Groww App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों, आपने जरुर सुना होगा जितने भी अमीर लोग होते है वो शेयर बाज़ार में Invest जरुर करते है क्यूंकि अमीर होने में शेयर बाज़ार का बहुत बड़ा हाथ होता है । Groww एक ऐसी ऐप है, जिसके जरिये आप शेयर बाज़ार में निवेश करके और अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है । लेकिन अगर आपको शेयर बाज़ार की अच्छी जानकारी नहीं है तो पहले आप इसके बारे में अच्छे से समझे ले ।
अगर आप भी शेयर बाज़ार (Stock Market) में रूचि रखते है तो हम ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग की ऐप Groww app के बारे में बताने जा रहे है, जो आजकल ट्रेडिंग करने के लिए एक बहुत अच्छी ऐप मानी जाती है । ग्रोव्व ऐप का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है । ग्रोव्व के जरिये आप Mutual Fund, Stock Buy & Sell, FD आदि में आसानी से निवेश कर सकते हैं ।
आज के इस लेख में हम आपको Groww App के बारे में पूरी जानकारी देगे कि Grow app kya hai, Groww app पर Demat अकाउंट कैसे बनाये, Groww App se paise kaise kamaye, Groww ऐप से पैसे कैसे निकालें। अगर आप भी ग्रोव्व ऐप के जरिये निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ।
ग्रोव्व ऐप क्या है ? (What Is Groww App In Hindi)
Groww ऐप एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये आप Mutual Fund, Stock Market, IPO आदि में Investment कर सकते है और Groww ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है । इस समय Groww ऐप ट्रेडिंग करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती है और इससे ट्रेडिंग करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है ।
Groww App को Flipkart के Ex-Employee (ललित केशरी, हर्ष जैन, इशान बंसल और नीरज सिंह) 2016 में लेकर आये थे । लेकिन शुरुआत में Groww app के द्वारा केवल Mutual Fund में ही निवेश कर सकते थे और अब Groww app के द्वारा Stock Broking भी कर सकते हैं ।
ग्रोव्व ऐप अपनी स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस के बाद ही बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ा है और अब इससे आप Mutual Funds, Stocks Buy/Sell, Digital Gold, Traded Funds आदि में भी Invest कर सकते है । लेकिन इसके लिए आपको Groww app में अपना Demat Account खोलना पड़ता है, जिसको ओपन करना Groww ऐप में बिलकुल फ्री है ।
Groww App को डाउनलोड कैसे करें (How to Install Groww App)
अगर आप Groww App के जरिये Stock Tranding, Mutual Fund आदि में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ग्रोव्व ऐप को Play store/App store से डाउनलोड करना होगा ।
लेकिन अगर आप Groww App में Signup पर 100 Rs. Bonus के रूप में लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से ग्रोव्व ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा । तभी आपको एक्स्ट्रा 100 रूपये बोनस के रूप में मिलेगे ।
Groww App में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)
Stock Trading और Mutual Fund में Investment के लिए आपको एक demat account की जरुरत होती है । अगर आप Groww App पर अपना demat अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ।
- पैन कार्ड (PAN)
- आधार कार्ड (AADHAR)
- बैंक अकाउंट (IFSC Code, A/c No. etc.)
इसके अलावा आपको अकाउंट बनाते समय अपनी एक Selfie लेनी होगी और अपने Signature भी करने होगे ।
Groww App पर Demat अकाउंट कैसे बनायें (Groww app me account kaise banaye)
Groww App में अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रोव्व ऐप को हमारे Groww App डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है, वैसे आप ग्रोव्व को प्ले-स्टोर से डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हमारे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करेगे, जब ही आपको 100 रूपये बोनस में मिलेगे । इसके बाद आप नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे ।
Step-1
ग्रोव्व ऐप को इनस्टॉल करने के बाद इसे को ओपन करे और फिर आप Continue With Google के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-2
अब अपने मोबाइल से कोई एक जीमेल आईडी को सेलेक्ट कर ले क्यूंकि इसी जीमेल आईडी से आपका Groww App में अकाउंट बनेगा ।
Step-3
अब अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर Send OTP के आप्शन पर क्लिक कर दे । इसके बाद इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा । जिसे डालकर आप Verify के बटन पर क्लिक कर दे (अगर ये मोबाइल नंबर उसी फोन में है तो OTP आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा)।
Step-4
