आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Pay Account delete kaise kare इसका नया और बिलकुल आसान तरीका बताएगे । क्यूंकि पहले गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए जो close account का तरीका था, वो अब काम नहीं करता है। इसलिए मैं आपके लिए ये महवपूर्ण पोस्ट लेकर आया हूँ, जिसमे आपके सवाल google pay account kaise delete kare या google pay se account kaise delete kare का सही जवाब आपको देगे ।
गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने का सही तरीका जानने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं, अगर आप यूपीआई पेमेंट का उपयोग करना चाहते हैं तो गूगल-पे बहुत ज्यादा सुरक्षित प्लेटफार्म है और अगर इसके बाद भी आप गूगल-पे से अपने अकाउंट को किसी कारणवश Permanently Delete करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ।
हम में से कुछ लोग तो Google Pay account delete करने के लिए गूगल-पे ऐप को uninstalled कर देते हैं और फिर सोचते हैं कि मेरा गूगल-पे से अकाउंट डिलीट हो गया । लेकिन ऐसा करने से गूगल-पे केवल आपके मोबाइल से ही हटता है और अगर कोई भी आपके नंबर को गूगल-पे पर चेक करता है तो उसको आपका नंबर गूगल-पे दिखाई देगा मलतब आपका गूगल-पे अकाउंट Active रहता है और इसपर कोई भी पैसा आसानी से भेज सकता है ।
तो चलिए अब जान लेते हैं गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने का सही तरीका और जिसके बाद आपका Google Pay Account Permanently Delete जायेगा ।
Google Pay अकाउंट को डिलीट करने के नुकसान ।
गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको ये भी जानना जरुरी है कि अगर आप गूगल अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो आपको क्या परेशानी आ सकती है, जिसमे से कुछ मुख्य हमने नीचे बताई है ।
- गूगल-पे अकाउंट डिलीट होने के बाद आप गूगल-पे से अपनी कोई ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री नहीं देख पाएगे ।
- गूगल-पे अकाउंट के डिलीट होने के बाद आपकी गूगल-पे की सभी UPI ID भी डिलीट हो जाएगी और वो काम नहीं करेगी ।
- गूगल-पे अकाउंट डिलीट होने के बाद आप गूगल-पे से किसी भी तरह का पैसे का लेन देन नहीं कर पाएगे ।
- गूगल-पे अकाउंट डिलीट होने के बाद आप गूगल-पे से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक नहीं कर पाएगे ।
- इसके अलावा गूगल-पे में सेव आपका सारा डाटा जैसे बैंक अकाउंट, कार्ड डिटेल्स आदि ये सब जानकारी गूगल-पे से डिलीट हो जाएगी और आप इसे बाद में रिकवर भी नहीं कर पाएगे ।`
अगर इसके बाद भी आप गूगल-पे से अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए आगे विस्तार से बताया गया है उसे ध्यान से पढ़े ।
ये भी पढ़े:
गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करने का तरीका – Google Pay account delete kaise kare
पहले गूगल-पे अकाउंट को डिलीट करना काफी आसान था, जिसमे बस हमे अपने profile setting में जाकर close account को क्लिक करना होता था । लेकिन अब ये तरीका काम नहीं करता है बस ये उन मोबाइल में काम करता है, जिनमे गूगल-पे ऐप बहुत पुराने वर्शन की है ।
अब Google Pay account को Permanent Delete करने के लिए दो सेटिंग करनी होती है, एक तो अपने गूगल-पे ऐप में और दूसरी गूगल अकाउंट (जीमेल) में तभी हमारा गूगल-पे से अकाउंट डिलीट हो पाता है। अब आप अपने गूगल-पे अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे ।
Step-1
सबसे पहले गूगल-पे ऐप को ओपन करे और फिर अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे ।
Step-2
इसके बाद ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करे (नीचे इमेज देखे) और अब आपके सामने गूगल-पे में एक या एक से अधिक ऐड सभी बैंक अकाउंट दिखाई देगे । यहाँ पर आपको अपने लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है।
Step-3
इसके बाद आपको 3 dot पर क्लिक करना है और फिर remove account के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इसी तरह अगर आपके गूगल-पे में और भी बैंक अकाउंट लिंक है तो उन्हें भी गूगल-पे से ऐसे ही remove कर दे और इसके बाद आगे के स्टेप को फॉलो करे ।
Step-4
अब अपने Gmail ऐप को ओपन करे और फिर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर दे ।
Step-5
इसके बाद manage your google account के आप्शन पर क्लिक करे और फिर एरो के निशान पर क्लिक करके अपनी वो जीमेल आईडी को सेलेक्ट कर ले, जो आपके गूगल-पे से लिंक है ।
Step-6
इसके बाद Data & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर दे और फिर Scroll करके नीचे जाएँ और फिर आपको नीचे Delete a Google Service का आप्शन दिखाई देगा और आप इस आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-7
अब आपसे इस जीमेल अकाउंट का पासवर्ड माँगा जायेगा और अब आप यहाँ पर अपने इस जीमेल (गूगल-पे से लिंक जीमेल) अकाउंट के पासवर्ड को डालकर Next के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-8
इसके बाद आपको वो सब गूगल की सर्विसेज दिखाई देगी, जिनमे आपने अपना जीमेल अकाउंट लिंक कर रखा है और इसमें से आपको गूगल-पे के सामने डिलीट आइकॉन पर क्लिक कर देना है ।
Step-9
अब आपको कुछ महवपूर्ण जानकारी दिखाई जाएगी और इन्हें आप ठीक से पढ़कर ट्रिक पर क्लिक करे और फिर Delete Google Pay के ऑप्शन पर क्लिक दे ।
इतना करने के 48 hours के अन्दर आपका गूगल-पे से अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा और आपकी गूगल-पे में दी हुई जानकारी भी हट जाएगी । यदि इसके बाद कोई आपके गूगल-पे नंबर पर पैसे भेजना चाहेगा तो वो भेज नहीं पाएगा क्यूंकि आपका गूगल पे से अकाउंट डिलीट चूका है । इस समय आप इसी तरीके से अपना गूगल-पे अकाउंट Permanently Delete कर सकते है।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है अब आप google pay account delete kaise kare (how to delete google pay account permanently) पोस्ट को पढ़कर अच्छे से समझ गए होगे कि गूगल पे से अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं, अगर अब भी आपके मन में google pay account delete से सम्बंधित कोई समस्या या सवाल है तो आप comments करके पूछ सकते है, अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें ।