगे और आप इनमें से किसी भी एक आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-3: इसके बाद आपको धनी ऐप से loan बारे में कुछ मुख्य जानकारी दी जाएगी, जिसे पढ़कर आप नीचे Continue के बटन पर कर दे ।
Step-4: इसके बाद अब आपको कुछ नीचे दी डिटेल्स भरनी होंगी-
- PAN कार्ड नम्बर
- फ्लैट/फ्लोर/अपार्टमेंट नम्बर
- रोड/एरिया
- शहर और राज्य
- पिन कोड
ये सारी डिटेल्स भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-5: अब आपको अपनी Date of Birth भरनी और फिर आपको Salaried या Self-Employed में से एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-6: अब आपके सामने एक pop up मैसेज का नोटिफिकेशन आएगा और जिसमें आपसे पूछा जायेगा कि आपकी भरी डिटेल्स सही है या नहीं । क्यूंकि इसे आप बाद में बदल नहीं सकते है अगर सारी डिटेल्स सही है तो yes के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-7: अब आपको जितना loan मिल सकता है वो अमाउंट दिखाई दे जायेगा और इससे सम्बंधित कुछ जानकारी भी दिखाई देगी जिसे आप पढ़ सकते है । इसके बाद अगर आप loan लेना चाहते है तो Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-8: अब आपसे पूछा जायेगा कि ये मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं । अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो Yes पर क्लिक करे और यदि मोबाइल आधार से लिंक नहीं है तो No पर क्लिक करे और फिर contiune के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-9: अगर आप yes पर क्लिक करते है तो आपको अपना मोबाइल नंबर और captcha डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर आप मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर वेरीफाई करे और यदि आप No के आप्शन पर क्लिक करते है तो आपको अपनी सारी बैंक डिटेल जैसे बैंक नाम, अकाउंट नंबर, आई०एफ०एस०सी कोड आदि डालना है और फिर validated now के बटन पर पर क्लिक कर देना है ।
नोट: अगर आप आधार लिंक मोबाइल नंबर से वेरीफाई करते है तो आपको instantly loan मिल जाता है जबकि बैंक डिटेल्स से वेरीफाई करने में 24 hours का समय लगता है ।
Step-10: इसके बाद आपका loan अमाउंट एप्रूव्ड हो जाता है और आपको कुछ subscription fees pay करनी होती है जोकि अधिकतर 199 रूपये होती है ।
इसके बाद आपके लोन का अमाउंट 24 घंटे में आपके Dhani app card में आ जाता है, जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Dhani app से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
Dhani app से लोन पाने के लिए आप में निम्न योग्यता (Eligibility Criteria) का होना जरुरी है ।
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक एक Self Employee या Salaried Base होना चाहिए ।
Dhani app के द्वारा कितना लोन मिल जाता है ।
अगर आप Dhani app के अनुसार योग्य है तो आप 5 हजार से 15 लाख तक का लोन आसानी से पा सकते हैं लोन की राशि आपके इनकम के अनुसार तय की जाती है ।
Dhani app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है ।
Dhani app से लोन लेने पर ब्याज दर अलग-अलग है जोकि आपके loan की राशि और समय के अनुसार तय है होती है लेकिन वैसे धनी ऐप से आप तीन महीने तक का लोन 0% ब्याज दर पर ले सकते है लेकिन धनी ऐप लोन ब्याज दर 0 % से लेकर 15 % तक हो सकती हैं जिसमे से अधिकतर लोन की ब्याज दर 13 % तक होती है।
Dhani app में Subscription Fees कितनी होती है ।
Dhani app से loan लेने के लिए आपको धनी कार्ड Activate की मेम्बरशिप लेनी होती है । जिसके लिए आपको हर महीने Subscription फीस देनी होती है, ये फीस आपको कम से कम 199 रुपये देनी होती है । इसके बाद ही आप धनी कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है और 0 % interest का loan ले सकते है ।
Dhani app के लोन की क़िस्त कैसे जमा करें।
धनी ऐप से लिए लोन की EMI का भुगतान आपके धनी ऐप के बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक डिटेक्ट को जाता है Loan EMI का भुगतान करने के लिए बस आपके बैंक अकाउंट में EMI का पैसा होना चाहिए ।
धनी ऐप से पैसे कैसे कमा सकते है। (Dhani App Se Paise Kaise Kamaye)
Dhani App से आप लोन लेने अलावा पैसे भी कमा सकते है । अगर आप धनी ऐप से लोन लेना नहीं चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो धनी ऐप के जरिये आप काफी पैसे कमा सकते है ।
Refer & Earn के द्वारा धनी ऐप से पैसे कमाए ।
