Vodafone-Idea (Vi) Sim Number Kaise Nikale: दोस्तों अगर आप अपने वोडाफ़ोन या आईडिया सिम का नंबर भूल गए है और ये जानना चाहते है कि Vodafone-Idea (Vi) सिम का नंबर क्या है तो आप हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से जान जाएगे क्योकि इस लेख में हमने Vodafone-Idea Number Kaise Pata Kare के कई तरीके बताए है और साथ ही उदाहरण के लिए एक विडियो भी दिखाएगे ।
दोस्तों वोडाफ़ोन और आईडिया पहले दोनों अलग-अलग कंपनी थी लेकिन अब ये दोनों कंपनी एक हो चुकी है । अब इनको Vi कंपनी के नाम से जाना जाता है और जब से ये कंपनी एक हुई । तब से हम में से बहुत से लोगो को ये वोडाफ़ोन-आईडिया सिम नंबर पता करने की समस्या आ रही है ।
वैसे Vi सिम का नंबर जानने की जरुरत हमे कई कारणों से पड़ जाती है, जैसे कि अगर हमे अपने फ़ोन का रिचार्ज करना है तो नंबर की जरुरत पड़ती ही है, ऐसे में अगर हम अपने वोडाफ़ोन आईडिया का नंबर भूल जाते है तो इस कारण हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि Vi ka number kaise nikale या फिर वोडाफ़ोन आईडिया का नंबर कैसे पता करे। इस पोस्ट में आपको वोडाफ़ोन आईडिया सिम के नंबर को पता करने के 5 तरीके बेहतरीन तरीके मिल जाएगे ।
Vodafone-Idea का Number कैसे पता करे ? (Vi ka number kaise nikale)
Vodafone-Idea के नंबर को जानने के लिए Vi कंपनी की तरफ से कई तरीके उपलब्ध कराए गए है । जिनमे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका ussd code का है, लेकिन हम आपको वोडाफ़ोन आईडिया का नंबर पता करने के 5 मुख्य उपयोगी तरीको के बारे में बताएगे जो की नीचे दिए गए है ।
1. Call से Vodafone-Idea (Vi) का नंबर कैसे निकाले ?
ये पहला तरीका बिलकुल आसान है, लेकिन इसके लिए आपके नंबर में Outgoing call सुविधा चालू होनी चाहिए । तभी ये तरीका काम करता है इसके लिए आपको अपने इस फ़ोन नंबर से किसी दुसरे नंबर पर कॉल है और कॉल करने से आपके सिम या मोबाइल का नंबर उस फ़ोन कॉल में दिखाई दे जायेगा जिससे की आप अपना वोडाफ़ोन/आईडिया मोबाइल नंबर आसानी से जानजायेगे । लेकिन अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं है तो इसके लिए आपको अन्य तरीका उपयोग करना होगा ।
2. USSD Code से Vodafone – Idea का नंबर कैसे निकाले ?
USSD Code से नंबर चेक करना सबसे ज्यादा आसान और उपयोग किया जाने वाला तरीका है, इसके लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं होती और इन USSD Code उपयोग हम बिलकुल फ्री में कर सकते है इस तरीके में आपको एक कोड अपने फ़ोन की dial pad में डायल करना होता है और फिर इस code के बदले में सिम कंपनी की तरफ से तुरंत एक स्क्रीन मैसेज आता है जिसमे इस code का रिप्लाई होता है
USSD Code तरीके का अधिकतर उपयोग फ़ोन नंबर और बैलेंस पता करने के लिए किया जाता है सिम नंबर check करने के हर कंपनी के अपने ussd code होते है और जो एक दूसरी कंपनी से अलग होते है । आपको हम इस आर्टिकल में केवल वोडाफ़ोन/आईडिया सिम का नंबर पता करने के कोड के बारे में बतायेगे वोडाफ़ोन/आईडिया सिम का नंबर चेक करने के ussd code पहले काफी थे लेकिन अब केवल *121# और *199# Vodafone-Idea सिम का नंबर पता कर सकते है ये ही USSD Codes काम करते है आप इन ussd code से वोडाफ़ोन-आईडिया का नंबर बड़ी आसानी से जान सकते है अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देखे ।
3. Vi App से अपना वोडाफ़ोन-आईडिया नंबर कैसे पता करे ?
अगर आपके फ़ोन में डाटा या बैलेंस है तो आप इस तरीके से भी अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते है इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Vi App डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले । अपने मोबाइल में Vi App इनस्टॉल करने के बाद आपको ये step follow करने होगे :
- अब आप जिस वोडाफ़ोन या आईडिया सिम का नंबर पता करना चाहते है आपको उसी सिम का डाटा on कर लेना है और फिर Vi App को ओपन कर ले जिसके बाद Vi app आपका मोबाइल नंबर अपने आप से ही Detect कर लेगी।
- और आपके नंबर पर एक OTP send कर देगी । और इस OTP को Vi app automatic detect कर लेगी जिसके बाद आपका Vi App में Account Login हो जायेगा ।
- अब आप My Vi app में home page पर अपना Mobile Number, Balance, और Recharge से ये सभी जानकारी आसानी से देख सकते है ।
4. Vodafone-Idea नंबर Customer Care की सहायता से जाने ।
अपना वोडाफ़ोन-आईडिया नंबर जानने के लिए आपको Vi Customer care से 198 या 199 नंबर पर call कर बात करनी होगी । यहाँ पर आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर अपने वोडाफ़ोन-आईडिया सिम का नंबर जान सकते है, लेकिन इसके लिए कस्टमर केयर अधिकारी आप से आपकी पहचान की आईडी और पता की जानकारी अच्छे से लेगे और आपको ये बताना होगा । तभी आप अपना वोडाफ़ोन-आईडिया मोबाइल नंबर जान सकते है ।
ये भी पढ़े:
5. स्मार्टफ़ोन में अपने वोडाफ़ोन-आईडिया सिम का नंबर कैसे निकाले ?
अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन से sim नंबर पता करना चाहते है इसके लिए आपको पहले अपने फ़ोन की Setting पर click करना देना है । फिर आपको About Phone के आप्शन पर क्लिक कर देना है अगर ये आप्शन कही दिखाई नहीं देता तो आप सेटिंग में अबाउट फ़ोन सर्च कर ले । और फिर इस अबाउट फ़ोन पर क्लिक कर दे यहाँ पर आपको My Phone Number का आप्शन दिखाई देगा इसमें आप अपने मोबाइल का नंबर देख सकते है ।
निष्कर्ष:
मैं उम्मीद है कि अब आप vodafone-idea का number kaise nikale के बारे में अच्छे से जान गए होगे और इसके साथ ही वोडाफ़ोन-आईडिया नंबर कैसे पता करे की जानकारी से सम्बंधित आपकी कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमसे comment कर पूछ सकते और इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी कैसे लगी अगर अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे ।