Gmail Password Kaise Pata Kare: अगर आपका भी कोई गूगल या जीमेल अकाउंट है और आप अपने Gmail Ka password भूल गए हो तो आज के इस लेख में हम आपको जीमेल का password पता करने के बारे में बताएगे ।
दोस्तों कई बार ऐसे होता है कि हम Gmail Account तो बना लेते है पर कुछ समय बाद अपने गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते है । जिसकी वजह से हमको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इस पोस्ट में हमने आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता करने के 6 तरीके बताए है जिनका उपयोग कर आप अपने जीमेल का password change कर सकते है तो चलिए Gmail Password Kaise Pata Kare इस बारे में जानते है ।
Gmail Password कैसे पता करे
सबसे पहले https://accounts.google.com पर जाना और फिर आपको अपनी ईमेल या जीमेल आईडी डालकर forgot password पर क्लिक कर देना है, पासवर्ड पता करने के लिए इनमे से कोई एक चीज़ आपके पास जरुर होनी चाहिए जिससे की आप Gmail का Password आसानी से चेंज कर अपने Google Account को Recover कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए 6 तरीको में से कोई भी एक तरीका उपयोग करना होगा ।
पुराने password से जीमेल का password पता करे
जब आप forgot password पर क्लिक करेगे तो आपके सामने ये पेज आएगा जिसमे आपको अपने जीमेल आईडी का कोई पुराना पासवर्ड (Enter Last Password) डालना होगा । जो पहले कभी आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रहा होगा और पुराना पासवर्ड डालकर आपको Next पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद अपने जीमेल का पासवर्ड आसानी से रिकवर कर लेगे ।लेकिन अगर आपको पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो आप Try another way पर क्लिक दीजिये ।
Mobile Number से Gmail Password कैसे पता करे
इस तरीके लिए आपके जीमेल अकाउंट में मोबाइल नंबर registered होना चाहिए और इस मोबाइल नंबर पर गूगल की तरफ verification codeआयेगा और आपकी सुविधा के लिए जीमेल आपको इस मोबाइल नंबर की last 3 digit आपको दिखा देगा जिससे आप अपना नंबर पहचान सके ।
अगर आपके पास वो मोबाइल नंबर है जो की आपके Gmail Account डाला हुआ तो आप उस मोबाइल नंबर की पूरी digit डालकर Next पर क्लिक कर दे । जिसके बाद आपके नंबर पर एक code आयेगा जिसे आप code वाली जगह पर डालकर Next कर दीजिये, अब आप अपने जीमेल अकाउंट का नया पासवर्ड बना सकते है । अगर आपके पास ये मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Try another way पर क्लिक दीजिये ।
ये भी पढ़े: Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए
ये भी पढ़े: DM फुल फॉर्म और DM का मतलब क्या होता है
Recovery Email Account से Gmail Password कैसे पता करे
इसके बाद आपके पास अगला आप्शन ईमेल एड्रेस का आएगा और इसके लिए आपके जीमेल अकाउंट में ईमेल आईडी registered होनी चाहिए । यहाँ पर आपको वो ईमेल आईडी डालनी होगी जो की आपने अपने जीमेल अकाउंट में रिकवरी ईमेल आईडी के लिए add कर रखी हो और आपकी सुविधा के लिए जीमेल आपको आपकी ईमेल आईडी के कुछ वर्ड दिखा देगा ।
जिससे की आप अपने रिकवरी ईमेल अकाउंट का अनुमान लगा सके और फिर इस ईमेल को डालकर आप Next कर दे उसके बाद जीमेल आपके इस रिकवरी ईमेल पर code भेजगा और आप इस code को डालकर अपने जीमेल का नया पासवर्ड बना सके ।
Browser से जीमेल का password कैसे पता करे
आप जो भी browser उपयोग करते है अगर आपने पहले कभी इस browser में अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन किया हो और लॉग इन करते समय सेव पासवर्ड का आप्शन आने पर आपने सेव पर क्लिक कर दिया हो तो यहाँ पर अपने browser में भी अपने जीमेल का पासवर्ड देख सकते है ।
इसके लिए आपको अपने browser के password के आप्शन में जाना होगा जैसे की क्रोम browser में 3 डॉट पर click कर setting पर क्लिक करे फिर पासवर्ड पर क्लिक कर दे अब यहाँ पर आप सेव पासवर्ड वाले आप्शन में आपको जीमेल दिखाई देता है तो इस पर क्लिक कर दे यहाँ पर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड देख सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे इसमें तभी पासवर्ड मिलेगा जब आपने जीमेल गिल लॉग इन करते समय आने वाले आप्शन सेव पर किया हो ।
Gmail अकाउंट बनाने वाली तिथि से जीमेल पासवर्ड पता करे
अगर आपके पास ऊपर दिए कोई भी आप्शन न हो तो इस तरीके का उपयोग कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट को बनाने का महिना और साल याद होना चाहिए तभी आप अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते है इसके लिए आपको I don’t have my phone पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने ये पेज खुल जायेगा ।
यहाँ आपको अपने जीमेल के Creation का Month और Year सेलेक्ट कर देना है और फिर Next पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको यहाँ पर कोई Recovery Email डालना है जो आप ओपन कर सके और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद इस Recovery Email पर एक Verification Code आएगा और जिस code को डालकर आप अपने इस जीमेल अकाउंट को Verify कर ले और फिर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड आसानी से change कर लेगे ।
Mobile Number के बिना Gmail Password Kaise Pata Kare
इस तरीके में Google Account से Linked मोबाइल नंबर हो या न हो लेकिन आपका गूगल अकाउंट पहले से ही आपके मोबाइल में Logged in होना चाहिए है और फिर अगर आप इस जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने जीमेल अकाउंट का password आसानी से change कर सकते है ।
इस तरीके में आप से पूछा जाता है कि क्या आपके पास वो मोबाइल है जिसमे ये गूगल अकाउंट पहले से लॉग इन है, यदि है तो yes पर क्लिक कर दे और फिर इस मोबाइल पर एक Notification आएगा Notification में एक संख्या होगी जिसे आपको देख लेना है और फिर जहा पर आपने लॉग इन करते वक्त yes पर क्लिक किया था । वहां पर तीन संख्या का आप्शन होगा इसमें से आपको Notification में आई संख्या पर click कर देना है । जिसके बाद आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन हो जायेगा और आप अपना पासवर्ड बदल सकते है ।
निष्कर्ष:
इस तरह से 6 तरीको से आप अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है मुझे उम्मीद है अब आप gmail ka password kaise pata kare के बारे में जान गए होगे अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में कर कर बता सकते है, आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट को शेयर जरुर करे ।