Google account kaise banaye: दोस्तों ! अगर आप Smartphone का इस्तेमाल करते है तो आपको Gmail Id की जरुरत पड़ती है और इसके अलावा भी बहुत से कामो Gmail ID की जरुरत होती है । अगर आप भी जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट बनाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की जीमेल आईडी क्या होती है ,जीमेल या गूगल अकाउंट कैसे बनाते है और साथ ही इसका इस्तेमाल किन काम में कर सकते है । तो इसको जानने लिए लेख को पूरा पढ़े ।`
इस पोस्ट हम आपको Mobile और Computer दोनों में Google account यानि Gmail ID बनाने का तरीका बताएगे लेकिन इससे पहले ये जान लेते है कि जीमेल आईडी क्या होती है ।
Gmail ID क्या होती है ?
Gmail ID एक तरह का एड्रेस होता है और इसका पूरा नाम गूगल मेल है । जीमेल को हम ईमेल भी बोल सकते है परन्तु ये गूगल का प्रोडक्ट है, इसलिए इसका नाम जीमेल पड़ा है और हम ईमेल को जीमेल नहीं बोल सकते है, क्यूंकि इसमें काफी अंतर होता है ।
Gmail ID आपके मोबाइल नंबर की तरह काम करती है जैसे हम मोबाइल पर मैसेज भेजते है, ठीक इसी प्रकार अगर आपको इन्टरनेट से मैसेज भेजना है तो आप जीमेल आईडी की मदद से बड़ी आसानी से भेज सकते है, जीमेल आईडी से आप कोई भी मैसेज लिखकर भेजने के साथ आप कोई डॉक्यूमेंट, फाइल, फोटो आदि जीमेल मैसेज के साथ भेज सकते है ।
हम में से कुछ लोग इस बात को लेकर भी confuse हो जाते हैं कि Gmail और Google Account में क्या फर्क है? दोस्तों मैं आपको बता दू कि अगर आप Google पर Account बनाते हैं तो उसी को Gmail account कहा जाता है और उससे जो आपको ID मिलती है, उसे Gmail ID कहते है।
Mobile में Gmail ID कैसे बनाए ? (Google account kaise banaye)
आजकल अधिकतर लोग Smartphone इस्तेमाल करते है, और इन स्मार्टफ़ोन में सबसे ज्यादा एंड्राइड फ़ोन का यूज किया जाता चाहते हैं, अगर आपको android फ़ोन के जरुरी फीचर का इस्तेमाल सही से करना है तो इसके लिए Gmail ID बनानी बहुत जरुरी है जिसको बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगे |
Step-1:सबसे पहले आप अपने Mobile के web browser में Gmail की login Website open करें।
Step-2: अब उसके बाद आपके सामने Email का box ओपन होगा जिसमें आपको Email enter करने को कहा जायेगा लेकिन अभी तक आपने Gmail ID नहीं बनाया है तो निचे में आपको Create Account option पर click करना है और फिर for myself के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-3: इसके बाद आपके सामने आपके नाम डालने का पेज ओपन होगा यहाँ पर आप अपना First Name & Last Name डालकर next पर click कर दे ।
Step-4: और इसके बाद आपके सामने बेसिक जानकारी डालने का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Birthday और Gender डालकर next पर clickकरना है ।
Step-5: अब आपके सामने वो पेज आएगा जिसमे आपको अपना username डालना है जिस एड्रेस से आप अपनी जीमेल आईडी बनाना चाहते है, इसे डालकर नेnext पर click कर दे ।
Step-6: इसके बाद आपके सामने आपकी जीमेल id का password set करने का page आएगा आपको यहाँ पर strong password डालकर next पर click कर देना है (strong password के लिए आपको कुछ capital और small word (Abc…)कुछ चिन्ह(@#$%…..) और नंबर (123…) का use करना है) ।
Step-7: इसके बाद आपके सामने आपके फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए और आपके गूगल अकाउंट से समबन्धित कुछ जानकारी शो होगी आप इन्हें अच्छे से पढ़कर Yes I’m के button पर click कर देना है ।
दोस्त्तो इस तरह आपका मोबाइल से गूगल अकाउंट बन जायेगा इसके बाद हम जीमेल आईडी के इस्तेमाल के बारे में जानेगे लेकिन उससे पहले कंप्यूटर से Gmail ID बनाने का तरीका सीखे लेते है ताकि आप अच्छे जीमेल अकाउंट के तरीके जान जाये ।
