Facebook me account kaise banaye: नमस्कार दोस्तो ! आज में आपको सिखाऊगा कि Facebook Account कैसे बनाते है, अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट नही है तो आप समय से बहुत पीछे है, तो फिर देर किस बात की अभी Facebook पर account बनाना सीखे और साथ ही Facebook के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण बातें जान ले जो कि आपको पता होनी चाहिए ।
Facebook क्या है ? | Facebook की महत्वपूर्ण जानकारी क्या आपको पता है ?
- Facebook एक सोशल वेबसाइट है इसका आरम्भ (Launch) 4 February 2004 को किया गया | facebook के CEO Mark Zuckerberg है और इसका headquarter USA में है।
- Facebook एक ऐसी website है जिस पर हम फ़्री में ID बनाकर अपने आजकल के busy दौर में friends और relatives के करीब रह सकते है ।
- Facebook पर Account बनाने के लिए आपकी उम्र 13 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
- Facebook के सबसे important बात ये है कि facebook पर आप अपने important activity share कर सकते है, जैसे विचार, फोटो, वीडियो, स्थान आदि।
Facebook पर अकाउंट कैसे बनाए (Facebook me account kaise banaye)
Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए आप कंप्यूटर और मोबाइल किसी का भी उपयोग कर सकते है । कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर ही facebook id बड़ी आसानी से बनायीं जा सकती है । इसलिए हमने आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में फेसबुक अकाउंट बनाने का तरीका बताया है जो कि नीचे दिया गया है ।
Computer से Facebook पर ID कैसे बनाये ?
Computer से facebook account बनाने का तरीका सबसे पहले आरंभ हुआ। इसमें हमे computer के ब्राउज़र को ओपन करके facebook.com website पर जाना होगा । जहां पर आपके सामने facebook की official website का page ओपन होगा और इस page पर आपके सामने तीन आप्शन होगे आप नीचे भी देख सकते है ।
पहला facebook login अकाउंट का, जहाँ पर आप अपने अकाउंट की डिटेल्स और password डालकर अपना फेसबुक account login कर सकते है । दूसरा create new account का, जहाँ पर click कर आप अपना नया facebook अकाउंट बना सकते है । वैसे आपको तीसरा आप्शन भी बता देते है जिस पर क्लिक कर आप अपना facebook page बना सकते है ।
लेकिन हम आपको नया facebook अकाउंट बनाना बता रहे है जिसके लिए आपको create new account के हरे (Green) बटन पर क्लिक कर नीचे बताए गए step follow करने है:-
- First Name (Suresh, Ramesh, Mohan, etc.)
- Sur Name (Gupta , Verma, Sharma etc.)
- Mobile Number or Email Address (अपना फोन नम्बर या ईमेल ऐड्रेस भरना होगा, मेरे हिसाब से आप ईमेल भरेगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
- Password (यहां पर आपका एक अच्छा सा strong password भरना है जिससे आप अपने इस facebook account को open करेगे ।
- Birthday (यहा पर अपनी जन्मतिथि भरेगे)
- Gender option (यहां पर आपको अपने अनुसार एक option पर क्लिक करना होगा जैसे कि अगर आप लडके है तो Male पर क्लिक करेगे)
- Sign Up Button (ये सब जानकारी भरने के बाद आप इस sign up के green बटन पर क्लिक कर देगे)
Sign up करने के बाद आपको के फाइनल स्टेप पुरा करना होगा जिसके बाद आपका Facebook account बन जायेगा, इन steps मे आपको ध्यान ये देना जो details आपने 3. Step मे दे थी वहां दी गई email या mobile number से आपको अपने account को confirm करना होगा कि ये account आपका ही है जिसके लिए अगर आप ईमेल देते है तो ईमेल पर एक लिंक आयेगा उस लिंक पर क्लिक आपका facebook account complete बन जायेगा ।
Mobile में Facebook Id कैसे बनाए ?
Mobile में Facebook application द्वारा facebook account बनाने का सबसे आसान और latest तरीका है जो की आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है,अगर आप को भी facebook पर new id बनाना है तो सबसे पहले अपने फ़ोन में देखना है कि facebook application है या नहीं अगर नहीं है तो आप playstore से facebook एप्लीकेशन डाउनलोड कर open कर ले उसके बाद आप ये step follow करे:-
A. ओपन करने पर आप Create New Facebook Account यहाँ पर क्लिक करे।
B. Join के नीचे यहाँ Next Button पर क्लिक करे।
C. यहाँ अपना नाम भरे और Next Button पर क्लिक कर दे।
D. यहाँ पर अपना जन्मतिथि डाले और Next कर दे।
E. इनमें से कोई एक gender option चुने और फिर Next कर दे।
F. फोन नम्बर या email address डाले जिस से आप facebook account बनाना चाहते है और फिर Next Button पर क्लिक करे।
G. यहाँ पर अपना एक strong password डाले और फिर Next कर दे।
H. उसके बाद ये sign up का button आयेगा इस पर click कर दे।
इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट बन तो जायेगा मगर आपको अपने account को verify करना पड़ेगा अपने फोन नम्बर या ईमेल में आये massage या code को डालकर confirm करना होगा,
अधिक जानकारी के आप ये video देख सकते जिसके बाद आपको कोई समस्या नहीं होने वाली।
निष्कर्ष:
मै उम्मीद करता हू कि अब आपको facebook account बनाना आ गया होगा अगर आपको कोई बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप comment कर पूछ सकते है, मैं आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करुगा।