Instagram का Password कैसे Change करे ? (पूरी जानकारी )

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल हम आपको बताएगे कि Instagram Ka Password Kaise Change Kare वैसे दोस्तों इंस्टाग्राम का का पासवर्ड चेंज करने की आवश्कता हमे बहुत से कारणों से होती है जिसमे से मुख्य कारण है कि कई बार हम अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को इतना आसान बना देते है जो कि किसी को पता लग जाता है या फिर पता लगने का डर होता है तो ऐसे में हमे इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने की जरुरत पड़ती है । अगर आप भी अपने Instagram का Password Change करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है । क्योंकि आज के इस आर्टिकल को आप पूरा पढने के बाद आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है ।

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले बताया कि हमे इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने की जरुरत उस समय पड़ती है । जब हमे लगे कि कही हमारा पासवर्ड किसी को पता तो नहीं चल गया लेकिन इसके अलावा भी और कारण है, जिसके लिए इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करना पड़ता है जैसे की आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गये हो । तो चलिए दोनों तरीको से जान लेते है Instagram Ka Password कैसे  Change करते है ।

 

instagram ka password kaise change kare
 

Instagram का Password  कैसे चेंज करे ?

आप दो तरीको से बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है, चाहे इसके लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग करे । दोनों में ही लगभग एक जैसा ही तरीका है तो हम आपको बारी-बारी से दोनों तरीको के बारे में बताएगे । जिसमे से पहला तरीका है मौजूदा (Current) पासवर्ड से अपना Instagram password change करना और दूसरा तरीका है कि अगर आप अपना मौजूदा या वर्तमान पासवर्ड भूल जाये तो इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करेगे और इन दोनों में से किसी भी तरीके से आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है ।

 

Current Password से Instagram का पासवर्ड कैसे चेंज करे ?

इसी तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड सबसे ज्यादा बदला जाता है लेकिन इस तरीके के उपयोग करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम का मौजूदा (Current) पासवर्ड पता होना चाहिए तो चलिए जानते है इस तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करते है:-

Step-1

अपने मोबाइल में सबसे पहले Instagram App पर क्लिक कर इसे ओपन कर ले ।

Step-2

इसके बाद आपको अपने Profile पर जाने के लिए Profile Icon पर क्लिक कर देना है

instagram ka password kaise change kareStep-3

अब आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी और यहाँ पर आपको 3 line के बटन पर क्लिक कर देना है

Step-4

अब आपके सामने Setting का आप्शन आयेगा आपको इस setting पर क्लिक कर देना है

instagram ka password kaise change kareStep-5

इसके बाद आपको Security के ऑप्शन पर जाना है और इस Security क्लिक करना है

instagram ka password kaise change kareStep-6

अब आपके सामने password का आप्शन शो होगा और आपको इस password के आप्शन पर क्लिक कर देना है

instagram ka password kaise change kareStep-7

अब आपके सामने इस तरह का page आयेगा जैसा की आप picture में देख सकते है यहाँ पर आपको Current Password में अपना मौजूदा (Current) पासवर्ड डाल देना है या Enter करे । (अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप नीचे दिया दूसरा तरीका उपयोग करे)

Step-8

अब आपको Enter New Password वाली जगह पर अपना नया पासवर्ड डालना है जो आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करने के लिए बनाना चाहते है

instagram ka password kaise change kare

Step-9

इसके बाद आपको फिर से Re-enter New Password की जगह पर अपना नया पासवर्ड डाल देना है

Step-10

अब password डालने के बाद आपको ऊपर की तरफ सही ट्रिक (right trick) के निशान पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका new password बन जायेगा और आपको एक बात का ध्यान रखना कि आपका पासवर्ड  स्ट्रोंग हो

 

पासवर्ड भूलने पर Instagram Ka Password Kaise Change Kare

अगर आप अपना Instagram का मौजुदा पासवर्ड भूल गए हैं तो भी आप बड़े आसानी से अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते है । इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी उपयोग कर सकते है और पासवर्ड बदलने के लिए आपको ये step follow करने होगे:

Step-1

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना होगा और इंस्टाग्राम की वेबसाइट instagram.com पर चले जाना है

Step-2

अब आपके सामने लॉग इन का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको Forgotten Your Password का आप्शन दिखाई देगा और आप इस Forgotten Your Password पर क्लिक कर दे

Step-3

अब आपसे आपके इंस्टाग्राम आईडी का username या mobile number या email id डालने को कहा जायेगाऔर आप इनमे से कोई एक डाल दे जैसे की हम username डाल देते है

Step-4

इस आप्शन में अपना का username या mobile number या email id डालने के बाद इस Send Login Link  के बटन पर click कर दे ।

Step-5

अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक Link आएगा जिस पर आपको click करना है ये लिंक reset your password के बटन के रूप में आपके ईमेल पर मिल जायेगा ।

Step-6

इस reset पासवर्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने new password और reenter password का पेज आएगा और यहाँ पर आप वो password डाल देना है जो कि आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बनाना चाहते है ।

Step-7

पासवर्ड डालने के बाद आप reset password के बटन पर क्लिक कर दे और अब आपके इंस्टाग्राम आईडी का password change हो गया है ।

इसके बाद जब भी आप अपने  इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करेगे तो आपको ये नए वाला password ही डालना होगा, इसलिए आप आगे के लिए इस नए वाले password को याद रखे ।

 ये भी पढ़े: Instagram में अपना username कैसे बदले ?

 

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि अब आप Instagram ka password kaise change करे  या फिर Instagram password reset kaise kare  के बारे में अच्छे से जान होगे । अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, और यदि आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे

Leave a Comment