दोस्तों आज हम जानेगे Paytm Account Kaise Banaye क्यूंकि आज के समय में अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे है । इस दौर में हर व्यक्ति पैसे का लेन देन ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से करना चाहता है और डिजिटल तरीके से भुगतान आप paytm से बड़ी आसानी से कर सकते है, लेकिन इसके लिए हमारा अकाउंट पेटीएम में अकाउंट होना जरुरी है ।
पेटीएम एक ऐसी कंपनी है जो हमे E-Wallet की सुविधा तो देती ही है, इसके अलावा आप यूपीआई के द्वारा भी भुगतान कर सकते है । लेकिन Paytm अपने E-wallet सुविधा के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है और आप बिना बैंक लिंक किये भी पेटीएम के वॉलेट यूज़ कर सकते है ।
अगर आप भी पेटीएम से किसी को भुगतान करना चाहते है तो आपके पास पेटीएम का अकाउंट होना चाहिए । इसलिए हम आपको बतायेगे paytm account kaise banaye, paytm wallet kyc kaise kare और paytm se bank link kaise kare इन सब की पूरी जानकारी देगे । जिसके बाद आप पेटीएम से किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते है ।
Paytm क्या है?
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है और पेटीएम को One 97 Communication Network कंपनी चलाती है । Paytm मुख्य रूप से एक E-Wallet कंपनी के रूप में जाना जाता है क्यूंकि 2014 से पेटीएम वॉलेट फीचर के कारण ही भारत में तेज़ी से आगे बढा ।
अब पेटीएम से हमे upi payment और paytm payment bank की सुविधा भी मिलती है । इसीलिए हम कह सकते है कि पेटीएम का उपयोग लगभग हम सभी प्रकार की डिजिटली पेमेंट जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping, Electricity Bill Payment और ऑनलाइन पैसो का लेन देन आदि करने के लिए कर सकते है ।
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते है (Paytm Account Kaise Banaye)
आप पेटीएम में अकाउंट दो तरीके से अकाउंट बना सकते है, पहला मोबाइल के द्वारा एप्लीकेशन से और दूसरा कंप्यूटर से । इनमे से सबसे अच्छा तरीका मोबाइल से एप्लीकेशन के द्वारा पेटीएम अकाउंट बनाने का है, जोकि बहुत आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ।
हम आपको मोबाइल से पेटीएम अकाउंट बनाने का तरीका बतायेगे क्यूंकि इसी तरीके से आप कंप्यूटर में भी बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते है तो चलिए जान लेते है मोबाइल से paytm account kaise banaye इसके के लिए आपको नीचे बताये स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Step-1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm App को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना है । इसके लिए आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
Step-2
पेटीएम एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद पेटीएम एप्प को ओपन करे और फिर Login to Paytm के ऑप्शन पर Click कर दे ।
Step-3
इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Create a New Account और इसके नीचे आपको मोबाइल नंबर डालने का आप्शन मिल जायेगा । यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है ।
Step-4
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Proceed Securely के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-5
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Paytm की तरफ से एक OTP (One Time Password) आएगा। जिसे Paytm automatic detect कर लेगा । अगर नहीं करता है तो आप OTP डालकर Confirm के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6
अब आपके सामने लिंक बैंक अकाउंट करने का आप्शन आएगा और आप लिंक बैंक अकाउंट के बटन पर क्लिक कर सकते है और अगर आप नहीं करना चाहते है या बाद में करना चाहते है तो ऊपर कोने पर SKIP के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-7
