Jio Balance Check कैसे करें (3 आसान तरीके)

Jio Balance Check Kaise Kare: अगर आप  Jio Sim का  इस्तेमाल करते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है, क्यूंकि बहुत से लोगो नही पता कि वो अपने जिओ नंबर का बैलेंस और डाटा  कैसे पता करे ? तो आज आप इस आर्टिकल पढने के बाद बड़ी आसानी से अपने Jio नंबर का बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं | 

तो चलिए जानते है कि जिओ सिम में Main Balance, Net Balance, SMS, प्लान वैधता कैसे चेक करे |

jio balance check

 Jio Balance Kaise Check Kare

Jio का बैलेंस और डाटा चेक करने के 3 तरीके हैं. मैं आपको तीनो तरीको के बारे में बताने वाला हूं. तीनों तरीके बहुत ही आसान है जो आपको पसंद हो वो तरीका आप इस्तेमाल कर सकते है:-

Advertisements

SMS Send करके Jio Balance Check करे

आप अपने Jio Number से SMS Send करके जिओ सिम नंबर का Plan, Net Balance, SMS, Main Balance और validity जान सकते है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन से BAL टाइप करना होगा और इस message को 199 पर send कर देना है इसके बाद जिओ की तरफ से SMS आयेगा जिसमे आपके जिओ नंबर के बैलेंस की पूरी जानकारी होगी जैसा की आप Image में देख सकते है

jio me balance dekhne ka code
SMS द्वारा जियो नंबर का बैलेंस check करे 

Jio balance check number (नंबर डायल करके जियो बैलेंस check करे)

अगर आप नंबर डायल कर जियो बैलेंस check करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में  जियो sim वाले नंबर से 1299 डायल कर कॉल करनी है  जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो कुछ सेकंड में ही कॉल अपने आप कट (Automatic Disconnect) हो जाएगी |

कॉल कट जाने के तुरंत बाद ही जियो नंबर से आपके मोबाइल में एक मैसेज जायेगा और इस मैसेज में आप के जियो नंबर की पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे की आपका जियो प्लान कौन-सा है आप कितना बैलेंस, डाटा और आपके जियो नंबर का रिचार्ज कब ख़त्म होगा आदि ये सब जानकारी आपको इस मैसेज में मिल जाएगी अधिक जानकारी लिए आप नीचे ये विडियो देख सकते है  |

 

मेरे अनुसार यह दूसरा तरीका और सबसे आसान तरीका है, इसमें आपको केवल 1299 नंबर ही डायल करना होता है और आपके जियो नंबर की सभी जानकारियां मैसेज के द्वारा दे दी जाती है | 

jio ka balance check number
नंबर डायल कर जिओ sim का बैलेंस check करे

My Jio app से बैलेंस चेक करना सीखे

तीसरा तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है तरीका है  इसमें Jio बैलेंस चेक करने लिए My Jio App का इस्तेमाल किया जाता है:-

Jio नंबर का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में My Jio app इनस्टॉल करनी जरूरी होती है, यदि आपके मोबाइल में माय जियो एप्लीकेशन नहीं है तो आप माय जिओ application को यहाँ पर click कर play store से डाउनलोड कर सकते है |

 My Jio app इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे करना ओपन करना होता है इसके बाद My Jio application में आप बैलेंस के साथ साथ आपके नंबर से जुडी सभी जानकारी देख सकते है, और अगर आप पहली बाद इसे इस्तेमाल करते है तो आपको अपना नंबर डालना पड़ता है उसके बाद इस app में आप अपने नंबर से जुडी जानकारी और बैलेंस देख सकते है |

 

jio ka balance kaise check hota hai

 

यह पर ऊपर आपको अपना Jio नंबर शो होगा  और उसके नीचे आपके Jio नंबर के प्लान की जानकारी दिखाई देगी. , जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है कि मेरे Jio नंबर में अभी 149 वाला प्लान है इसके ठीक नीचे मेरा जियो प्लान किस तारीख को खत्म होने वाला है, यह दिखाई दे रहा है और मेरे Jio number का  आज का डाटा अभी 762.27 MB  बचा हुआ है. मतलब 1 GB डाटा में से अभी मेरा 762.27 MB डाटा बचा है | मेरे जियो नंबर की नॉन जियो 300 मिनट में से 300 है और साथ ही मेरे जियो नंबर पर 7.70 रुपए का बैलेंस बचा है |

 

jio balance check with my jio app

और इसके अलावा भी आप माय जियो एप्लीकेशन में अपने जियो नंबर से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते है |

 ये भी पढ़े: Vodafone Balance Check Kaise Kare

निष्कर्ष:

इस तरह दोस्तों आप इन तीनो तरीको में से किसी से भी आप अपने जियो नंबर के बैलेंस, डाटा, प्लान  validity आदि की जानकारी बड़ी आसानी से ले सकते है | आपको इन तीनो तरीको में से कोनसा तरीका सबसे अच्छा लगा आप हमे कमेंट्स कर बता सकते है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी का फायदा उठा सके |

Leave a Comment