Wifi Ka Password Kaise Pata Kare: क्या दोस्तों आप भी Wifi का Password जानना चाहते है, अगर हाँ तो आज का ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है । इस लेख में हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में Wifi का Password कैसे पता करते है, इसके बारे में आसान तरीके से बताएगे ।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पास पड़ोस या ऑफिस की Wifi का password पता करना चाहते है या फिर अपने Wifi का Password भूल जाते है । ऐसे में अगर आपको कोई दूसरा Device Wifi से कनेक्ट करना हो तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको Wifi का password जानने का तरीके पता होना चाहिए ।
आज हम आपको 4 तरीको से Wifi Password पता करने का तरीका बताएगे और आपका सवाल कोई भी जैसे Wifi ka password kaise pata kare, qr code se wifi password kaise pata kare, mobile me wifi password kaise pata kare, computer me wifi password kaise kare सभी आप हमारे लेख के जरिये जान सकते हैं । लेकिन इससे पहले हम Wifi Password क्या होता है, ये जान लेते है ।
Wifi Password क्या होता है ?
Wifi Password वाईफाई नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है, जिससे की वाईफाई नेटवर्क का उपयोग कोई व्यक्ति आपके मर्जी के बिना न कर पाए । यदि ये वाईफाई पासवर्ड नहीं हो तो कोई भी किसी की भी वाईफाई को आसानी से इस्तेमाल कर ले, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके है जिससे की आप अपने वाईफाई या किसी की वाईफाई से कनेक्ट कर सकते है तो ऐसे में अगर आपको अपने Wifi को सुरक्षित रखना है या किसी Wifi का password पता करना है तो आपके ये कुछ वाईफाई पासवर्ड जानने के मुख्य तरीके पता होने चाहिए ।
“Note: हमारे ये पोस्ट एजुकेशन के उद्देश्य के लिए है, आप इस जानकारी से पास-पड़ोस, ऑफिस या अपने भूले हुए वाईफाई पासवर्ड को पता कर सकते है लेकिन आप इस जानकारी का गलत उपयोग न करे अगर आप इस जानकारी का गलत उपयोग करते है तो आप इसके जिम्मदार खुद होगे हम (techsegyan.com) नहीं ।”
वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (Wifi password kaise pata kare)
दोस्तों वैसे वाईफाई के पासवर्ड की जरुरत हमे तब पड़ती है, जब हमे अपना या कोई अन्य device वाईफाई से कनेक्ट करना पड़ता है । उसके बाद तो वो मोबाइल या कंप्यूटर अपने आप उस वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है । क्योकि उस कंप्यूटर या मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड सेव हो जाता है, जो कि हमे सामान्य तरीके से दिखाई नहीं देता है ।
आज आपको इसी वाईफाई का पासवर्ड को पता करने के 4 तरीके बताएगे । इसके लिए बस आपको उस कंप्यूटर या मोबाइल की जरुरत होगी, जो पहले से इस वाईफाई से कनेक्ट हो, चाहे ये आपके पड़ोस, ऑफिस या आपका मोबाइल या कंप्यूटर हो बस शर्त ये है कि जिस भी वाईफाई का पासवर्ड पता करना है । उस वाईफाई से मोबाइल या कंप्यूटर कनेक्ट होना चाहिए, इसके लिए आपको ये मोबाइल या कंप्यूटर एक मिनट के लिए यूज करना होगा और फिर उसमे आपको वाईफाई का पासवर्ड जानने के लिए ये step follow करने होगे ।
1. कंप्यूटर या लैपटॉप से WiFi का Password कैसे निकाले ?
अगर आप एक computer से wifi password पता करना चाहते है तो आपको ये step follow करने होगे चाहे इस कंप्यूटर में Windows 7, 8 10 आदि हो, बस इसमें आपको एक बात का ध्यान करना है कि ये कंप्यूटर वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए ।
Step-1:
सबसे पहले कंप्यूटर में कण्ट्रोल पैनल ओपन करना इसके लिए Windows+R दबाये और उसके बाद एक विंडो ओपन होगी इस विंडो में आप “control” लिख कर Enter कर दे, Control Panel खुल जायेगा ।
Step-2:
अब आपके सामने कुछ आप्शन शो होगे, इसमें से आपको Network & Internet के आप्शन कर click कर देना है।
Step-3:
इसके बाद सामने फिर से कुछ आप्शन आयेगे यहाँ पर आपको network &sharing center के आप्शन कर click कर देना है ।
Step-4:
अब आपके सामने एक विंडो खुलेगा, जिसमे उस conneted wifi का नाम होगा और आपको इस wifi नाम पर click कर wireless properties के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-5:
अब एक नया pop up window open होगा, इसमे आपको दो tab दिखाई देगे connection & security और इनमे से आपको security के tab पर click कर देना है ।
Step-6:
अब आपको इस विंडो में securityवाला पेज दिखाई देगा, इस security पेज में आपको network security key लिखा दिखाई देगा और इसके सामने कॉलम में wifi का password मिलेगा जो कि हाईड होगा ।
Step-7:
इस wifi password को देखने के लिए आपको show characters के बॉक्स में click कर देना है और इसके आप वाईफाई पासवर्ड देख सकते है ।