Computer में Gmail ID कैसे बनायें ? (Google id kaise banaye)
Gmail ID कैसे बनाते हैं – इसके लिए आपको ये step follow करने होगे:
Step-1: सबसे पहले अपने Computer के Browser जाना हो, इसके लिए आप कोई भी browser use कर सकते है ।
Step-2: अब इसमें आपको Gmailलॉग इन सर्च कर लेना है उसके बाद आपको सबसे पहले रिजल्ट पर click कर वो पेज ओपन कर लेना है ।
Step-3: अब आपको इस पेज में Create Account पर क्लिक कर For myself सेलेक्ट करना है क्योकि ये पर्सनल अकाउंट के लियें सही आप्शन है ।
Step-4: इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको वो नाम, username और Password डाल देना है, username ऐसा बनाना है जो उपलब्ध हो मतलब वो username किसी और का नहीं हो जिसके बारे जीमेल आपको बता देगा और आपको एक स्ट्रोंग सा Password एक बनाना है ।
Step-5: इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का page खुलेगा यहाँ पर आपको अपना मोबाइल डालकर next पर click कर देना है और फिर verify नंबर के लिए page खुलेगा और इस नंबर पर एक verification code आयेगा और उस code डालकर आपकोverify पर click कर देना है ।
Step-6: आप आपके सामने कुछ Terms and Conditions शो होगे जिनको आप ध्यान से पढ़कर उसके बाद I Agree के button पर click कर दे ।
अब आपकी जीमेल Gmail ID बन चुकी है, लेकिन जीमेल आईडी बनाने के बाद आपको इसके यूज के बारे में पता होना चाहिए चलिए जानते की जीमेल का use हम किन किन कामो में कर सकते है ।
Gmail के यूज क्या है । जीमेल का उपयोग कैसे कर सकते है ?
इसका सबसे मुख्य यूज है ईमेल भेजना मतलब जीमेल से आप किसी को भी ईमेल मैसेज भेज सकते है क्योकि जीमेल हमे फ्री Free Mail सुविधा देता है:
- जीमेल आईडीआपके कांटेक्ट एड्रेस के तोर पर भी काम करती है उदाहरण के लिए अगर आप किसी को अपना फ़ोन नंबर नहीं देना चाहते हैं मतलब अपने फ़ोन नंबर को गुप्त रखना चाहते है तो ऐसे में जीमेल आईडी को उसकी जगह दे सकते हैं. जिससे वो आपको ईमेल भेजकर कांटेक्ट कर सकेगा और आपका नंबर भी गुप्त रहेगा ।
- अगर ऑफिस या जॉब में कोई आप से आपका ईमेल एड्रेस माँगता है, ताकि वो आपको मेल में मैसेज और जरुरी डॉक्यूमेंट भेज सके और आजकल तो सरकारी नौकरी में अप्लाई के लिए ईमेल को अनिवार्य कर दिया गया है इस कारण जीमेल आईडी बहुत महत्वपूर्ण है ।
- Gmailअकाउंट से ही आप Play Store का use कर कर सकते है क्योकि जीमेल के बिना आप प्ले स्टोर में लॉग इन नहीं कर सकते आप जीमेल आईडी से ही लाग इन कर Playstore से कोई भी app का उपयोग कर सकते है ।
- जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके ही आप Youtube के सभी फीचर का लाभ ले सकते है जैसे की अगर आप किसी भी विडियो को देखकर कर उसे like, comment, या फिर चैनल को subscribe कर सकते है और अगर आप Youtube पर चैनल बनाना चाहते है तो इसके लिए भी आपके पास जीमेल आईडी होनी चाहिए ।
- अगर आप blogger पर फ्री में ब्लॉग या website बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए भी आपके पास जीमेल आईडी होनी जरुरी है जिससे की आप blogspot का use कर सकते है।
- इसके अलावा भी gmail id को बहुत से गूगल प्रोडक्ट में use किया जाता जैसे गूगल मैप, गूगल मीट आदि।
ये भी पढ़े: Instagram अकाउंट कैसे बनाए
ये भी पढ़े: Facebook अकाउंट कैसे बनाए
निष्कर्ष:
इस तरह दोस्तों आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में Gmail ID बड़ी आसानी से बना सकते है और इसका उपयोग अपने बहुत से कामो में कर सकते है, अगर आपको google account से सम्बंधित कोई समस्या या सवाल है तो आप हमे comments पर पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट है अच्छी लगी तो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।