Upstox Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो आपके लिए Upstox बड़े काम की चीज़ है क्यूंकि इसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं । एक तरह से कहे तो Upstox ऐप Top Indian Trading एप्लीकेशन में से एक है । इसके द्वारा आप ट्रेडिंग से पैसे कमाने के साथ-साथ और अन्य तरीको से पैसे कमा सकते हैं ।
Upstox से Trading करके आप Stocks, Mutual Fund, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं और आप एक अच्छा Return पा सकते हैं । आज हम आपको अपस्टोक्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे upstox kya hai, upstox me demat account kaise banaye, upstox se paise kaise kamaye, upstox refer से पैसे कैसे कमाए आदि । अगर आप Upstox से ट्रेडिंग करने से संबधित जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
आज के दौर में जल्दी पैसे कमाने का एक अच्छा आप्शन है – शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना । लेकिन इसके लिए आपको शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग की जानकारी का होना भी जरुरी है । अगर आपको ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी है तो आप करोडो भी आसानी से कमा सकते हैं । लेकिन इसमें जोखिम भी है, इसीलिए ट्रेडिंग करने से पहले पूरी जानकारी का होना बहुत जरुरी है । Upstox ऐप के जरिये आप ट्रेडिंग काफी आसानी से कर सकते हैं ।
अगर दोस्तों आप ट्रेडिंग में रूचि नहीं रखते है तो आप upstox ऐप के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करके भी ज्यादा लाभ कमा सकते हैं और इसके अलावा Upstox को Refer करके भी काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं ।
तो चलिए अब जानते हैं Upstox क्या है , इसमें Demat Account कैसे खोलते हैं और आप Upstox से किन तरीको से पैसे कमा सकते है ।
Upstox क्या है ?(What is Upstox in Hindi)
Upxtox भारत की मुख्य शेयर बाज़ार की ब्रोकर कंपनियों में से है, इस कंपनी की शुरुआत 2009 हुई थी । उस समय इसका नाम RKSV Securities था, जोकि बाद में बदल कर “Upstox” रख दिया गया । इसके बाद Upstox अपने ट्रेडिंग सर्विस के कारण तेज़ी से लोगो के बीच लोकप्रिय हुआ और अपस्टोक्स top online trading ऐप में शामिल हो गयी । इस समय Upstox को लाखो यूजर इस्तेमाल करते है और इसके द्वारा निवेश भी करते है ।
Upstox के द्वारा आप Stock, IPO, Mutual, Digital Gold में आसानी से निवेश कर सकते हैं । Upstox App का इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है, जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं । Upstox App आपको Play Store और App Store दोनों पर मिल जाती है ।
Upstox को डाउनलोड कैसे करें ?
अपस्टोक्स एप्प को डाउनलोड करना बिलकुल आसान है , अपस्टोक्स एप्लीकेशन प्ले स्टोर और एप्प दोनों पर मिल जाती है आप अपस्टोक्स ऐप को नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।
जैसे आप इस अपस्टोक्स के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर पर चले जायेगे और जहाँ पर आपको Upstox – Stocks & Demat Account के नाम से ये ऐप मिल जाएगी और आप चाहे तो इस ऐप को एप्प स्टोर से सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है ।
Upstox में Demat अकाउंट कैसे खोले ?
