Airtel Call Details Kaise Nikale: दोस्तों अगर आप भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स पता करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बड़े काम की होनी वाली है । क्यूंकि हम आपको बिलकुल आसान तरीके से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताएगे ।
दोस्तों आपको पता होगा कि कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी परेशानी आ जाती है, जिसके कारण हम एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है। वैसे आपके पास airtel सिम की कॉल डिटेल्स निकालने का कोई भी कारण हो, इससे कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ता ।
call details निकालने के लिए बस आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करना होगा और जिसके बाद आप किसी भी airtel number ki call history या call details पता कर सकते है ।
Call Details निकालने लिए कुछ जरुरी शर्ते है।
कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको कुछ जरुरी शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है, तभी आप call details निकाल सकते है जोकि आप नीचे देख सकते है ।
- जिस एयरटेल नंबर की आप कॉल डिटेल्स चाहते है वो एयरटेल नंबर कुछ समय के लिए आपके पास होना जरुरी है।
- एयरटेल मोबाइल नंबर पर कोई आउटगोइंग रिचार्ज होना जरुरी है।
- अगर आप मैसेज वाले तरीके का उपयोग करते है तो इसके लिए आपके पास ईमेल आईडी होनी जरुरी है।
इन आवश्यक शर्तो को पूरा करके आप बड़ी आसानी से एयरटेल नंबर की कॉल्स की जानकारी पा सकते हैं।
एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे पता करे – Airtel Call Details Kaise Nikale
आप में से कुछ लोगो ने ऐसी website देखी होगी जोकि कॉल डिटेल्स निकालने का दावा करती है और उसमे कॉल डिटेल्स का डाटा बिलकुल सही नहीं आता है, लेकिन airtel कंपनी हमे कॉल डिटेल्स निकालने की सही सुविधा देती है, जिसमे आप airtel नंबर की कॉल डिटेल्स बिलकुल सही पता कर सकते है जोकि हम आपको बताने जा रहे है।
airtel कंपनी हमे कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा पिछले 6 महीने तक देती है, जिसमे आप airtel सिम की सभी कॉल की हिस्ट्री उसकी तिथि और समय के साथ पा सकते है और एयरटेल कॉल हिस्ट्री निकालने के मुख्य तरीके आप नीचे देख सकते है ।
Airtel नंबर की Call Details कैसे निकाले (By SMS)
एयरटेल के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स देखने का सबसे अच्छा मैसेज send करने वाला तरीका है क्यूंकि मैसेज को send कर आप कुछ ही पलो में airtel नंबर की Call History देख सकते है तो चलिए इस प्रक्रिया के बारे में जानते है।
Step-1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Message Box को ओपन करे।
Step-2
अब आपको नीचे दिए फॉर्मेट के अनुसार एक मैसेज टाइप करना है।
EPREBILL<space>Month<space>Email Id & Send to 121
उदाहरण: EPREBILL MAR email id और Send to 121
Month – आप जिस महीने की call details निकालना चाहते है उस महीने को लिखे मतलब Month के लिए First 3 letters ही लिखना है,जैसे (JANUARY- JAN, MARCH- MAR, APRIL-APR, MAY- MAY, JUNE-JUN, JULY-JUL, AUGUST- AUG) और Email I’d – जिस ईमेल आईडी पर आप कॉल डिटेल्स चाहते है उस e-mail I’d को लिखे ।
Step-3
इसके बाद उस ईमेल आईडी को ओपन करे जोकि आपने मैसेज में send की थी और इस ईमेल पर आपको airtel की तरफ से एक पीडीऍफ़ फाइल का मैसेज आएगा ।
Step-4
अब आप इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर ले और ये पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी । इसे आपको पासवर्ड डालकर ओपन करना होगा और password आपके मोबाइल में मैसेज के द्वारा मिल जायेगा और ये पासवर्ड जन्म के साल और मोबाइल नंबर की लास्ट की 4 digit से बनेगा।
इस प्रकार password डालकर फाइल को ओपन करके आप airtel नंबर के कॉल की डिटेल्स देख सकते है और अगर आपको इस तरीके में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप इस विडियो को जरुर देखे ।
ये भी पढ़े:
USSD Code से एयरटेल Call History कैसे निकाले ?
दोस्तों अगर USSD Code से airtel नंबर की कॉल हिस्ट्री जानना चाहते है तो ये आप आसानी से जान सकते है ।
- इसके लिए सबसे पहले आपको airtel नंबर से *121# नंबर डायल कर कालिंग करनी है ।
- इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन मैसेज आएगा और इस मैसेज में आपको 5 टाइप (account info) कर send कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक और स्क्रीन मैसेज आयेगा और इसमे आपको 2 टाइप (call summary) कर रिप्लाई send कर देना है।
- अब आपके पास एक और स्क्रीन मैसेज शो होगा और यहाँ पर आपको रिप्लाई में 1 टाइप कर send कर देना है।
अब आपके airtel नंबर की last 10 call history आ जाएगी ।
वेबसाइट से Airtel call history कैसे निकाले ?
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के सबसे पुराना तरीका वेबसाइट का ही होता हैं जिसमे आप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स पा सकते हैं जिसके लिए अआप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको https://www.airtel.in/ एयरटेल की वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉग इन हो जाना है ।
- अब आपको right side में अकाउंट पर क्लिक करके उस मोबाइल नंबर के अकाउंट वाले आप्शन को ओपन कर लेना है।
- अब आप यहाँ से महिना सेलेक्ट कर बड़ी आसानी से अपने airtel मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
Airtel Thanks App से Airtel सिम की Call Details कैसे पता करे
अगर आप एक स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आप Airtel Thanks App से भी एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री पता कर सकते है । इसके लिए बस आपको airtel थैंक्स एप्लीकेशन को ओपन करना है और अगर इसमें लॉग इन नहीं है तो airtel app में एयरटेल मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है । इसके बाद आप transaction details में जाकर बड़ी आसानी से airtel call history को चेक कर सकते हो।
ये भी पढ़े:
- Google Pay से पैसे कमाए ?
- Google Pay से loan कैसे लेते हैं ?
- वोडाफ़ोन-आईडिया की Call details कैसे निकाले ?
निष्कर्ष:
इस तरह दोस्तों आप इन सब तरीको से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स पता कर सकते है । मुझे उम्मीद है, अब आप अच्छे से जान गए होगे कि airtel ki call details kaise nikale या airtel call history kaise nikale, अगर अब भी आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे comments के माध्यम से पूछ सकते है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ।
मुझे 27 jun 2020 का इसी number का call history चाहिए. मिल जाएगा
नहीं, जैसा कि ऊपर लेख में बताया गया है कि आप इस तरीके से अधिकतम 6 महीने तक की call history पा सकते हैं
यह पोस्ट आपने काफी अच्छा लिखा है।
धन्यवाद।
M call detail niklvana nhi chahta hu jabki mere ghar wale call detail niklvana chahte h
Call details hide karne ka koi trika batao please help me