Dhani से पैसे कमाने का सबसे अच्छा आप्शन है- Refer & Earn प्रोग्राम है, इससे आप एक रेफ़र पर 200 से 300 रूपये आसानी से कमा सकते है । Refer & Earn प्रोग्राम मुख्य रूप से दो भागो में बंटा है, जिसमे प्रत्येक sucessfully refer करने पर 200 और 300 रूपये मिलते है । धनी ऐप में रेफ़र से पैसे कमाने के लिए आपको invite friends के आप्शन पर क्लिक करके अपने रेफ़र लिंक को सोशल पर लोगो के साथ शेयर करना होगा ।
Trading करके धनी ऐप से पैसे कमाए ।
धनी ऐप से आप स्टॉक ट्रेडिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, लेकिन धनी ऐप से ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसमें कुछ पैसो का निवेश करना होता है । अगर आपको ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी है तो आप ट्रेडिंग करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है ।
Dhani app से पैसे अपने बैंक अकाउंट में कैसे भेजे (Dhani App Se Paise Kaise Nikale)
अगर आप अपने धनी ऐप के पैसे को अपने बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है या loan के पैसे को निकालना चाहते है तो आपको हमारे बताये निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –
- धनी ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको transfer money के बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आपको transfer to bank का बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपका जो बैंक अकाउंट धनी ऐप में ऐड है, उसे सेलेक्ट करे और यदि आप दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो आपको पहले add another bank account पर क्लिक करके उस बैंक खाते को ऐड करना होगा ।
- इसके बाद आप बैंक अकाउंट में जितने पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है वो अमाउंट डालकर continue के बटन पर क्लिक कर दे । (आप अधिकतम 25 हजार रुपये ही एक दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं)
- आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया हुआ पैसा 24 hours के भीतर आ जायेगा ।
इस तरह आप धनी से पैसे भी निकाल सकते है ।
Dhani App इस्तेमाल करने के फायदे ।
धनी ऐप एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है और इसके पॉपुलर होने के कई कारण और फायदे है, जोकि आप नीचे देख सकते है ।
- Dhani App एक सुरक्षित और इंडियाबुल्स कंपनी की ऐप है और धनी ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है ।
- धनी ऐप से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा आसानी से लोन ले सकते है ।
- धनी ऐप से आप रेफ़र करके काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते है ।
- धनी ऐप के पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है ।
- धनी ऐप से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको किसी ऑफिस या बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।
- धनी ऐप से आप शॉपिंग भी आसानी से कर सकते है और आपको शॉपिंग करने पर कैशबैक भी मिलता है ।
- धनी के द्वारा आप अपने मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य भुगतान आसानी से कर सकते है ।
धनी ऐप कस्टमर केयर (Dhani App Customer Care)
अगर आप किसी कारण से धनी ऐप कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो आपको नीचे दिए तरीको से Dhani app से संपर्क कर सकते है-
अगर आप धनी ऐप कस्टमर केयर से call से बात करना चाहते है तो आपको Customer care नम्बर 01246165722 पर call करनी होगी, जहाँ पर आप धनी ऐप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते है ।
अगर आप धनी ऐप से सम्बंधित अपनी किसी समस्या का समाधान ईमेल के द्वारा चाहते है तो आपको धनी ऐप को [email protected] पर मेल करना होगा ।
Note: हमारा ये लेख आपको जानकारी दे रहा है । हमारी ये वेबसाइट Tech Se Gyan किसी भी प्रकार की लोन की और लोन से सम्बंधित टर्म एंड कंडीशन की गारंटी नहीं देती है । किसी भी लोन को लेने से पहले अपने विवेक से जरुर जाँच ले ।
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप dhani app kya hai, dhani app me accunt kaise banaye, dhani app se loan kaise le, dhani app se paise kaise के बारे में अच्छे से जान गए होगे । इसके अलावा आपको धनी ऐप लोन से सम्बंधित और भी महवपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी । अगर आपके मन में धनी ऐप से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और यदि कोई समस्या है तो आप धनी ऐप कस्टमर केयर से संपर्क करे ।
आपको धनी ऐप के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।