2. Computer में Command Prompt से WiFi का Password कैसे पता करे ?
ये तरीका काफी पुराना और आसान है जिसके द्वारा आप computer में Command Prompt से WiFi का password पता कर सकते है । इसके लिए बस आपको command prompt को open करना है और WiFi password पता करने के लिए ये step follow करने है ?
Step-1:
सबसे पहले आप Computer में Command Prompt ओपन कर ले, इसके लिए आप keyboard की Ctrl+R key दबाये । फिर एक pop up window open होगी इसमें आप cmd लिख कर Enter दबा दे ।
Step-2:
अब Command prompt खुल जायेगा और इस Command prompt में आपको ये टाइप करना है NETSH WLAN SHOW PROFILE “NAME” KEY=CLEAR और फिर Enter दबा दे । इसमें आपको ये याद रखना है कि NAME की जगह पर आपको उस वाईफाई का नाम लिखना है ।
अब आपके सामने command prompt में नेटवर्क से सम्बंधित कुछ डिटेल्स कोड आयेगे । आपको इसमें key content खोजना है, जो कि आपको security setting में मिलेगा और key content के सामने आप WiFi का password देख सकते है, जैसा की नीचे दिखाया गया है ।Step-4:
इस तरह आपको वाईफाई का पासवर्ड पता लग जायेगा, इसके बाद आप command prompt को बंद कर दे और इस wifi password को नोट कर उपयोग कर सकते है ।
3. Mobile से WiFi का Password कैसे पता करे ?
जिस वाईफाई का पासवर्ड आप पता करना चाहते है आपको उस वाईफाई से कनेक्ट कोई भी मोबाइल कुछ सेकंड के लिए लेकर ये step follow करने होगे:
Step-1:
आप सबसे पहले इस मोबाइल की setting में चले जाये और फिर वाईफाई के आप्शन के आप्शन कर क्लिक कर दे ।
वाईफाई में जाने के बाद आपको यहाँ पर connected wifi का नाम दिख जायेगा और आपको इस connected wifi पर क्लिक कर देना।Step-3:
इसके बाद आपके सामने एक QR code आ जायेगा और अगर ये QR code नहीं आता है तो आपको यहाँ पर कही qr code लिखा दिखाई देगा (क्योकि सब फ़ोन की ये code अलग तरीके से देखा जाता है ) इस QR code पर क्लिक कर दे ।
अब आपको इस QR code को QR Code Scanner Application से स्कैन कर लेना है (जैसे कि QR & Barcode Scanner) आपके सामने वाईफाई का नाम, टाइप और पासवर्ड आ जायेगा और आप इस पासवर्ड को आसानी से देख सकते है ।
Android Phone से WiFi Password कैसे निकाले ?
Android phone से वाई फाई पासवर्ड पता करने का ये दूसरा तरीका है ES File Explorer File लेकिन इस तरीके के लिए आपका एंड्राइड फ़ोन rooted होना चाहिए और उसके बाद ही आप इस तरीके से वाई फाई पासवर्ड देख सकते है । इसके लिए सबसे पहले आप ये application ES File Explorer File Manager डाउनलोड कर ले और फिर ये step follow करे:
Step-1:
Step-5:
अब आपके वाईफाई की कुछ डिटेल्स शो होगी जिसमे ssid के सामने जो है वो wifi का नाम होगा और psk के सामने जो लिखा होगा वो इस wifi का password होगा । इसके बाद इस तरीके से आपको wifi ka password मिल जायेगा ।
इस तरह दोस्तों आप ऊपर बताए चारो तरीको से wifi का password देख सकते है वैसे तो router के IP से भी आप वाई फाई का पासवर्ड पता कर सकते है लेकिन कभी कभी ये तरीका काम नहीं करता इसलिए मैंने आपको ये तरीका नहीं बताया है ।
ये भी पढ़े: Wifi फुल फॉर्म और इसकी रेंज क्या है ?
ये भी पढ़े: Jio का नंबर कैसे निकाले ?
निष्कर्ष:
दोस्तों मुझे उम्मीद है, अब आप WiFi Ka Password Kaise Pata Kare के आर्टिकल को पढ़कर जान गए होगे कि किसी भी connected wifi password kaise pata करते है । अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हम से comment के द्वारा पूछ सकते है और आपको हमारी ये जानकारी कैसे लगी अगर पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ शेयर जरुर करे ।