अब आप अपना PAN कार्ड नम्बर डाले और फिर Create Account के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-5
अब आपके सामने Date of Birth डालने को आप्शन आएगा । यहाँ पर आप अपनी Date Of Birth डाले और फिर Next के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6
इसके बाद आपको अपने Gender के आप्शन को सेलेक्ट करना है और अब आपके सामने Marital Status का आप्शन आएगा । यहाँ पर आप अपना Marital Status सेलेक्ट करे ।
Step-7
इसके बाद आपको अपना Occupation (कार्य क्षेत्र) सेलेक्ट करना है और फिर इसके बाद आपको अपनी आय (Income range) को सेलेक्ट कर लेना है ।
Step-8
अब आपको अपने Trading के अनुभव को सेलेक्ट करना है, इसमें आपको 0 से लेकर 5 साल से अधिक तक का आप्शन मिल जायेगा और जिसे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले ।
Step-9
इसके बाद आपको Identification KYC के लिए अपने माता और पिता का नाम Enter करना है और फिर Next पर क्लिक कर दे ।
Step-10
इसके बाद आपको अपना बैंक चुनना है और बैंक चुनने के बाद आपको बैंक IFSC कोड डालकर Branch को सेलेक्ट कर लेना है । अब आपको अकाउंट नंबर वाले आप्शन में अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Verify Bank पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Groww App आपके खाते में वेरिफिकेशन के लिए 1 रुपया Deposit करेगी ।
Step-11
अब आपके सामने Digilocker documents for kyc का पेज आएगा और यहाँ पर आप Proceed for KYC के बटन पर क्लिक करे । इसके बाद अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल पर आये OTP को डाले । अब आपको allow पर क्लिक कर देना है, इसके बाद डॉक्यूमेंट केवाईसी जाएगी ।
Step-12
इसके बाद आपके सामने कैमरे का आप्शन आएगा और यहाँ पर आप अपनी सेल्फी क्लिक करे और फिर proceed to signature पर क्लिक करना है, यहाँ पर अपने sign मोबाइल स्क्रीन पर ही कर दे और फिर submit पर क्लिक करे ।
Step-13
इसके बाद आपके सामने Mutual Fund और Stock के लिए Nominee को ऐड करने का आप्शन आएगा । अगर आप Nominee नहीं भरना चाहते है तो No, Skip this कर क्लिक कर दे और यदि आप Nominee भरना चाहते हैं तो Yes, Proceed के आप्शन पर क्लिक कर दे । अब आप जिसे Nominee बनाना चाहते है, उसका Name, Date Of Birth, Relation भर दे और Finish Nominee Addition पर क्लिक कर दे।
Step-14
इसके बाद आपको Proceed to Aadhar E-Sign के बटन पर क्लिक करना है और यहाँ आपको term & conditions को ट्रिक करके Proceed to E-Sign के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-15
अब आपके सामने आपका अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ओपन हो जायेगा और आप इस फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ ले । इसके बाद आप Sign Now के बटन पर क्लिक करे ।
Step-16
अब बार फिर से आपको अपने आधार से वेरिफिकेशन करनी होगी । इसके लिए आपको यहाँ NSDL के पेज पर अपना आधार नंबर डालना है और फिर Send OTP के बटन पर क्लिक करे । अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और इस OTP को डालकर आप ट्रिक पर क्लिक करके Verify OTP के बटन पर क्लिक कर दे ।
इसके बाद जैसे ही आपका OTP वेरीफाई हो जाता है तो आपको Congratulations का पेज दिखाई देगा और आपका Groww app में Demat अकाउंट बन जायेगा । अब आप Groww App के जरिये stock trading, mutual fund आदि में निवेश कर सकते हैं ।
ग्रोव्व ऐप से पैसे कमाने के तरीके (Groww App Se Paise Kaise Kamaye)
Groww App के माध्यम से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है, ग्रोव्व ऐप से आप Invest करके तो पैसे कमा ही सकते है । इसके अलावा आप बिना पैसे निवेश (Invest) किये भी फ्री में पैसे कमा सकते है, चलिए ग्रोव्व एप्प से पैसे कमाने के तरीके जानते है।
1. Stock में Investment करके Groww App से पैसे कमाए ।
Groww App से आप शेयर बाज़ार (Stock Market) में निवेश (Investment) करके अच्छे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसमें थोडा रिस्क भी होता है इसलिए आप पहले stock market बारे में अच्छे से जान ले । क्यूंकि इसमें आप निवेश करके कई गुना पैसे तो बढ़ा ही सकते है, लेकिन अगर आपको किसी कंपनी की शेयर की सही जानकारी नहीं हो तो आपको घटा भी हो सकता है ।
Stock Trading करने के लिए आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है, उस कंपनी के शेयर के पिछले उतार-चढ़ाव की पूरी जानकारी लेनी चाहिए । किसी भी कंपनी के शेयर के उतार-चढ़ाव का चार्ट आपको ग्रोव्व ऐप में ही मिल जायेगा । जिसको चेक करने के बाद ही अगर आपको लगता है कि इस कंपनी के शेयर खरीदना मुनाफे का सौदा है, तब ही उसमे निवेश करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है ।
आप एक बात का ध्यान रखे शेयर मार्किट जोखिमो के आधीन है, इसमें निवेश करने से पहले आप अच्छे से विचार कर ले और उतना ही पैसा लगाये जो आपको सही लगे ।
