Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare: इंस्टाग्राम आज के समय मे एक महशूर सोशल मीडिया साईट या एप्प में से एक है। जिसे Facebook बाद के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हमे फिर भी कभी जरूरत पड़ जाती है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करे । इसलिए आज हम आपको बताएगे कि आप Instagram Account Permanently delete कैसे कर सकते है ।
इसके साथ ही ये भी बताएगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डी-एक्टिवेट कैसे करे, हमारी इस पोस्ट को पढने के बाद आप इंस्टाग्राम को डिलीट करना अच्छे से सीख जाएगे ।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट और डी-एक्टिवेट में अंतर क्या है ?
आज भी हम में से बहुत से लोगो को ये नही पता की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट और डीएक्टिवेट में क्या फर्क होता है, कई बार हम अकाउंट डी-एक्टिवेट कर सोचते है की हमने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया, इसलिए मैं अकाउंट डिलीट बताने से पहले में आपको बता देता हूँ कि इनमे क्या अंतर है ।
अगर आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करते है हो इसका मतलब ये होता ही कि आपका अकाउंट इंस्टाग्राम से हाईड कर दिया गया है और कोई भी आपके अकाउंट की फोटो, विडियो देख नहीं पायेगा लेकिन ये हम कुछ समय के लिए ही करते है और इसे दोबारा ओपन कर रि-एक्टिवेट कर सकते है ।
लेकिन अकाउंट डिलीट का मतलब है कि आपका अकाउंट इंस्टाग्राम से हमेशा के लिए डिलीट कर दिया गया है और आपको सिर्फ इसे रिकवर करने का इंस्टाग्राम एक छोटा सा मौका देता है जिसमे आपको डिलीट करने के 30 दिन अन्दर इंस्टाग्राम से अपील कर करनी होती है, अगर आप नहीं करते तो आपके अकाउंट के साथ साथ आपकी सारी फोटो और विडियो हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है और इसे हम दोबारा ओपन नहीं कर सकते है।
Instagram Account Delete Permanently in Hindi |
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करेगे और इंस्टाग्राम अकाउंट को डी-एक्टिवेट कैसे करेगे बारी बारी से बताऊगा और आप दोनों तरीके के बारे में अच्छे से जान पायेगे ताकि इसके बाद आपके मन में किसी तरह कोई संदेह न रह जाये चलिए जानते है।
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें
एक बात को आपको याद रखना है की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद आपके videos, photos, followers, comments, likes वापस नही आ पायेगे और इसके बाद भी आप डिलीट करना चाहते है तो आप चाहे तो अकाउंट डिलीट से पहले अपने विडियो और फोटो को डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए step follow करे ।
Step-1
सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर अपनी आईडी को लॉग इन कर ले ।
Step-2
अब प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चले जाये ।
Step-3
अब 3 लाइन के मेनू बटन पर क्लिक पर Setting के आप्शन कर क्लिक कर दे ।
Step-4
अब आपके सामने ये पेज आयेगा यहाँ पर आप Help के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-5
इसके बाद आपको Help Center का आप्शन दिखाई देगा और आप इस Help Center पर क्लिक कर दे ।
Step-6
अब आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा यहाँ पर आप ऊपर राईट साइड में 3 लाइन के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step-7
अब आपके सामने ऐसा पेज आयेगा यहाँ पर आपको Manage Your Account के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-8
इसके बाद आपके सामने Delete Your Account आप्शन शो होगा और आपको इस पर click कर देना है।
Step-9
इसके बाद कुछ इस तरह का पेज आयेगा यहाँ पर आपको How do I delete my Instagram account के सामने एरो के निशान पर क्लिक कर देना है ।
Step-10
अब सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज को आपको स्क्रॉल करना है और नीचे जाना है । फिर आपको Delete Your Account आप्शन दिखाई देगा और इस आप्शन पर क्लिक कर दे, ये आप्शन आप नीचे देख सकते है।
Step-11
इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कोई एक कारण (Reason) पूछेगा यहाँ पर आपको कोई एक कारण सेलेक्ट कर देना है या फिर आप यहाँ पर something else का आप्शन सेलेक्ट कर दे ।
Step-12
इसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का Password डालना है और फिर Delete के साथ मिलकर बने आपके username के बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-13
Delete my account पर click करने पर आपके सामने pop-up मैसेज स्क्रीन पर आएगा यहाँ पर आप confirmation के लिए OK कर दीजिये । अब आपका Instagram अकाउंट के डिलीट हो जायेगा और फिर Instagram का Sign in पेज आ जायेगा ।
इस तरह दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर देगे ।
Note: अगर आप अपने instagram अकाउंट को डिलीट करने के बाद दोबारा आप 30 दिन के अन्दर इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करते है । तो आपके सामने Keep Account का आप्शन आता है और यदि आप इस Keep Account पर क्लिक कर देते है तो फिर इसके बाद आपके अकाउंट की डिलीट request कैंसिल हो जाएगी । आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा इसलिए आपको इस बात का ध्यान कर रखना है ।
ये भी पढ़े: DM क्या होता और इसकी फुल फॉर्म – DM Meaning in Hindi
Instagram की Id Deactivate कैसे करें
Instagram account temporarily delete और डीएक्टिवेट करने का मतलब है आपके अकाउंट के फोटो, विडियो, फॉलोवरस, कमेंट्स, लाइक कोई नहीं देख पायेगा जब आप अपना अकाउंट temporarily delete कर देते है, तो आप इस अकाउंट को फिर दोबारा आसानी से चालू (activate) कर अपने सारे फोटो विडियोस और भी अन्य डिटेल्स आसानी से पा सकते है तो दोस्तों आपको अकाउंट डी-एक्टिवेट करने के लिए ये step follow करने होगे ।
Step-1
आप कंप्यूटर या मोबाइल किसी के भी ब्राउज़र में जाकर टाइप करें www.instagram.com को ओपन कर ले और अपना username और password डालकर login करें।
Step-2
Login होने पर आपका Home page ओपन हो जायेगा और फिर आप Profile आइकॉन क्लिक कर दे ।
Step-3
अब आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी यहाँ पर आपको edit profile शो होगा आप edit profile पर क्लिक कर दे ।
Step-4
अब आपके सामने इस तरह का page ओपन होगा है जिसमे आपको सबसे नीचे जाने पर submit button के दांए तरफ (right side) में temporarily disable my account दिखाई देगा आप इस पर क्लिक कर दे ।
Step-5
अब आपके सामने new page आएगा जैसा कि आप image में देख सकते है यहाँ पर पूछा गया है “why are you disable your account” और साथ ही इसका एक कारण (Reason) भी सेलेक्ट करना है और फिर आपको password डाल देना है
Step-6
और फिर आप “Temporarily Disable account” कर click कर दे । इसके तुरंत बाद आपके सामने Yes और No का ऑप्शन आयेगा आपको यहाँ Yes पर click कर देना है ।
Step-7
Yes Button पर क्लिक करते ही आपका Instagram account disable मतलब डी-एक्टिवेट हो जायेगा इस तरह दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है ।
ये भी पढ़े: Computer Keyboard Shortcut Keys in Hindi
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद है अब आप अच्छे से समझ गए होगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते है और इंस्टाग्राम अकाउंट को हाईड करना है तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate या Temporarily Deleteकैसे करते है, अगर आपके मन में अब भी Instagram Acoount Delete और Deactivate से सम्बंधित कोई समस्या या सवाल है तो आप comments कर हम से पूछ सकते है, अगर दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।