अगर आप भी DM की मीनिंग और फुल फॉर्म के बारे जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये क्यूंकि यहाँ आप DM meaning in hindi के बारे में अच्छे से और आसान शब्दो में जान जायेगे । ताकि अगर कोई आप से डीएम फुल फॉर्म या डीएम मीनिंग इन हिंदी पूछ लेता है तो आप बड़े आसानी से (झट से) बता देगे कि डीएम क्या है या डीएम का मतलब क्या होता है ।
वैसे तो जब भी हम सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो हमे कुछ नए शब्द सुनने या देखने को मिलते है जैसे DP, IB, DM आदि, जिनका उपयोग Instagram, Facebook, X (Twitter) आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी किया जाता है और हम में से बहुत से लोग इन शब्दों का मतलब नहीं समझ पाते है ।
इन्ही शब्दों से एक काफी इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द DM है, आज के इस पोस्ट में हम डीएम की मीनिंग को लेकर आपके लगभग सभी संदेह हल कर देगे और साथ ही DM full form in hindi के कुछ और जरुरी शब्द की फुल फॉर्म के बारे में भी जानेगे और डीएम का मतलब क्या है, इसके बारे में भी अच्छे से समझगे ।
DM का फुल फॉर्म क्या है ? – DM Full Form
सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) आदि पर काफी बार DM शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और इन सोशल साईट में सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर DM का उपयोग किया जाता है | इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किये गए DM शब्द की फुल फॉर्म Direct Message है। इसके अलावा और भी DM full form है, जिनके बारे में हम आपको आगे बताएगे लेकिन उससे पहले DM का हिंदी मतलब (DM Meaning in Hindi) जान लेते है ।
DM का मतलब क्या है – DM Meaning in Hindi
DM का मतलब है सीधा मैसेज (Direct Message) इस शब्द का सही अर्थ होता है जब सोशल मीडिया पर एक यूजर किसी दुसरे यूजर को inbox में या Private Messages भेजता है। तो इसे ही DM कहते है साधारण भाषा में जब आप लोग सोशल मीडिया पर आपस मे निजी रूप से एक दुसरे से इनबॉक्स में चैट करते है तो ये बातचीत DM के द्वारा ही होती है | आप दोनों के मैसेज केवल भेजने वाला और प्राप्त करने वाला यूजर ही देख सकता है। वैसे तो आमतौर पर सोशल मीडिया पोस्ट की कमेंट में DM शब्द का इस्तेमाल किया जाता करते है ताकि यूजर उनसे सीधे मैसेज (Direct Message) इनबॉक्स में करें ।
Source: Akshay Kumar Insta Profile
इसकें अलावा भी हमे कुछ और <span”>DM शब्द सुनने को मिल जाते है जिनकी फुल के बारे में आप निचे देख सकते है:-
DM Full form
DM: Direct Message
DM: District Magistrate
DM: Direct Mail
DM: Doctor of Management
DM: Doctor of Medicine
DM: Diabetes Mellitus
DM: Device Manager
DM: Drum Major
DM: Dance Marathon
DM: Digital Media
DM: Device Mapper
DM: Digital Marketing
DM: Direct Mail
DM: Device Management
DM: Display Manager
DM: Development Manager
ये भी पढ़े:
इंस्टाग्राम पर DM का यूज क्या है ? – DM Full Form in Instagram
अबको ये तो पता चल गया होगा की इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DM का फुल फॉर्म Direct Message ही होता है । लेकिन DM का यूज इंस्टाग्राम पर कई जगह पर अलग तरह से किया जाता है जिनमें से कुछ मुख्य के बारे में हमने निचे बताया है ।
DM For Collaboration Meaning in Hindi
Collaboration का अर्थ होता हैं सहयोग करना । तो इस तरह DM for collaboration का मतलब है – सहयोग के लिए डायरेक्ट मैसेज करें । साधारण शब्दों में Collaboration का मतलब है एक दुसरे के साथ सहयोग या मिलकर काम करना ।
जब सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स के फॉलोवर्स बहुत ज्यादा हो जाते है तो क्रिएटर्स अपने Bio में DM For Collaboration लिख देते है जोकि आपने कई बार सोशल मीडिया पर देखा होगा और जब कोई क्रिएटर्स Collab करके काम करंता है तो इससे उन क्रिएटर्स के फॉलोवर्स में तेज़ी से बढ़ोतरी होती हैं।
आजकल Collaboration एक कम्युनिटी बनाकर भी होने लगा है, जिसकी सहयता से आप अपने कंटेंट का विस्तार तेज़ी से कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह के पैसे खर्च नहीं होते हैं। एक-दूसरे के सहयोग देने को महत्व देते हैं। DM For Collaboration फ्री में किया जाता है ।
DM For Paid Promotion Meaning in Hindi
आपने देखा होगा कुछ क्रिएटर अपनी सोशल मीडिया साईट पर या अपने Instagram प्रोफाइल के Bio में DM For Paid Promotion लिखते हैं।
जिस तरह DM For Collaboration फ्री में किया जाता है ठीक उसी प्रकार DM For Paid Collaboration पैसे के बदले में कुछ लोग करते है इसमें भी लोग अपने सोशल मीडिया बायो के लिख देते है DM For Paid Collaboration और फिर पैसो की डिमांड करते है ।
DM for SFS meaning in hindi
आपने शायद dm for sfs कई बार देखा या सुना होगा पर क्या आप जानते है sfs meaning in hindi क्या है तो मैं आपको बता दू कि DM for SFS का यूज कहाँ किया जाता आखिरकार इसका उपयोग क्या है और sfs full form क्या है चलिए पहले इसका मतलब जान लेते है ।
SFS क्या होता है sfs meaning in hindi
SFS full form और अर्थ : इसका मतलब है प्रमोशन के बदले प्रमोशन (Shoutout For Shoutout) और इस तरह DM for SFS अर्थ हुआ प्रमोशन के बदले प्रमोशन के लिए डायरेक्ट मैसेज करो।
DM for SFS meaning in hindi: इसमें sfs का मतलब होता है आप एक दुसरे का प्रमोशन करे ताकि आपके फॉलोवर्स उनको और उनके फॉलोवर्स आपको आसानी से follow कर सके इससे दोनों के Followers पहले के मुकाबले तेज़ी से बढ़ते है ।
ये भी पढ़े:
- Memes क्या होते है और इसे कैसे बनाए ?
- Google Pay से लोन कैसे लेते हैं ?
- Facebook पर Date of Birth कैसे Change करे (Limit Cross के बाद)
FAQs: DM Meaning in Hindi
Q.1 DM का क्या मतलब होता है?
Ans. सोशल मीडिया पर DM मतलब Direct Message (सीधा सन्देश) होता है लेकिन अगर कोई डीएम का प्रशासनिक मतलब पूछे तो District Magistrate (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) होता है और भी जानकारी के लिए यहाँ देखे ।
Q.2 इंस्टाग्राम पर DM का क्या मतलब है?
Ans. आजकल सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, एक्स आदि) पर DM का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर DM का मतलब सीधा मैसेज (Direct Message) होता है । इंस्टाग्राम पर डीएम की पूरी जानकारी देखे ।
निष्कर्ष:
मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप DM meaning in hindi और dm meaning in instagram के बारे में अच्छे से जान गए होगे और इसके साथ ही DM से जुड़े और भी बाक्य का मतलब समझ गए होगे । अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमे comment के माध्यम से पूछ सकते है और आप इस जानकारी को शेयर जरुर करे ।