2. Refer & Earn के माध्यम से Groww App से पैसे कमाए।
ग्रोव्व ऐप में आप बिना Investment के भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है । ग्रोव्व में एक Refer & Earn Program होता है, जिसमे आप Groww app को अपने दोस्तों या फोल्लोवेर्स के साथ शेयर करके एक सफलतापूर्वक Refer पर 100 रूपये कमा सकते है । ग्रोव्व ऐप रेफ़र करने पर रेफ़र करने वाले और ग्रोव्व ऐप में अकाउंट बनाने वाले दोनों को 100-100 रूपये देती है ।
Groww Refer करने पर तभी पैसा मिलता है, जब आपके refer लिंक पर क्लिक करके कोई अपना groww ऐप में अकाउंट बनाता है । आप अगर एक दिन में 15 भी Refer करके Groww ऐप में अकाउंट बनवाते है तो आप महीने में 40000-45000 रूपये आसानी से कमा सकते है । लेकिन Refer & Earn का आप्शन पाने के लिए आपको Groww ऐप में एक बार Stock में निवेश जरुर करना पड़ेगा ।
3. Mutual Funds में निवेश करके Groww App से पैसे कमाए।
ग्रोव्व ऐप के जरिये निवेश करने का Mutual Fund बहुत बेहतरीन विकल्प है, क्यूंकि इसमें Stock Market के मुकाबले बहुत ही कम risk होता है। Mutual Fund में आप Investment करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, इसमें investment करके आप अधिकतम 34 % तक का return पा सकते है ।
अगर आप अपने पैसे लम्बे समय तक निवेश करते है तो आपको बहुत अच्छा रिटर्न या पैसा मिलता है । लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड में भी आपको थोडा सोच-विचार करके ही निवेश करना चाहिए ताकि आपको किसी तरह कोई नुकसान न हो ।
4. Fixed Deposit करके Groww App से पैसे कमाए ।
अगर आप अपने पैसे को लेकर बिलकुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते है तो आप Groww App के जरिये Fixed Deposit (FD) करके लाभ कमा सकते है । इसमें आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहता है, क्यूंकि इसका स्टॉक मार्किट के उतार-चढाव से कोई लेना देना नहीं होता है । लेकिन Fixed deposit में निवेश करके आपको return का पता होता है कि कितना मिलेगा जबकि स्टॉक मार्किट ऐसा नहीं होता है । ये बैंक की FD की तरह ही होता है ।
Fixed Deposit (FD) का पैसा आपकी रकम के ब्याज दर के हिसाब से मिलता है और ब्याज दर FD के समय के हिसाब से 6 % या 7 % कुछ भी हो सकती है । इसमें FD करने पर आपको किसी भी तरह के बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है और यहाँ FD करना बिलकुल सुरक्षित है । आप यहाँ बिना बैंक जाए मोबाइल से FD करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Groww app में सबसे पहले 100 रूपये कैसे कमाए।
अगर आप Groww ऐप को हमारे Refer link पर क्लिक करके इनस्टॉल करते है तो ग्रोव्व ऐप में demat account बनाने पर आपको ग्रोव्व ऐप की तरफ से 100 रूपये बोनस के तौर पर दिए जाते है । जिसका आप पैसा कमाने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते है । ये सुविधा अभी सीमित समय के लिए चल रही है और आप चाहे तो इसका जल्द से जल्द लाभ उठा सकते है ।
ये भी पढ़े:
Groww App से पैसे निकालने का तरीका (Groww App Se Paise Kaise Nikale)
Groww App से पैसे कमाने के बाद बात आती है कि हम ग्रोव्व ऐप से पैसे कैसे निकाल सकते है तो इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।
Step-1
सबसे पहले Grow App को ओपन करे और फिर अपने Profile के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-2
अब आपको ग्रोव्व ऐप में अपना Balance दिखाई देगा और आप इस Balance पर क्लिक करे ।
Step-3
इसके बाद आपको Withdraw का आप्शन मिलेगा और आप इस Withdraw के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-4
अब आपको ग्रोव्व ऐप बैलेंस में से जितने रूपये निकालने है वो amount लिखे और फिर withdraw के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-5
अब आपको कन्फर्मेशन के लिए ग्रोव्व ऐप पिन या अपना fingerprint टच करना होगा । इसके बाद आपकी withdraw request की प्रक्रिया चालू हो जाएगी और ये withdraw amount कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।
इस तरह से आप Groww App में कमाए पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं ।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है, अब आप Groww app kya hai और Groww app se paise kaise kamaye लेख को पढ़कर जान गए होगे कि आप ग्रोव्व ऐप के जरिये किन तरीको से पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही आप ग्रोव्व ऐप में demat account कैसे बनाये के बारे में भी जान गए होगे । अगर आप शेयर बाज़ार में रूचि रखते है तो आपके लिए ग्रोव्व ऐप एक अच्छा आप्शन है, क्यूंकि ये सुरक्षित भी है और इसकी कोई फीस भी नहीं है ।
अगर अब भी आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे ।