Airtel Ka Balance Kaise Check Kare – सभी जरूरी USSD Codes की पूरी जानकारी

Airtel Ka Balance Kaise Check Kare: अगर आप Airtel SIM का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर यह जानना चाहते हैं कि आपके मोबाइल में कितना बैलेंस बचा है, कितना इंटरनेट डेटा बाकी है, आपके प्लान की वैलिडिटी कब खत्म होगी या फिर आपके नंबर पर कौन-कौन सी सर्विस एक्टिव है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है।

आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कॉल करना हो, इंटरनेट चलाना हो, ऑनलाइन पेमेंट करना हो या फिर किसी जरूरी जानकारी की जरूरत हो, हर काम मोबाइल से ही होता है। ऐसे में अगर अचानक कॉल करते समय बैलेंस खत्म हो जाए या इंटरनेट बंद हो जाए, तो काफी परेशानी होती है। इसी परेशानी से बचने के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि Airtel का बैलेंस कैसे चेक किया जाए।

कई यूजर्स अभी भी पुराने USSD Codes जैसे 12310# या 12311# का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ समय से ये कोड कई सर्कल में सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता कि अब Airtel का नेट बैलेंस या मेन बैलेंस किस नंबर से चेक करें।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, इस आर्टिकल में हम आपको Airtel Balance Check करने के सभी आसान और काम करने वाले तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसमें आप जानेंगे कि कैसे USSD Code के जरिए बैलेंस चेक करें, SMS भेजकर जानकारी कैसे पाएं, और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने Airtel नंबर से जुड़ी पूरी जानकारी कैसे देखें।

Also Read : Vodafone Balance Check Kaise Kare (Data, SMS, Validity की पूरी जानकारी)

Airtel Net Balance Check से जुड़ी जरूरी बातें

जब भी हम नया रिचार्ज करवाते हैं, तो कुछ समय बाद हमें यह जानने की जरूरत पड़ती है कि अभी हमारे पास कितना इंटरनेट डेटा बचा है। खासकर जब वीडियो देखते समय या सोशल मीडिया चलाते समय अचानक इंटरनेट बंद हो जाए, तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि शायद डेटा खत्म हो गया है।

पहले Airtel के कुछ पुराने कोड बहुत आसानी से काम कर जाते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने सिस्टम में बदलाव किए हैं। इसी कारण कुछ USSD Codes बंद कर दिए गए हैं या फिर उन्हें नए नंबरों से रिप्लेस किया गया है। इसलिए जरूरी है कि आपको सही और काम करने वाले Airtel Net Balance Check Code की जानकारी हो।

Also Read :Jio Balance Check Kaise Kare – Jio नंबर का बैलेंस और डेटा जानने का सबसे आसान तरीका

Airtel Ka Balance Kaise Check Kare के लिए जरूरी USSD Codes

Airtel Ka Balance Kaise Check Kare
Airtel Ka Balance Kaise Check Kare

Airtel अपने ग्राहकों को बैलेंस और सर्विस से जुड़ी जानकारी देने के लिए कई USSD Codes उपलब्ध कराता है। इन कोड्स की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी अपने नंबर से जुड़ी हर जरूरी जानकारी कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप अपने Airtel मोबाइल से नीचे बताए गए कोड डायल करते हैं, तो आपको स्क्रीन पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी या फिर SMS के जरिए डिटेल्स भेज दी जाएंगी।

Code /Numberकाम (Function)
*282# & *121*9#Airtel  phone नंबर चेक कर सकते है
*123# Airtel प्लान की validity और main बैलेंस चेक करने के लिए
*121*121#Airtel  फ़ोन नंबर और Airtel का बैलेंस  और डेली पैक चेक करने के लिए (airtel data check code)
*121#Airtel नंबर और उससे जुडी सभी जानकारी चेक कर सकते है
*121*1#Airtel balance check करने के लिए और बेस्ट ऑफर जानने के लिए।
*121*2# डाटा बैलेंस चेक करने के लिए या नेट MB चेक करने के लिए
*121*4#Airtel वैल्यू एडेड सर्विस  (VAS) Code
*121*5#Airtel Active सर्विस चेक करने के लिए
*121*12*3#Airtel ISD पैक चेक करने के लिए
Type SMS <MO> to 54321Airtel Internet Setting पाने के लिए
*141# या  कॉल 52141Airtel Talktime लेने के लिए या क्रेडिट लोन के लिए
*141*10#Airtel 10 Rs Talktime. Loan लेने के लिए
*141*567#Airtel Net Data Loan लेने के लिए
*121*7# than reply 1Airtel Last 5 deduction Charges details चेक करने के लिए
*121*7# than reply 2Airtel का Last recharge चेक करने के लिए
*678#Caller tune  या Hello tunes के लिए
121जानकारी(Enquiry) लेने के लिए
198शिकायत (Complaints) करने के लिए
*222#Airtel roaming पैक चेक     करने के लिए
Type SMS <ARC Pincode> to 121Airtel के Nearby Store check करने के लिए
*888#airtel miss call alert स्टार्ट करने के लिए
1909Airtel DND के लिए(SMS for Activate <START> send to  1909 &SMS for Deactivate <STOP> send to  1909)
1900Airtel नंबर PORT के लिए(SMS  <mobile no.> send to 1900)

SMS के जरिए Airtel Data Balance कैसे Check करें

अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है या आप स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, तब भी आप बहुत आसानी से SMS भेजकर Airtel का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BAL टाइप करना है और इस मैसेज को 199 नंबर पर भेज देना है।
कुछ ही समय में Airtel की तरफ से एक रिप्लाई मैसेज आएगा, जिसमें आपके इंटरनेट डेटा, मेन बैलेंस और प्लान वैलिडिटी की पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो बिना किसी ऐप या इंटरनेट के बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं।

Airtel Thanks App से Balance कैसे Check करें

आज के समय में Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए Airtel Thanks App उपलब्ध कराया है, जिसके जरिए आप अपने नंबर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक ही जगह पर देख सकते हैं।

Airtel Ka Balance Kaise Check Kare
Airtel Ka Balance Kaise Check Kare

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel Thanks App इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और अपना Airtel मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

एक बार लॉग-इन करने के बाद आप इस ऐप में अपने मेन बैलेंस, इंटरनेट डेटा, प्लान वैलिडिटी, एक्टिव सर्विस, रिचार्ज हिस्ट्री और नए ऑफर्स की जानकारी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसी ऐप से रिचार्ज भी कर सकते हैं और कस्टमर सपोर्ट से भी संपर्क कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह आप अपने Airtel मोबाइल नंबर का बैलेंस, डेटा, प्लान की वैलिडिटी और अन्य जरूरी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप USSD Code का इस्तेमाल करें, SMS भेजें या फिर Airtel Thanks App का उपयोग करें, हर तरीका सरल और उपयोगी है।

उम्मीद है कि Airtel से जुड़ी आपकी सभी समस्याओं का समाधान इस जानकारी से हो गया होगा। अगर फिर भी आपको किसी कोड से जुड़ी परेशानी आती है या कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसका फायदा उठा सकें।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q-1. Airtel Data Balance कैसे Check करें?

A-1. Airtel Data Balance चेक करने के लिए आप USSD Code 1212# डायल कर सकते हैं, SMS के जरिए BAL लिखकर 199 पर भेज सकते हैं या Airtel Thanks App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q-2. Airtel का Main Balance कैसे Check करें?

A-2. Airtel का मेन बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल से *123# डायल करें।

Q-3. Airtel का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

A-3. Airtel में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 121 और शिकायत दर्ज कराने के लिए 198 हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment