आज के समय में जिस व्यक्ति पास स्मार्टफ़ोन है वो Whatsapp का जरुर उपयोग करता है क्यूंकि व्हाट्सएप्प एक बहुत ही ज्यादा Popular Messaging एप्लीकेशन साबित हुआ है और हम से कई लोग तो दो व्हाट्सएप्प अकाउंट भी बनाते है ।
लेकिन कई बार हमे ऐसी जरुरत पड़ जाती है, जिसके कारण हम अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट करना चाहते है । अगर आप भी अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो आप एकदम सही जगह आये है क्यूंकि इस लेख को पूरा पढ़कर आप अच्छे से जान जायेगे कि व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे यानि व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट कैसे करते है ।
आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट करने का कोई भी कारण हो, इससे डिलीट करने की प्रक्रिया में कोई फर्क नहीं पड़ता है । बस आपको एक बात का ध्यान करना है कि जब आप अपना व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट करेगे तो आपके व्हाट्सएप्प का डाटा भी हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा । तो चलिए जानते है व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट करने का तरीका क्या है ।
WhatsApp account delete करने पर आपके व्हाट्सएप्प नंबर पर क्या असर होगा ।
- आपके नंबर पर कोई भी व्हाट्सएप्प मैसेज नहीं भेज पायेगा मतलब आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट हो जायेगा ।
- आपके व्हाट्सएप्प के सारे चैट मतलब मैसेज हमेशा के लिए delete हो जायेगे ।
- व्हाट्सएप्प चैट के साथ साथ आपके सभी whatsapp group भी डिलीट हो जायेगे ।
- अगर आपने व्हाट्सएप्प के डाटा का Backup ले रखा है तो वो भी खत्म हो जायेगा ।
- आपकी व्हाट्सएप्प के द्वारा की गयी सारी पेमेंट हिस्ट्री भी डिलीट कर दी जाएगी ।
इन सब जानकारी को पढने के बाद भी आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए तरीके को पढ़कर आसानी से कर सकते है ।
WhatsApp account delete कैसे करते है
अगर आप WhatsApp के delete करने पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के बाद भी अपने WhatsApp को delete करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए step follow करने होगे:
Step-1
सबसे पहले अपने उस WhatsApp app को ओपन करे, जिसका अकाउंट आप डिलीट करना चाहते है ।
Step-2
Whatsapp ओपन होने पर ऊपर राईट साइड कोने में Three Dot पर क्लिक करें और फिर Setting पर क्लिक कर दे ।
Step-3
अब आपके सामने कुछ आप्शन आयेगे और इनमे से आपको Account के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-4
Account के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के आप्शन आयेगे और इनसे आपको Delete My Account के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-5
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आयेगा और इस पेज में आपको अपना country सलेक्ट करना और फिर अपना व्हाट्सएप्प नंबर डाल दे ।
Step-6
यहाँ पर अपना व्हाट्सएप्प फ़ोन नंबर डालने के बाद आपको नीचे दिए गए लाल रंग के Delete My Account के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-7
अब आप से व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट करने कर कारण पूछेगा और यहाँ पर इस आप्शन में आप अपने अनुसार कोई भी कारण बता सकते है या फिर आप इस आप्शन को खाली छोड़कर Delete My Account के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-8
इसके बाद व्हाट्सएप्प आपसे एक बार फिर पूछेगा कि अगर आप अकाउंट डिलीट करते है तो आप व्हाट्सएप्प के सारे फायदे (जो हमने ऊपर बताए) खो देगे । इसके बाद आप कन्फर्मेशन के लिए बार फिर delete my account के बटन पर क्लिक कर दे ।
इस तरह आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा और व्हाट्सएप्प नया अकाउंट बनाने का पेज खुल जायेगा ।
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद है अब आप Whatsapp account delete kaise kare के इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे कि व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट कैसे करते है ।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या या सवाल है तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते है, अगर दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ।