Email और Gmail में क्या अंतर है: आजकल का दौर काफी आधुनिक हो गया है, इस दौर में कंप्यूटर और मोबाइल का बहुत उपयोग किया जाता है । मोबाइल और कंप्यूटर के इस युग में आप सब लोग कई बार ईमेल और जीमेल के बारे में सुनते और देखते होगे । क्या आपने कभी सोचा है कि ईमेल और जीमेल क्या होता है मतलब ईमेल और जीमेल में क्या अतर है, क्यूंकि इनके बीच का अंतर काफी महत्वपूर्ण है ।
दोस्तों हम में से बहुत से लोगो को ईमेल और जीमेल इन दोनों को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है और कई लोग इन दोनों को एक ही मानते है । अगर आपको भी ईमेल और जीमेल का अंतर नहीं पता तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है । क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में अच्छे से बताएगे ।
Email क्या होता है ? (Email Meaning in Hindi)
Email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है और ईमेल इन्टरनेट के द्वारा सन्देश भेजने के लिए जाना जाता है । इस ईमेल का आविष्कार 1971 में Ray Tomlinson के द्वारा किया गया था क्यूंकि इन्होने ही सबसे पहले @ का उपयोग कर ईमेल भेजा था । जिस तरह पहले एक मैसेज या ख़त को डाक के द्वारा भेजा जाता था, ठीक इसी प्रकार ईमेल काम करता है ।
ईमेल का उपयोग एक मैसेज को इन्टरनेट की मदद से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेजने के लिए किया जाता है, ईमेल के द्वारा आप किसी भी फोटो, लिखित आदि मैसेज को बहुत ही कम समय में आसानी से भेज सकते है । ईमेल में भी डाक की तरह ईमेल उपयोगकर्ता का एक अपना ईमेल एड्रेस होता है । और ये ईमेल एड्रेस मैसेज प्राप्तकर्ता और भेजने वाले इन सबका अपना एक यूनिक होता है जिस पर ईमेल भेजा जाता है । इस मैसेज भेजने की प्रक्रिया को ही ईमेल कहा जाता है ।
Gmail क्या होता है ? (Gmail Meaning in Hindi)
जीमेल एक तरह की ईमेल सर्विस है जिसको गूगल द्वारा द्वारा 4 अप्रैल 2004 में लोगो के सामने लाया गया था । जीमेल का उपयोग भी ईमेल की तरह किसी को ईमेल मैसेज भेजने के लिए करते है मतलब अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते है तो आपके पास कोई न कोई ईमेल सर्विस जरुर होनी चाहिए, ये सर्विस कोई-सी भी हो सकती है जैसे की gmail, rediffmail, yahoomail, hotmail आदि । उदाहरण के लिए आसान शब्दों में कहे तो जीमेल एक तरह की डाक सर्विस है जो सन्देश को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास बहुत ही कम समय में आसानी से पहुचाता है ।
Gmail और Email में अंतर क्या है ?
Email और Gmail दोनों ही इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है लेकिन ईमेल और जीमेल में सबसे मुख्य अंतर है कि जीमेल एक तरह का ईमेल का ही भाग जिसकी सर्विस गूगल द्वारा बिलकुल फ्री में दी जाती है । जबकि ईमेल किसी भी कंपनी का हो सकता है, क्योंकि ईमेल भेजने के लिए किसी न किसी ईमेल सर्विस की आवश्कता होती है जैसे कि yahoomail, gmail, rediffmail, hotmail आदि । इन सब कंपनी की अपनी एक ईमेल सर्विस होती है और कुछ भुगतान (paid) ईमेल सर्विस भी होती है, जो कि प्राइवेट डोमेन के लिए ली जाती है । इस तरह हम कह सकते है कि गूगल द्वारा दी गयी फ्री ईमेल सर्विस को ही जीमेल कहा जाता है, जीमेल एक तरह से ईमेल का ही भाग है ।
ये भी पढ़े: जीमेल अकाउंट बनाना सीखे
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि अब आप Email और Gmail क्या होता है । इसके साथ ही ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है (difference between Email and Gmail in Hindi) के बारे में अच्छे से जान गए होगे अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते है और आपको हमारी इस पोस्ट में दी गयी जानकारी कैसे लगी यदि पसंद आई है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे ।