Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर Youtuber लाखो रूपये महीने में आसानी से कमा सकते है ।
अगर आप भी Youtube से लाखो रूपये महीने कमाना चाहते है तो आपको एक Youtube Channel बनाना होगा और यूट्यूब चैनल बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है तो चलिए यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके जानते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे Main तरीका Google Adsense है क्यूंकि गूगल ऐडसेंस ही यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन चलाता है, जिसके बदले में यूट्यूबर को पैसे मिलते है ।
आप Affiliate Marketing के जरिये यूट्यूब से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है, एफिलिएट मार्कटिंग में आपको बस किसी कंपनी के Product या Software को अपने Affiliate Link से Sell करवाना होता है ।
आप यूट्यूब चैनल के जरिये अपने प्रोडक्ट या मीशो प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है मतलब आप Product Sell करके यूट्यूब के जरिये अच्छे कमा सकते है ।
आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिये Refer & Earn ऐप जैसे Upstox, Zerodha, AngelOne, , Groww, GooglePay, PhonePe आदि को रेफ़र करके आप 50,000 रूपये महीने आसानी से कमा सकते है ।
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप अपने चैनल पर कुछ रूपये के Membership Perk बनाकर हर महीने मेम्बर से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैै ।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है तो आप Sponsorship से लाखो रूपये आसानी कमा सकते है, इसमें बड़े ब्रांड और कंपनी आप से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का पैसा देती है ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके जानने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।