Google Pay Account Kaise Banaye: क्या आप मोबाइल से google pay के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है? अगर हाँ, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से कर सकते है ।
क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएगे कि Google pay पर अकाउंट कैसे बनाते है और वैसे गूगल-पे ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक Secure एप्प माना जाता है । इसके अलावा गूगल-पे से सम्बंधित जरुरी जानकारी भी देगे ।
Paytm, Phonepe की तरह Google Pay का भी उपयोग डिजिटल रूप से पैसे का लेन-देन करने के लिए किया जाता है । गूगल-पे में पैसो का लेन-देन (Online money transfer) UPI सिस्टम पर आधारित होता है। अगर आप भी गूगल-पे से पैसो का लेन-देन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास गूगल-पे में अकाउंट होना चाहिए।
तो चलिए अब जानते है कि गूगल-पे क्या है, गूगल-पे के लिए किन-किन चीजो जरुरत होती है और गूगल-पे अकाउंट कैसे बनाते है । इसके अलावा ओर भी जरुरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।
Google pay क्या होता है?
Google pay से हम ऑनलाइन पैसो का लेन-देन (Online money transfer) कर सकते है जैसे कि mobile recharge, bill payment, shopping, आदि । गूगल-पे एक गूगल का प्रोडक्ट है और इसे 2017 में Google Tez के नाम से लाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Google Pay कर रख दिया गया।
गूगल-पे यूपीआई (Unified Payment Interface) सिस्टम पर आधारित है और गूगल-पे से आप पैसो का लेन देन QR code, contact number, bank transfer, UPI id इन सभी तरीको से कर सकते है । गूगल-पे एक Safe और Secure एप्लीकेशन है क्यूंकि इसकी Security गूगल खुद करता है ।
गूगल-पे से पेमेंट करने के लिए आपको UPI id की जरूरत होती है जोकि आपको गूगल-पे में अकाउंट बनाने के बाद मिलती है तो चलिए अब जानते है Google pe account kaise banaye और इसके लिए किन चीजों की जरुरत होती है।
गूगल-पे अकाउंट बनाने के लिए जरुरी आवश्यकतायें।
आपके मोबाइल मे Internet होना जरुरी है चाहे ये इन्टरनेट मोबाइल डाटा का हो या वाई-फाई कनेक्शन का हो ।
आप जिस मोबाइल नंबर से गूगल-पे अकाउंट बनाना चाहते है वो आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए।
आप जिस मोबाइल नंबर से गूगल-पे अकाउंट बना रहे है वो sim आपके मोबाइल में होनी जरुरी है।
आपके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग मैसेज का रिचार्ज होना चाहिए, इसके लिए आप पहले check कर ले कि आपके मोबाइल से मैसेज send हो रहे है या नहीं ।
गूगल-पे पर अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye)
Google Pay में अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है बस इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप पैसे का लेन-देन बड़ी आसानी गूगल-पे से कर सकते है ।
Step-1: गूगल-पे में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल-पे एप्लीकेशन को डाउनलोड (इनस्टॉल) कर लेना है । जिसके बाद आपको 1 रु की पेमेंट करने पर 21 रु का cashback आपके बैंक में मिलेगा ।
Step-2: सबसे पहले आपको Google Pay लिंक पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से Download कर इनस्टॉल लेना है ।
Step-3: इसके बाद आप गूगल-पे एप्लीकेशन को ओपन कर ले और अगर गूगल-पे आपसे कोई परमिशन मांगे तो उसे पढ़कर allow कर दे।
