Phone Pe Account Kaise Banaye: दोस्तों, क्या आप भी PhonePe पर अकाउंट बनाना चाहते है ? अगर हाँ, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का होना वाला है । क्यूंकि इसमें हम आपको Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाते है और इसके साथ-साथ फ़ोन-पे से सम्बंधित जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं । ये सब जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ।
PhonePe अकाउंट बनाकर आप बड़ी आसानी से डिजिटल रूप से पैसो की भुगतान या लेन-देन कर सकते है । फ़ोन मुख्य रूप से UPI का उपयोग करके पैसो का लेन-देन करता है। अगर आप भी किसी चीज़ का भुगतान डिजिटल रूप से करना चाहते है तो फ़ोन एक बहुत अच्छा आप्शन है, क्यूंकि फ़ोन-पे पैसे लेन-देन के लिए सुरक्षित आप्शन है।
तो चलिए अब जानते है कि फ़ोन-पे क्या है, फ़ोन-पे के लिए जरुरी चीज़ क्या होनी और फ़ोन-पे अकाउंट कैसे बनाए। ये सब जानकारी आपको नीचे आसान शब्दों में मिल जाएगी ।
Phone Pe क्या होता है ?
फ़ोन-पे डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है यानि Phone Pe एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है। जिससे हम आसानी से ऑनलाइन पैसो का लेन-देन कर सकते है। फ़ोन की स्थापना दिसम्बर 2015 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलोर में है और ये एक Safe और Secure एप्लीकेशन है ।
दूसरे शब्दों में कहे तो फ़ोन-पे एक mobile payment transfer की एप्लीकेशन है और फ़ोन-पे Unified Payment Interface (UPI) पर काम करती है, जोकि हमे बैंक डिटेल्स डालने के बाद मिलती है । जिसके बाद हम आसानी से digital money transfer कर सकते है मलतब फ़ोन-पे का उपयोग करके हम पेमेंट बिना cash के कर सकते है।
Phone Pe account kaise banaye – फोन-पे में अकाउंट कैसे बनाते है?
Phone में अकाउंट बनाकर हम दो तरीके से पैसो का लेन देन (transaction) कर सकते है पहला बैंक के द्वारा और दूसरा वॉलेट के द्वारा जिसमे से सबसे बेस्ट आप्शन बैंक से लेन देन करना है क्यूंकि इसमें कोई ज्यादा प्रतिबन्ध नहीं होते हम आपको दोनों तरीको से बताएगे।
PhonePe से अकाउंट कैसे बनाए? (फ़ोन-पे में बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करे)
Step 1:
सबसे पहले आप PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले और फिर फ़ोन-पे app को ओपन कर ले और अगर कोई Permission मांगे तो उसे पढ़कर allow कर दे
Step 2:
अब आपके सामने इस तरह का पेज आएगा और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा नंबर को verify कर लेना है। आपको एक बात का ध्यान रखना है फ़ोन-पे में अपना वही मोबाइल नंबर डाले जोकि आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो।
ध्यान दे: अब आपका फ़ोन-पे अकाउंट तो बन गया है लेकिन अभी पैसे के लेन देन के लिए हमे बैंक अकाउंट लिंक करना होगा या वॉलेट kyc करना होगा। इनमे से सबसे अच्छा आप्शन है बैंक अकाउंट लिंक करना क्यूंकि इससे आप सभी प्रकार के लेन देन आसानी से कर सकते है।
Step 3:
हमे PhonePe के द्वारा डायरेक्ट बैंक अकाउंट से पैसे के लेन देन के लिए अपना बैंक अकाउंट फ़ोन-पे से लिंक करना होगा। इसके लिए आप Add Bank Account के आप्शन पर क्लिक कर दे । अब आप अपने bank name को सर्च कर सेलेक्ट कर ले । जिसके बाद फ़ोन-पे आपके बैंक की डिटेल्स को खुद (automatically) fetch कर लेगा।
Step 4:
इसके बाद आपके सामने UPI Pin के set करने का आप्शन आएगा इसको set करने के लिए आप Set UPI के आप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद अपने बैंक ATM Card के लास्ट के 6 अंक, cvv नंबर और उसकी एक्पायरी डेट डाले और फिर Proceed के आप्शन पर क्लिक कर दे।
Step-5:
अब आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा जोकि ये फ़ोन-पे आटोमेटिक detect कर लेगी और Next हो जाएगी ।
Step-6:
इसके बाद आपको अपने सुविधा के अनुसार कोई UPI Pin Set कर लेनी होगी जोकि 4 या 6 अंक की होती है क्यूंकि UPI Pin बैंक के अनुसार 4 या 6 digit की होती है । UPI पिन डालने के बाद आपको ok करके confirm बटन पर click कर देना ।
अब इसके बाद आपका फ़ोन-पे अकाउंट बन गया जायेगा बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको ये upi pin याद रखनी होगी क्यूंकि इसके उपयोग से ही आप कोई transaction कर पायेगे और आप अपने का बैंक बैलेंस भी upi pin के उपयोग जान सकते है ।
Phone pe अकाउंट का उपयोग करने के लिए kyc करना जरुरी नहीं है लेकिन किसी भी transaction के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करना जरुरी है तो चलिए अब wallet kyc भी जान लेते है।
Phone Pe की Complete KYC कैसे करे (PhonePe Wallet के लिए)
आप फ़ोन-पे को बिना kyc के भी यूज कर सकते है लेकिन अगर आप फ़ोन-पे wallet का भी यूज करना चाहते है तो आपको wallet का उपयोग करने के लिए आपको फ़ोन अकाउंट की KYC करनी होगी । इसके लिए नीचे दिए गए step follow करे:-
- फ़ोन-पे एप्लीकेशन को ओपन करे और आप प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करे । इसके बाद फिर से प्रोफाइल पर क्लिक कर दे ।
- अब नीचे Complete Now पर क्लिक करे । और इसके बाद आप Pan Card, Voter ID Card, Passport आदि में से किसी को सेलेक्ट कर उस डॉक्यूमेंट की संख्या या डिटेल्स डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दे। अब आपकी फ़ोन-पे KYC पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़े:
Phonepe के फायदे क्या है ?
फ़ोन-पे इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है, जिनमे से कुछ मुख्य नीचे बताए गए है:-
- फ़ोन-पे एक Safe & Secure App है ।
- फ़ोन-पे में 11 भाषाओं में सुविधा उपलब्ध है जैसे English, Hindi, Tamil, Kannada, Gujarati, Assamese आदि ।
- फ़ोन-पे की सहायता से आप कुछ ही सेकंड में किसी चीज़ का भुगतान आसानी कर सकते है।
- इस एप्प के इस्तेमाल से आपको cash के झंझट से कुछ हद तक छुटकारा मिल जाता है।
- फ़ोन-पे उपयोग से समय समय पर आपको पैसो की transaction पर discounts या cashbacks मिलता हैं।
- किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट अगर आप फ़ोन-पे से करते है तो आपको अपने बैंक की डिटेल्स को डालनी की जरुरत नही होती, बस अपनी UPI Pin ही याद रखनी होती है ।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाए को पढ़कर अच्च्से से जान गए होगे कि फ़ोन पे पर अकाउंट कैसे बनाते है और इसके साथ साथ फ़ोन पे सम्बंधित जरुरी जानकारी भी आपको मिल गयी होगी ।
अगर अब भी आपके मन में इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल है तो आप हमसे comment के द्वारा पूछ सकते है । आपको हमारा ये लेख पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे।