Apna App Kya Hai: आजकल बेरोज़गारी लोगो की एक मुख्य समस्या बन गयी है । इसलिए आज इस लेख में हम आपको बेरोज़गारी को दूर करने वाली एप्लीकेशन Apna App के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे है । अपना ऐप के जरिये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । इसके अलावा आप इससे पैसे भी कमा सकते है ।
Apna ऐप के जरिये आप अपने Skill के अनुसार Jobs को सर्च करके आसानी से आवेदन (apply) कर सकते हैं । अपना ऐप पर आपको सभी तरह की जॉब्स देखने को मिल जाती है, जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में आगे बतायेगे ।
चलिए अब अपना ऐप से सम्बंधित सभी जरुरी सवाल Apna app kya hai, अपना ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं, Apna App पर अकाउंट कैसे बनाये?, अपना ऐप से जॉब के लिए Apply कैसे करे, अपना ऐप से संपर्क कैसे करे आदि के बारे में विस्तार से जानते है ।
Apna ऐप क्या होता है? (Apna App Kya Hai)
Apna App एक ऑनलाइन Jobs Searching प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपने कौशल और योग्यता हिसाब से Jobs को सर्च करके आवदेन कर सकते है और इंटरव्यू में पास होने के बाद नौकरी (Jobs) भी पा सकते हैं । अपना ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है, जोकि जॉब्स, ऑनलाइन वर्क, डिजिटल मार्केटिंग आदि की जानकारी उपलब्ध करवाती है ।
यहां पर आपके अनुसार सभी तरह की जॉब जैसे Part Time, Full time, Fresher, Digital Marketing, Office Admin, Sales Jobs, IT Jobs, Accounting Jobs, Retail Jobs आदि कैटेगरी की नौकरी (Jobs) मिल जाती हैं, जिन्हें आप अपने योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं ।
अपना ऐप खुद कोई जॉब नहीं देती है बल्कि अपना ऐप के द्वारा Employer की कंपनी जॉब ऑफर करती है, जिसके बाद आप अपना ऐप के जरिये उन कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपना ऐप एक रियल (असली) ऐप है और इस पर मौजूद किसी कंपनी की जॉब अप्लाई करने से पहले आपको उस कंपनी की जानकारी जरुर लेनी चाहिए, कहीं वो फेक (नकली) तो नहीं है ।
अगर आप भी अपने योग्यता के अनुसार नौकरी पाना चाहते है तो आप अपना ऐप का उपयोग कर सकते है और आप अपना ऐप से पैसे भी कमा सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि अपना ऐप एक भारतीय ऐप है, इसके संस्थापक Nirmit Parikh हैं और इन्होने अपना ऐप को 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ किया है ।
Apna App से आप दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, पुणे, कोलकता, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और रांची भारत के इन 10 शहरों में ही आवेदन कर सकते है । अपना ऐप आपको प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी । और इसके प्ले-स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं । इससे आप जॉब के लिए आसानी से apply करके Job इंटरव्यू दे सकते है ।
ये भी पढ़े:
Apna ऐप को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Apna App)
Apna App को डाउनलोड करने लिए प्ले स्टोर पर अपना लिखकर सर्च कर लेना है और अपना ऐप को सर्च करने के बाद आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपना ऐप को डाउनलोड कर ले । जिसके बाद कुछ ही में अपना ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायगी ।
Apna App पर अकाउंट कैसे बनायें
Apna ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है । अगर आप अपना ऐप में अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले Apna App को ओपन करें और आप अपना मोबाइल नंबर डालकर next कर दे ।
- अब आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको डालकर Verify कर ले ।
- इसके बाद आप अपनी एक भाषा चुने और फिर Continue पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने Visiting Card बनाने का आप्शन आयेगा और यहाँ पर आप Lets Go पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आप अपना नाम, जेंडर, उम्र, एरिया, शहर आदि इन डिटेल्स को भरे और फिर Next के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको जॉब का Experience है या नहीं, यदि है तो Yes पर क्लिक करे अन्यथा No पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको अपने एजुकेशन की डिटेल्स भरनी है और फिर next पर क्लिक कर दे ।
- अब आपको अपने जॉब का क्षेत्र सेलेक्ट करना है और फिर Done पर क्लिक कर दे ।.
- इसके बाद आपको अपनी एक फोटो लगानी है और फोटो लगाने लिए आप Choose From Gallery पर क्लिक करके फोटो सेलेक्ट कर ले ।
- इसके बाद आप Done के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
इतना करने के बाद आपका Apna App में अकाउंट बन जायेगा और फिर आप अपना ऐप के द्वारा जॉब के लिए Apply कर सकते हैं ।
Apna App से Job के लिए apply कैसे करें
Apna App को ओपन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर ही आपके चुने हुआ कार्य का क्षेत्र और जगह (Location) की जॉब दिखाई देगी । अगर इसमें से कोई जॉब आपको पसंद आती है तो आप यहीं से जॉब के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं ।
अगर आपको दी गयी जॉब्स में से कोई जॉब पसंद आती है तो जॉब की पूरी डिटेल्स के लिए आप उस जॉब पर क्लिक करे । इसके बाद आपको उस जॉब की पूरी जानकारी जैसे एजुकेशन, अनुभव, योग्यता आदि क्या होनी चाहिए मिल जाएगी और यदि आप जॉब के लिए योग्य है तो आप यहीं पर क्लिक करके जॉब के लिए आवेदन कर सकते है ।
इसके बाद आपने जिस कम्पनी की जॉब के लिए आवेदन किया है, अगर उन्हें आपकी प्रोफाइल या आप जॉब के लिए योग्य लगते है तो आपको HR इंटरव्यू पर बुला सकता है । इस तरह आप Apna App के द्वारा जॉब पा सकते हैं ।
Apna App का इस्तेमाल कैसे करें
Apna App का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है मलतब अपना ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसे कोई भी यूजर बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है । अगर फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो इसके लिए हमने अपना ऐप के सभी मुख्य आप्शन को नीचे अच्छे से बताया है ।
Jobs – ये सबसे मुख्य आप्शन है, इस आप्शन से ही आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और Jobs से सम्बंधित पूरी जानकारी पा सकते है ।
Groups– इस आप्शन में आप अलग-अलग Category के Groups देख सकते है । आप इनमे से किसी भी ग्रुप से जुड़ सकते हो और Chat भी कर सकते हो । इसके लिए आपको पहले ग्रुप को ज्वाइन करना होता है और यही से आप ग्रुप को बाद में छोड़ भी सकते है ।
Connect– इस ऑप्शन से आप लोगो के साथ अपना ऐप पर कनेक्ट हो सकते है मतलब आप अपने फील्ड से जुड़े लोगो से जुड़ सकते हैं और लोगो के साथ जुड़ने के बाद आप उनकी प्रोफाइल भी आसानी से देख सकते है।
Card– इस आप्शन में आपकी प्रोफाइल की जानकारी एक कार्ड के रूप में दिखाई देती है। जिसमें आपका नाम, उम्र, फोटो, Qualification और Experience होता है ।
Apna App पर अपनी Jobs फील्ड और लोकेशन Change कैसे करें
अगर आप Apna App पर जॉब फील्ड और लोकेशन बदलना (change) करना चाहते है तो आपको Apna App की होम स्क्रीन पर आना है और यहाँ पर आप सभी जॉब्स देख सकते हैं । इसमें आपकी जॉब फील्ड के साथ ही में एक ऑप्शन Change Job Type का होगा और आप इस पर क्लिक करके अपने जॉब फील्ड को बदल सकते हैं ।
इसी तरह अगर आप लोकेशन बदलना चाहते है तो आपको Location के आप्शन पर क्लिक करना है और अपनी नयी लोकेशन डाल देनी है ।
Apna App पर अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करते हैं
अगर आप अपने ऐप का इस्तेमाल करना नहीं चाहते है या फिर आप अपना की सर्विस से खुश नहीं है तो आप अपना ऐप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, क्यूंकि फ़िलहाल अपना ऐप में लॉगआउट का आप्शन मोजूद नहीं है । अपना ऐप में अपना अकाउंट डिलीट करने ले लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है |
- सबसे पहले आपको Apna App में अपने प्रोफाइल मतलब Card ऑप्शन पर जाना है ।
- अब आपको Your Own Website के साथ में तीन बिन्दु के आप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको Delete Profile का ऑप्शन मिलेगा और आप इस आप्शन पर क्लिक कर दे ।
- अब आपसे अपना ऐप पूछेगा आप प्रोफाइल Delete करना चाहते है तो आप यहाँ पर Yes के आप्शन पर क्लिक कर दे । इतना करने के बाद आपका Apna App से अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
Apna App से पैसे कैसे कमा सकते हैं (Apna app se paise kaise kamaye)
अपना ऐप के जरिये आप अपने कौशल और योग्यता के अनुसार पैसे कमा सकते हैं । यानि अपना ऐप के जरिये आप अपने योग्य किसी भी जॉब को पाकर अच्छे पैसे कमा सकते है । अपना ऐप को रेफ़र करके आप पैसे नहीं कमा सकते है । अपना ऐप के जरिये आप अपने skill के अनुसार अच्छे सैलरी वाली जॉब पा सकते है ।
अगर आप सोच रहे है कि अपना ऐप में जॉब पाने के अलावा और भी तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपना ऐप में अभी तक ऐसा कोई आप्शन उपलब्ध नहीं है । जिससे हम पैसे कमा सके मतलब आप अपना ऐप से जॉब्स पाकर ही पैसे कमा सकते है ।
ये भी पढ़े:
Apna App से संपर्क कैसे कर सकते हैं ? (Apna Customer Care)
यदि आपको Apna App को उपयोग करते समय कोई परेशानी आ रही है, तो इसके लिए आप Apna App के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। apna app से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर आप अपना ऐप से ईमेल के जरिये संपर्क करके अपनी परेशानी का समाधान चाहते है तो Apna App की कस्टमर केयर E-Mail ID: [email protected] पर मेसेज करे ।
अगर आप अपनी समस्या के लिए Apna App के ऑफिस जाना चाहते है तो इसका पता है: 1st Floor, B Block, IndiQube, Arial, Sillicon Terraces, 30/1, Hosur Rd, 7th Block, Bengaluru, Pin-560095, Karnataka.
FAQs:
Apna App किस देश की एप्लीकेशन है?
Ans. Apna App एक भारतीय एप्लीकेशन है और इसके संस्थापक Nirmit Parikh हैं ।
Apna App असली है या नकली है ।
Ans. अपना ऐप एक असली ऐप है, जिसके द्वारा आप इसमें उपलब्ध किसी कंपनी में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े ।
निष्कर्ष:
उम्मीद है आप इस लेख Apna App Kya hai, अपना ऐप में अकाउंट कैसे बनाये, Apna app से Jobs कैसे पाए आदि के बारे में अच्छे से जान गए होगे । इस समय भारत में जॉब अप्लाई के लिए अपना ऐप को काफी ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है और लोग इस पर सर्च करके जॉब के लिए अप्लाई करते है ।
यदि अब भी आपके मन में अपना ऐप से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है । आपको अपना ऐप के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।