Step-4: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है (आपको गूगल-पे में वही मोबाइल नंबर डालना है जो कि आपके बैंक में रजिस्टर हो) ।
Step-5: अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर और फ़ोन में ऐड ईमेल एड्रेस शो हो जायेगा (आप इसे सेलेक्ट कर change भी कर सकते है) और इसी पेज पर गूगल-पे की Terms of service भी शो हो जाएगी । आप इस डिटेल्स को चेक कर नीचे Accept & Continue के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6: इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जोकि Automatically Verify हो जायेगा और अगर नहीं होता है तो आप खुद उस OTP डाल दे।
Step-7: इसके बाद गूगल-पे एप्लीकेशन को Secure रखने के लिए आपके सामने “use your screen lock” और “create google pin” ये दो आप्शन आयेगे । आप इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर continue के बटन पर क्लिक कर दे।
Step-8: अगर आप use your screen lock का आप्शन चुनते है तो आपके फ़ोन का lock ही इस एप्प को ओपन करने का पासवर्ड होगा और अगर आप create google pin का आप्शन सेलेक्ट करते है तो आपको कोई 4 digit की pin को बनाकर continue के बटन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपका गूगल-पे अकाउंट बन जायेगा लेकिन अभी आप इसमें पैसो का लेन-देन नही कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल-पे में अपना Bank Account Add करना होगा।
Google Pay मे Bank Account Link कैसे करे।
- गूगल-पे को ओपन करे और उसके बाद home पेज पर ही आपको Add Bank Account का आप्शन मिल जायेगा और इस पर क्लिक कर दे ।
- Add Bank Account पर क्लिक करने के बाद अपने बैंक को सर्च कर सेलेक्ट कर ले और अगर गूगल-पे sms की permission मागे तो उसे allow कर दे।
- इसके बाद आपको sim 1/sim 2 दो आप्शन शो होगे और यहाँ पर आपको उस sim को सेलेक्ट कर लेना है। जिस नंबर से आपने गूगल-पे अकाउंट बनाया है और ये sim आपके बैंक में भी रजिस्टर होनी चाहिए ।
- अपने गूगल-पे नंबर की सिम सेलेक्ट करने के बाद आप continue के बटन पर क्लिक कर दे।
- आप आपके मोबाइल नंबर से आपकी बैंक डिटेल्स fetch होकर automatic Verify हो जाएगी । इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग SMS सुविधा जरुर होनी चाहिए तभी ये प्रक्रिया हो पायेगी ।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा । जिसमे आपके बैंक का नाम और अकाउंट नंबर की आखिरी की 4 digit शो हो जाएगी और आपका Bank Account google pay में Link हो जायेगा ।
- अब आपको गूगल-पे में अपनी UPI PIN बनानी होगी, जिसके उपयोग से आप किसी भी transaction को कर पायेगे और अगर आप पहली बार अपने बैंक की UPI Pin बना रहे है तो इसके लिए Start बटन पर क्लिक करे अन्यथा set/change UPI Pin के आप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद सबसे पहले आपको अपने bank के ATM card की आखिरी 6 digits डालनी है और फिर एटीएम कार्ड की expiry date डालकर next के arrow के बटन पर क्लिक कर दे ।
- अब आपके सामने “Create UPI PIN” का आप्शन आ जायेगा और यहाँ पर आप एक अच्छी सी secure 4 या 6 digit की अपनी UPI Pin बना ले (UPI Pin 4 या 6 digit बैंक के अनुसार होती है)।
इसके बाद आपका गूगल-पे का पूरी तरह से अकाउंट बन जायेगा और अब आप बड़ी आसानी से गूगल-पे के द्वारा पैसो का लेन देन या भुगतान कर सकते है। हम आपको गूगल-पे से पेमेंट कैसे करते है के साथ साथ ये भी बताएगे कि आप किन-किन तरीको से गूगल-पे से पेमेंट कर सकते है ।
Google Pay से Payment कैसे करे ?