अगर आप Trading या Share Market में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Demat account होना चाहिए तभी आप शेयर का लेन-देन कर सकते है । Upstox में Demat account खोलना काफी आसान है और Upstox में demat अकाउंट खोलने के लिए आपके पास नीचे दिए गए जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है तभी Upstox में Demat खोल सकते हैं ।
Upstox में Demat अकाउंट खोलने के लिए आपको इन दस्तावेजो की साफ स्कैन कॉपी अपने पास तैयार रखनी होगी ।
- PAN Card जोकि सबसे ज्यादा जरुरी है ।
- Aadhar Card जोकि एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।
- Bank Proof के तौर पर इनमे से कोई एक चीज़ होनी चाहिए जैसे Passbook, Cancel Check आदि ।
- Address Proof के तौर पर इनमे से कोई एक चीज़ होनी चाहिए जैसे Voter Card, Latest Electricity Bill आदि ।
- अगर आप F&O Trade भी करना चाहते है तो आपको Income Proof भी देना होगा जिसके लिए आप Form 16 या Salary Slip दे सकते हैं।
- आपको अपने Signature की भी Scan कॉपी देनी होगी ।
ये सब डॉक्यूमेंट होने पर आप demat account खोल सकते हैं और upstox me demat account बनाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे । उसके बाद आपको ऊपर दिए गए अपने दस्तावेजो की डिटेल्स देनी होगी अगर आपको नहीं पता account कैसे खोलते है तो आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
Upstox में Trading किस तरह करें? (How to trade in upstox app)
Upstox में ट्रेडिंग करना काफी आसान है, फिर भी अगर आप beginner है तो नीचे बताये तरीको से आसानी से अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कर सकते है ।
1. Upstox में Watchlist कैसे बनायें (Create Watchlist in Upstox)
Upstox में हमे एक Watchlist आप्शन दिया होता है, जिसको create करके हम किसी भी कंपनी के शेयर के Up And Down ट्रैक कर सकते हैं । जिससे की निवेश करने में काफी आसानी होती है, इस Watchlist से हमे थोडा पता चल जाता है कि किस कंपनी के शेयर में तेज़ी आ सकती है और किसके शेयर गिर सकते हैं ।
Watchlist को बनाने के लिए आपको Menu में जाकर Create Watchlist के आप्शन पर क्लिक करना है और फिर Watchlist बनाकर (कंपनी के शेयर ऐड करके) Save के बटन पर क्लिक करे । Watchlist के जरिये Trading करना भी काफी ज्यादा आसान हो जाता है ।
2. Upstox में शेयर कैसे खरीदें (Stock Buy from Upstox)
Upstox के जरिये किसी कंपनी के stock buy या शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Portfolio के आप्शन में जाना है और फिर आपको Buy बटन पर क्लिक करना है । इसके बाद Fund Add का आप्शन मिलता है, यहाँ पर आपको शेयर खरीदने के लिए Fund (पैसे) Add करने होगे ( जितने रूपये के आप शेयर खरीदना चाहते हैं) । इसके बाद वो Amount डाले और भुगतान करके शेयर खरीद सकते हैं ।
3. Upstox में शेयर कैसे बेंचे (Stock Sell from Upstox)
अगर आप अपस्टोक्स के जरिये किसी कंपनी के ख़रीदे गए शेयर को बेचना (stock sell) चाहते है तो आपको शेयर बेचने के लिए Portfolio में जाकर Square Off Option पर जाना होगा । यहाँ पर आपको sell का आप्शन दिखाई देगा और आप इस sell आप्शन पर क्लिक करके किसी कंपनी के खरीदे गए शेयर को बेच सकते हैं ।
4. Upstox से Fund कैसे निकालें (Fund Withdrawal from Upstox)
जब आप Upstox के जरिये शेयर बेचते या stock sell करते है तो आपको उस stock sell का 80 % amount तुरंत मिल जाता है 20% 1 दिन बाद मिलता है । अगर आप इसमें कमाए पैसे या fund निकलना चाहते है तो आपको इस Fund Amount के नीचे Withdraw का आप्शन मिल जाता है, जिसपर क्लिक करके आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में Fund Withdraw कर सकते हैं । इस Fund Withdrawal करने पर बैंक में आपका पैसा 1-3 Working के अन्दर आ जाता है ।
Upstox से पैसे कैसे कमा सकते है (Upstox Se Paise Kaise Kamaye)
Upstox से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जिनमे कुछ निवेश के तरीके है और कुछ बिना निवेश के भी है जोकि हमने आपको नीचे बताये है ताकि आप अच्छे इन सभी तरीको के बारे में जान सके ।
1. Upstox ऐप को Refer करके पैसे कमाए ।
Upstox App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा Refer & Earn का तरीका है, इसमें आपको किसी तरह का रिस्क भी नहीं लेना पड़ता है और आपको बिना पैसे लगाये अच्छी आमदनी (income) जाती हैं । Upstox के Refer & Earn प्रोग्राम के द्वारा आप Upstox ऐप के एक रेफ़र पर 400 रूपये से लेकर 1200 रूपये कमा सकते है ।
लेकिन आपको उन्ही रेफ़र के पैसे मिलते है जो आपके रेफ़र लिंक से Upstox में अकाउंट बनाते है । आप upstox के Refer & Earn प्रोग्राम की सहायता से 50 लोगो को रेफ़र भी करते हैं तो आप हर महीने 45000 रूपये बिना पैसे लगाये आसानी से कमा सकते हैं ।
