Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare: नमस्कार दोस्तो ! Facebook सोशल मीडिया की महशूर (Popular) एप्प में से एक है और फेसबुक का लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है । इसकी पोपुलारिटी इतनी है कि कई बार हम में से कुछ लोग facebook पर कई अकाउंट बना लेते है ।
कई अकाउंट होने के कारण हमे अपने facebook अकाउंट को डिलीट करने जरुरत आ पड़ती है या फिर किसी और कारण से facebook अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है । क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेगे कि facebook account delete kaise kare या facebook account deactivate kaise karte hain इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अच्छे से जान जाएगे ।
जैसा कि दोस्तों पहले आपको बताया है कि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के पीछे कई कारण हो सकते है । जिसमे से दो मुख्य कारण हैं पहला एक से ज्यादा facebook अकाउंट का होना और दूसरा अपने डाटा की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहना और इसके अलावा आपके कोई अन्य कारण भी हो सकते है ।
वैसे आपका facebook अकाउंट को डिलीट करने का कोई कारण भी हो, लेकिन आपका सवाल है कि facebook अकाउंट को डिलीट कैसे करे या facebook को Deactivate कैसे करते है । आपके इन सब सवालो के जवाब हमारे इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आसानी से मिल जायेगा ।
फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट और डिलीट में अंतर क्या है ?
Facebook account Deactivate: अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट (Temporarily delete) करते है तो इसका मतलब होता है कि आपका फेसबुक अकाउंट हाईड कर दिया गया है । इसके साथ ही आपके अकाउंट की प्रोफाइल, फोटो, विडियो, लाइक्स, कमेंट्स कोई नहीं देख पायेगा । लेकिन अकाउंट को आप फिर से ओपन कर रि-एक्टिवेट कर सकते है मतलब जब आप दोबारा से अपने Facebook account को लॉग इन करते हैं, तो सभी details show (photo, videos, likes, comment etc) हो जाती है।
Facebook account permanently Delete:अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट (permanently delete) करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है । इसके साथ ही आपके अकाउंट की प्रोफाइल, फोटो, विडियो, लाइक्स, कमेंट्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है । आपके इस फेसबुक अकाउंट को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है, लेकिन डिलीट करने के 30 दिन अन्दर अगर आप facebook से अपील करते है तो आप इसे वापस पा सकते है । परन्तु 30 दिन बाद आपका facebook अकाउंट कोई नहीं दे सकता है ।
इस तरह आप जान गए होगे कि Permanently Delete और DeactivateAccount होने से आपके फेसबुक अकाउंट पर क्या असर होगा । डिलीट और डीएक्टिवेट करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए इसलिए हमने आपके पहले ये बताया है ।
Facebook account delete कैसे करे ? (facebook account delete permanently kaise kare)
अब हम आपको सबसे पहले फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट (facebook account permanently delete) करने का तरीका बताते है । इसके लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल किसी का भी उपयोग कर सकते है क्यूंकि दोनों में लगभग एक जैसा ही मिलता जुलता तरीका है, लेकिन अधिकतर लोग फेसबुक आईडी मोबाइल में चलाते है । इसलिए हम आपको मोबाइल में बताएगे कि फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए step follow करने होगे:
Step- 1
आपको अपने मोबाइल में facebook application को ओपन करना है और उसमे अपना facebook अकाउंट लॉग इन कर लेना है ।
Step- 2
अब आपको ऊपर कोने में 3 line के menu बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step- 3
इसके बाद आपके सामने कुछ और आप्शन दिखाई देगे और यहाँ पर आपको setting & privacy पर क्लिक कर setting पर क्लिक कर देना है ।
Step- 4
आप आपके सामने फेसबुक का setting पेज ओपन हो जायेगा और यहाँ पर आप personal & account information के आप्शन पर क्लिक दे ।
Step- 5
अब आपके सामने ऐसा पेज आयेगा और यहाँ पर आपको account ownership & control के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-6
अब यहाँ पर आपके सामने इस तरह का पेज आयेगा । यही से हम अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेट कर सकते है, इसके लिए आपको delete and deletion के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-7
अब आपके सामने दो आप्शन शो होगे Deactivate Account और Delete Account और यहाँ पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Delete Account के सामने circle पर क्लिक कर continue to account deletion के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-8
अब आपके सामने इस तरह का पेज आयेगा और यहाँ पर आप अपने facebook अकाउंट को डिलीट करने का कोई एक कारण चुन सकते है । जिससे की facebook आपकी कोई मदद कर सके और ये आप्शन चुनना अनिवार्य (जरुरी) नहीं है ।
अगर आप किसी भी आप्शन को नहीं भी चुनना चाहते तो भी आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते है, इसके लिए आपको continue to deletion के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-9
इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आयेगा और यहाँ पर फेसबुक आपको बताएगा । अगर आप अपने facebook अकाउंट को डिलीट कर देते है तो आपको क्या नुक्सान होगा जो कि में ऊपर अंतर में भी बता चूका हूँ ये आप स्क्रीनशॉट इमेज में देख कर पढ़ सकते है।
इसके बाद भी आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको सबसे नीचे डिलीट अकाउंट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-10
इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आयेगा यहाँ पर आपकी प्रोफाइल फोटो होगी और इसके नीचे आपको अपने फेसबुक अकाउंट का password डालकर continue के बटन पर क्लिक कर देना है (अगर आपको facebook password याद नहीं है तो आप पहले password रिकवर कर ले) ।
Step-11
इसके बाद फेसबुक आप से facebook account permanently delete की फाइनल confirmation पूछेगा और यहाँ पर confirmation के लिए आपको continue बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस तरह आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा और आप इस डिलीट अकाउंट को डिलीट होने के 30 दिन के अन्दर ही वापस पाने की अपील कर सकते है उसके बाद ये facebook account आपको किसी भी हालत में वापस नहीं मिलेगा ।
Facebook account deactivate कैसे करे ? (How to deactivate facebook account in Hindi)
अगर आप अपने facebook अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद करना चाहते है और ये भी चाहते है कि दूसरे आपके अकाउंट और एक्टिविटी को देख भी न सके । इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट न करके डीएक्टिवेट करना चाहिए । क्यूंकि फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से क्या होता है ये हम आपको पहले ही बता चुके है तो चलिए जानते है फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करते है:-
Step-1
फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे में बताए गए step-1 से step-6 तक का वही तरीका follow करना होगा जोकि आप ऊपर देख सकते है ।
Step-2
ऊपर बताए step फॉलो करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आयेगा और यहाँ पर आपको फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivate Account के सामने circle पर क्लिक कर continue to account deactivation के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-3
अब आपके सामने ऐसा पेज आयेगा और यहाँ पर आपको फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने का कोई एक कारण सेलेक्ट करना होगा (जैसे कि हम यहाँ पर “I spend too much time using facebook” को सेलेक्ट कर लेते है)। फिर नीचे continue के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-4
इसके बाद ऊपर वाला आप्शन चुनने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आयेगा और यहाँ पर आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-5
इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा और यहाँ पर फेसबुक आप से पूछेगा कि deactivate अकाउंट होने पर आप messenger और notification का उपयोग करना चाहते है । यदि आप इनका उपयोग चाहते है तो messenger और notification आप्शन के सामने क्लिक कर सलेक्ट कर सकते है अन्यथा नहीं करे ।
Step-6
उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करके नीचे जाना होगा और “Deactivate my account” के बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस तरह आपका फेसबुक अकाउंट deactivate हो जायेगा और बाकि सब लोगो लिए आपकी फेसबुक प्रोफाइल हाईड हो जाएगी । इसके बाद जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट को पाना चाहते है तो इसे लॉग इन कर ले आपका अकाउंट दोबारा (Reactivate) चालू हो जायेगा ।
ये भी पढ़े: पीडीऍफ़ फाइल क्या और इसे कैसे बनाते है ?
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है अब आप इस आर्टिकल facebook account delete kaise kare और facebook account deactivate kaise kare को पढ़कर अच्छे से जान गए होगे, अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते है, अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करें ।