अब आप गूगल-पे के अकाउंट बनाने के बारे में तो जान ही गए तो हम जान लेते है कि हम गूगल-पे से पेमेंट कैसे कर सकते है और कौन- कौन सी पेमेंट कर सकते है । सबसे पहले पेमेंट करने का तरीका जान लेता है जैसे कि हम अपने मोबाइल का रिचार्ज करते है तो कैसे करेगे इसकी प्रकिया क्या है ये आप नीचे देख सकते है
- सबसे पहले गूगल-पे एप्लीकेशन को ओपन करे और Mobile Recharge के आप्शन पर क्लिक करे।
- अब उस मोबाइल नंबर को डाले जिसका आप रिचार्ज करना चाहते है और next के बटन (icon) पर क्लिक कर दे ।
- इसके बाद पहली बार गूगल-पे से मोबाइल नंबर रिचार्ज करने पर आपको अपने टेलिकॉम ऑपरेटर को चेक कर सेलेक्ट कर लेना है और फिर continue के बटन पर क्लिक कर दे
- अब आप रिचार्ज का Amount डालकर प्लान सेलेक्ट कर ले और फिर pay के बटन पर क्लिक कर दे ।
- अब आपको वो UPI Pin डालनी होगी जोकि आपने Debit Card की डिटेल्स डालकर बनायीं थी और ये UPI Pin हर transaction पर इस्तेमाल होगी ।
- UPI Pin डालने के बाद आपका मोबाइल रिचार्ज का भुगतान हो जायेगा और इस तरह का page आ जायेगा और रिचार्ज के पैसे आपके बैंक खाते से कट जायेगे ।
गूगल-पे में कौन-कौन से तरीको से पेमेंट कर सकते है ।
हमने आपको ऊपर गूगल-पे से पेमेंट करने की प्रक्रिया तो बता दी है लेकिन अब ये भी जान लेते है कि हम गूगल-पे में किन तरीको से पेमेंट कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है।
Scan Any QR code: इस आप्शन पर क्लिक करके आपके मोबाइल कैमरा ओपन हो जाता है और आप किसी भी Payment Receivier के QR code को Scan करके Payment कर सकते है | इस फीचर का उपयोग आप किसी दुकानदार के सामान, होटल में खाने के बिल, पेट्रोल पंप पर तेल की पेमेंट करने के लिए आसानी से कर सकते ।
Pay Contacts: इस आप्शन की सहायता से आप अपने Contacts से किसी को भी डायरेक्ट पैसे भेज सकते है, बस इसके लिए उस व्यक्ति पास भी Google pay का अकाउंट होना चाहिए ।
Pay Phone number: इस आप्शन की सहायता से आप किसी भी गूगल-पे Phone number पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है । बस आपको उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर और Amount डालकर send कर देना होता है ।
Bank Transfer: इस आप्शन की सहायता से आप पैसे को किसी भी बैंक खाते में bank details (bank name, ifsc code, account number) डालकर बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते है ।
Pay to UPI ID: इस आप्शन की सहायता से आप किसी भी UPI ID को डालकर डायरेक्ट उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
Self Transfer: इस आप्शन की सहायता से आप अपने ऐड बैंक अकाउंट में पैसे एक ही क्लिक में भेज सकते है यानि इससे आप अपने खुद के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर जल्दी से कर सकते है।
Pay Bills: इस आप्शन की सहायता से आप अपने बिजली, मोबाइल, ब्रोंडबैंड, डिश/केबल टीवी, फ़ास्ट टैग, क्रेडिट कार्ड आदि के बिल का आसानी से भुगतान कर सकते है । अगर आपको कोई भी बिल पेमेंट करना है तो उसके लिए इस आप्शन का उपयोग करे ।
Mobile Recharge: इस आप्शन का उपयोग हम आपको ऊपर भी बता चुके है वैसे इस आप्शन की सहायता से आप अपने या दुसरे किसी के भी मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है । इस आप्शन का उपयोग प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जाता है ।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट Google Pay Account Kaise Banaye को पढ़कर ये जान गए होगे कि गूगल-पे पर अकाउंट कैसे बनाते है और इसके अलावा गूगल-पे सम्बंधित जरुरी जानकारी भी आपको मिल गयी होगी ।
अगर अब भी आपके मन में इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल है तो आप हमसे comment के द्वारा पूछ सकते है या फिर आप हमारे टेलीग्राम चैनल और Instagram पेज को follow करके मैसेज करे । अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे।