Website Block Kaise Karte Hai ? (1 मिनट में पूरी जानकारी)

Website Block Kaise Karte Hai: नमस्कार दोस्तों, आज में आपको बताऊगा की आप computer  मे किसी भी website को block कैसे कर सकते है, जिसके लिए आपको अपने कंप्यूटर एक छोटी-सी setting करनी होगी । दोस्तों  इस पोस्ट को पढने बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को block करना सीख जाएंगे ।

Website Block क्यों करे और कैसे करे ?

दोस्तों आप जानते तो होगे आजकल के  समय मे इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं हो पता और इंटरनेट का सही उपयोग हो तो इसके फायदे है नही तो इसके कुछ नुकसान भी ऐसे मे बच्चे भी इंटरनेट use करने लगे है चाहे वो बच्चे आपके घर के हो या फिर आपके computer classes के वे सोशल मीडिया, गेम्स, वेबसाइट use करना ज्यादा पसंद करते है और वैसे भी इंटरनेट पर हर तरह की sites मिल जाती है, जिनमे से कुछ ख़तरनाक भी होती है, जिनको ओपेन होने से रोकना हमारे लिए बहुत जरुरी हो जाता । और इस कारण हमे website block आना चाहिए क्योकि इसकी जरुरत हमे कभी भी पड जाती है।

how to block website block

Website Block कैसे करते है ? (How to Block Website Hindi)

चलिए जानते है कंप्यूटर websites block कैसे करे इसके लिए आपको कंप्यूटर में होस्ट ओपेन करनी होगी और जो मैने step बताए है इन्हे follow करना होगा, दोस्तों एक बात का आपको ध्यान रखना है ये सेटिंग आपको administrator में open करनी है

Advertisements

 Block any websites

Step-1 Notepad को ओपन कर ले 

A. आपको अपने computer मे notepad search कर या फिर run command में notepad लिख इस तरह notepad पर राइट क्लिक कर administrator में ओपेन करना होगा।

B. अगर आप चाहे तो इस hosts file को direct open कर सकते है इसके लिए आपको  My computer>C drive >Windows > system32>drivers>etc>hosts पर पहुच कर hosts file पर राइट क्लिक कर administrator में  ओपेन करना होगा।

Website block kaise karte hai

Step-2 local host सर्च कर ले 

अब ये file open हो जायेगी इस notepad file में आपको last की लाईन देखनी होगी और उसमे local host सर्च कर ले और जहां ये लिखा होगा #127.0.0.1 local host यहाँ से इस file से आपको #127.0.0.1 को copy कर लेना होगा।

Step-3 Enter ब्लाक वेबसाइट का एड्रेस

इसके बाद आपको इस file के आखिरी मे enter click कर copy किए हुए word (facebook.com) को paste करना होगा और इसके ठीक सामने उस वेबसाइट का address डाल देना होगा जिसे आप block करना चाहते है।

website block kaise kare

Step-4 ब्लाक वेबसाइट का एड्रेस save कर ले 

Block करने वाली website का address add करने के इस file save कर लो।

इस तरीके से आप किसी भी websites को block कर सकते है, लेकिन दोस्तों आपको ये ध्यान रखना होगा हर website के लिए enter का use कर नई लाईन मे वेबसाइट का address डालना होगा।  दोस्तो और अधिक जानकारी के लिए आप विडियो को देख सकते है।जिसके बाद आप किसी भी websites को block करने का तरिला नहीं भुलेगे।

 

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है आप computer में websites block करना जान गए, यदि हा तो ये जानकारी अपने दोस्तो में फैला सकते है, आप हमारी post को अपने दोस्तों के साथ share करे । अगर आपके कोई सुझाव है, आप हमे comments कर बता सकते है ।

Leave a Comment