Facebook par Naam Kaise Change Kare: नमस्कार दोस्तो Facebook सोशल मीडिया की महशूर (Popular) एप्प में से एक है, शायद ही कोई होगा जो फेसबुक इस्तेमाल (use) ना करता हो लेकिन दोस्तो जब हम शुरु मे फेसबुक अकाउंट बनाते है तो हमे ज्यादा फेसबुक के बारे मे नहीं पता होता और हम ऐसे ही किसी नाम (बचपन नाम) को डाल देते है या फिर किसी अन्य कारण से आप फेसबुक पर नाम बदलना चाहते हो और फिर बाद मे आप सोचते है कि हमे फेसबुक पर अपना नाम बदलना है ।
आपका फेसबुक पर नाम बदलने का कोई भी कारण हो और आपको नहीं पता अपने फेसबुक नाम को कैसे बदलेगे (How to edit name on facebook) तो आज का ये पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि इस पोस्ट मे हम बताएगे कि फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करे (How to change my name on facebook) अगर आप भी चेंज करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढे ।
Facebook Par Naam Kaise Change Kare
मोबाइल से फेसबुक पर नाम कैसे बदले ?
Step-1 : सब से पहले आप अपनेFacebook app या किसी भी browser में facebook site पर account login कर ले।
Step–2: अब इसके बाद right side पर सबसे ऊपर में three line पर click करे जैसे की आप नीचे image में देख सकते है और यहाँ तीन लाइन पर click करने के बाद आप के सामने इस तरह का page ओपन होगा यहाँ पर आपको सेटिंग पर क्लिक करना है
Step–3: अब इस के बाद Account Settings मे Personal Information पर click करना है और उसके बाद आपके सामने नीचे image जैसा page आयेगा |
Step–4: अब उसके बाद आपको Name पर click करना है और क्लिक करने के बाद आप के सामने Change name का इस तरह का ऑप्शन आयेगा | यहा इस पेज मे आपको अपना नाम डाल देना है और फिर इसके बाद Review Change पर click कर देना है |
Step-5 : इसके बाद आपके सामने आपके नाम बारे मे पुछा जायेगा कि आप अपना नाम किस तरह से फेसबुक पर देखना चाहते है (जैसे कि sandy saini, saini sandy etc.) जो आपको अच्छा लगे उसके सामने ब्लू tick पर क्लिक कर दे ।
Step-6: इसके बाद आपको अपना Facebook password डालना है और फिर Save Changes पर क्लिक कर दे । इसके बाद आपका नाम change हो जायेगा ।
कंप्यूटर से फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करे ?
अगर Computer Website से नाम चेंज करना चाहते है तो आपको अपने कंप्यूटर web browser में www.facebook.com ओपन कर लेनी होगी उसके बाद आपको अपना username और password डालकर अपना facebook अकाउंट लॉग इन कर लेना होगा उसके बाद ये step follow करने होगे :-
Step-1 facebook account login करने के बाद ऊपर आपको notification icon के साथ में Arrow icon पर click करना है उसके बाद इस arrow आइकॉन पर click करने से एक drop menu खुल जायेगा, जैसाकि आप नीचे पिक्चर में भी देख सकते है |
Step-2 : इस drop -down menu में से आपको Setting & Privacy पर click कर फिर Setting पर click करना है जैसाकि आप picture में देख सकते है |
Step-3: Setting पर click करने के बाद आपके सामने इस तरह का page आयेगा यहाँ पर आप general account setting वाले portion देख सकते है सबसे ऊपर Name है, आपको इसके सामने Edit पर click करना है |
Step-4: इसके बाद आपके सामने नाम change का form open होगा इसमें आपको अपना नया नाम भर देना है, आपको इस नाम change वाले form में First और Last नाम भरना जरुरी है और उसके बाद Review Changes पर click कर देना है |
Step-5: इसके बाद आपके सामने आपके नाम बारे मे पुछा जायेगा कि आप अपना नाम किस तरह से फेसबुक पर देखना चाहते है (जैसे कि Sandeep Kumar Saini, Sandeep Saini & Saini Kumar Sandeep) जो आप चाहते उसके सामने ब्लू tick पर क्लिक कर दे ।
उसके आपको अपना Facebook Password enter कर देना है और उसके बाद Save Changes पर click कर देना है ।
अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते है और एक बात आपको ध्यान रखनी है कि एक बार Facebook में नाम change करने के बाद आप 60 दिनों तक नाम change नहीं कर पायेगे ।
निष्कर्ष :
मैं उम्मीद करता हूँ अब आपको फेसबुक पर नाम चेंज आ गया होगा, अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप comments कर पूछ सकते है, इस पोस्ट को Like और जानकारी को शेयर जरुर करे।