अगर आप अपस्टोक्स को रेफ़र करना चाहते है तो आप अपने अपस्टोक्स ऐप में my accunt के आप्शन पर क्लिक करे । इसके बाद आप refern & earn वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने upstox referal link को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और अगर आपके रेफ़र लिंक से कोई Upstox को ज्वाइन करता है तो उसका पैसा आपको मिल जाता है, जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
2. Upstox से Trading करके पैसे कमाए।
Upstox से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका ट्रेडिंग के द्वारा ही है, जिसमे हम किसी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते है और पैसे कमा सकते हैं । इसके बारे में हमने आपको ऊपर भी विस्तार से बताया है ।
अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको शेयर बाज़ार की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपको फायदा होने की बजाय नुकसान भी हो सकता है ।
क्यूंकि जब आप शेयर या Stock खरीदकर पैसे निवेश करते है तो आपको पता होना चाहिए कि जब stock market ऊपर जाता है तो स्टॉक की कीमत बढती है और आपको स्टॉक बेचने पर फायदा हो सकता हैं लेकिन अगर स्टॉक मार्किट नीचे गिरती है तो स्टॉक की कीमत भी कम हो जाती है तो इसलिए सोच विचार करके ही किसी स्टॉक में पैसे निवेश करे ।
3. Upstox से Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए।
दोस्तों आपने Mutual Fund का नाम जरुर सुना होगा और अपस्टोक्स ऐप में आपको म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करने का एक आप्शन मिल जाता है । म्यूच्यूअल फण्ड भी स्टॉक मार्किट से मिलता जुलता ही होता है इसमें बस आपको लम्बे समय तक निवेश करके फायदा ज्यादा मिलता है और इसमें स्टॉक के मुकाबले जोखिम भी कम होता है ।
यहाँ म्यूच्यूअल फण्ड में आपको एक अच्छी कंपनी या संगठन में निवेश करना होता है, जिसके बाद आपका रिटर्न या पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है और इसमें अपस्टोक्स के द्वारा निवेश करने से आपको भविष्य में काफी ज्यादा पैसा मिलता है ।
4. IPO Apply करके Upstox से पैसे कमाए।
Upstox में IPO भी निवेश करने का एक अच्छा आप्शन है क्यूंकि IPO में आप निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं । अगर आप अपस्टोक्स से किसी IPO के लिए अप्लाई करते हैं और आपको उस Apply किये हुए IPO का Allotment हो जाता है तो आपको इसके बदले में हजारो में पैसे मिल मिलते है
उदाहरण:- मान लीजिये, अगर आप किसी IPO के लिए अप्लाई करते हैं जोकि 15000 रूपये जमा (यानि निवेश) करने के बाद Apply हो जाता है और ये IPO आपको मिल भी जाता है तो आपको इसके शेयर की कीमत का कुछ भाग (1000 से 5000 हज़ार) रूपये तक का पैसा मिल जाता है ।
5. Upstox में Digital Gold खरीद कर पैसे कमाए।
पहले हम गोल्ड को मार्किट से खरीद कर निवेश करते थे लेकिन अब आप Upstox से डिजिटल गोल्ड खरीद कर भी निवेश कर सकते हैं । यहाँ पर आपको 99.9 % शुद्धता के साथ 24 कार्रेट गोल्ड मिलता है । ये गोल्ड में निवेश का बेहतरीन तरीका है क्यूंकि इसे आप बहुत ही कम समय में खरीद और बेच सकते है ।
डिजिटल गोल्ड में निवेश करने पर Risk भी न के बराबर होता है और अगर आप एक लबे समय तक निवेश करते है तो आपको फायदा ही होता है क्यूंकि गोल्ड को जोखिम और लाभ हिसाब से निवेश का सबसे बेस्ट आप्शन माना है ।
6. Upstox के Partner Program से पैसे कमाए ।
आप Upstox Partner Program को ज्वाइन करके भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं Upstox Partner Program भी कुछ-कुछ Refer & Earn से मिलता जुलता है । इसमे आपको refer & earn की तरह अपने रेफ़रल लिंक से लोगो को ज्वाइन करवाने एक बार का रेफ़रल कमीशन तो मिलता ही है और इसके अलवा Upstox Partner Program से ज्वाइन लोगो के निवेश पर भी आपको लाइफटाइम कमीशन मिलता है ।
इस तरह आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं, इसमें से सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए Trading और Refer & Earn को इस्तेमाल किया जाता है ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप इस लेख Upstox Kya Hai और Upstox se paise kaise kamaye को पढ़कर जान गए होगे कि आप Upstox का पैसे कमाने के लिए किस तरह उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा आप upstox me demat account कैसे बनाते है ये भी आप अच्छे से जान गए होगे ।
अगर अब भी आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हम से कमेन्ट के द्वारा पूछ सकते हैं उम्मीद है आपको हमारा ये लेख पसंद होगा और यदि पसंद आया है तो इस लेख में बताई गयी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।