इसके बाद आपके सामने आप्शन आएगा कि क्या आप Paytm App को अपने मोबाइल स्क्रीन लॉक से सिक्योर करना चाहते है, अगर हाँ तो Enable के बटन पर क्लिक करे, नहीं तो Skip पर क्लिक कर दे ।
Step-8
इसके बाद आपका पेटीएम में अकाउंट बन जायेगा लेकिन पेमेंट करने या पैसे के लेन-देन के लिए आपको इन दो में से कोई एक चीज़ जरुर करनी होगी (1) Paytm KYC (wallet बनाने के लिए) 2) Bank Account Link (सारे पैसे के लेन-देन अपने बैंक अकाउंट से करने के लिए) ।
ये भी पढ़े:
Paytm वॉलेट चालू कैसे करे (Paytm wallet kyc kaise kare)
Paytm Wallet को चालू (Activate) करने के लिए आपको अपने पेटीएम वॉलेट की kyc करानी होती है जोकि कई प्रकार की होती है हम आपको मिनिमम के बारे में बताने जा रहे है । इसके लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे ।
Step-1
सबसे पहले आप पेटीएम एप्प को ओपन करे और फिर wallet पर क्लिक करके Add money wallet के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-2
अब जैसे ही आप वॉलेट में Add money के आप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने activate wallet का एक पेज ओपन हो जायेगा ।
Step-3
इस पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर और आधार पर लिखा अपना नाम डाल देना है और इसके बाद आपको एक्टिवेट वॉलेट के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इसके कुछ समय बाद आपके पेटीएम में वॉलेट सेवा को चालू कर दिया जायेगा ।
पेटीएम में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे ।
अगर आप Paytm के द्वारा अपने बैंक से पेमेंट करना चाहते है तो आपको Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा । इसके बाद आपको वॉलेट को चालू करने की जरुरत नहीं पड़ेगी । पेटीएम से आप यूपीआई द्वारा पैसे का लेन देन कर सकते है । पेटीएम में बैंक अकाउंट लिंक या यूपीआई पेमेंट चालू करने के लिए नीचे बताये स्टेप फॉलो करे ।
Step-1
सबसे पहले आप पेटीएम एप्प को ओपन करे और फिर profile icon या 3 line के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-2
इसके बाद आपको पेमेंट सेटिंग का आप्शन दिखाई देगा और आप इस पेमेंट सेटिंग के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-3
इसके बाद आपको ऐड बैंक अकाउंट या ऐड अनदर बैंक अकाउंट का आप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक कर दे ।
Step-4
इसके बाद सर्च बार में अपने बैंक के नाम को लिखकर अपने बैंक को सेलेक्ट कर ले और बैंक आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेगा ।
Note: आपके बैंक खाते में भी पेटीएम वाला नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप पेटीएम से बैंक अकाउंट लिंक कर पायेगे।
Step-5
अब आपका बैंक अकाउंट पेटीएम से जुड़ (लिंक) हो जायेगा और इसके बाद आप debit card डिटेल्स डालकर अपनी 4 या 6 अंक की यूपीआई पिन बना ले, जिसे आपको हर transaction में डालना होगा ।
इस तरह आप अपने पेटीएम अकाउंट को दो तरीके से उपयोग कर सकते है, पेटीएम वॉलेट की kyc करके और यूपी आईडी का उपयोग करके । आपको जो तरीका अच्छा लगे वो उपयोग करे, ये आपके ऊपर है कि आप किस तरीके उपयोग करेगे एक का या दोनों तरीको का ।
वैसे मुझे पेटीएम वॉलेट का आप्शन काफी अच्छा लगता है, इसे मैं काफी समय से उपयोग कर रहा हूँ । इसमें मुझे जब बहुत फायदा होता है, जिस समय बैंक का सर्वर डाउन होता है और उस समय मैं यूपीआई से पेमेंट नहीं कर पाता तब पेटीएम वॉलेट से ही मेरी पेमेंट आसानी हो पाती है ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल Paytm account kaise banaye को पढ़कर आपको अच्छे से पता चल गया होगा कि आप पेटीएम पर अकाउंट किस तरह बनायेगे और पैसे के लेन देन के लिए वॉलेट चालू या बैंक लिंक कैसे करेगे ।
अगर आपके मन में अब भी पेटीएम अकाउंट बनाने से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है । आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे ।