Whatsapp की Id कैसे बनाते हैं ?
नमस्कार दोस्तों आज में आपको सिखाऊगा की Whatsapp की id कैसे बनाते हैं, अगर आपका अभी तक Whatsapp अकाउंट नही है तो आज इस पोस्ट को आपको जरुर पढना चाहिए, क्योकि आज के समय में Whatsapp सबकी जरुरत बन गया है इसलिए आप के पास भी होना चाहिए, अगर आप भी Whatsapp messenger में id बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ।
Whatsapp क्या है ?
Whatsapp एक इन्टरनेट से इस्तेमाल की जाने वाली messaging app है, इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी, Whatsapp के मुख्य जन्मदाता Brian Acton & Jan Koum है और Whatsapp धीरे -धीरे इतना पोपुलर हो गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला messenger app बन गया और फिर Whatsapp को Facebook ने takeover कर (खरीद) लिया और अब Whatsapp एक निशुल्क और सबसे ज्यादा popular app है तो चलिए जानते हैं Whatsapp में अकाउंट कैसे खोले ।
Whatsapp पर ID कैसे बनाये ?
Whatsapp में अकाउंट बनाने के लिए आप के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस नंबर से आप अपनी Whatsapp id बनाना चाहते है, क्योकि उस नंबर पर Whatsapp एक 6 digit का code भेजेगा और उसके साथ ही आपको अपने फ़ोन में Whatsapp app install करना होगा जो की आप यहाँ पर click करके आसानी से Playstore से डाउनलोड कर सकते है उसके बाद आपको ये Step follow करने होगे:
1. सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें
2. ओपन करने के बाद Whatsapp में इस तरह का पेज आएगा जैसा की आप pic में देख सकते है, यहाँ पर आप को Agree and Continue पर click करना है ।
3. click करने के बाद अगले पेज में ऐसी इमेज आएगी जैसे आप नीचे देख सकते है, यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर को डाले ।
4. उसके बाद आगे ये पूछा जाएगा कि डायल किया हुआ नंबर सही है। यदि नंबर सही है तो OK पर क्लिक करें। (अगर नंबर में कोई गलती है तो आप edit पर click कर फिर से नंबर डाल सकते है)
5. OK पर क्लिक करने पर Whatsapp से OTP नंबर आएगा जो कि आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा अगर mobile नंबर पर OTP नहीं आये तो Resend पर क्लिक करें आपके नंबर पर OTP जरुर जायेगा ।
6. मैसेज में आए हुए OTP नंबर को यहाँ Enter 6 digit code की जगह पर डाले ।
7. उसके बाद आपके सामने इस तरह का Page आयेगा, यहाँ पर आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर और अपना नाम डाल कर NEXT के button पर क्लिक करना है ।
8. Click करने के बाद आपका whatsapp अकाउंट ओपन हो जाएगा ।
9.अब आप किसी के भी whatsapp contact पर जाकर उससे whatsapp पर मैसेज या चैट कर सकते हैं।
- Facebook में अकाउंट कैसे बनाये
- Instagram अकाउंट Delete कैसे करे ?
- Whatsapp में Lock कैसे लगाये (Password, Pattern & Fingerprints)
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp में अकाउंट कैसे खोले अगर आपको Whatsapp account से सम्बंधित आपको कोई समस्या है तो आप comments पर पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद है तो इसे शेयर जरूर करें ।