Youtube की गुप्त और जरुरी जानकरियाँ
अगर आप youtube चलाते है तो मैं आज आपको कुछ youtube secret tips बताने जा रहा हूँ, जोकि बहुत ही रोचक है और जिससे आप यूट्यूब को एक expert user की तरह fast तरीके से इस्तेमाल कर पायेगे, क्योकि normal तरीके से तो सभी youtube चलाते है लेकिन जो tips मैं बताऊगा वो आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण और खास होगी, शायद ही आपके किसी दोस्त को पता हो।
चलिए जानते है youtube hidden features के बारे में और हाँ दोस्तो इन youtube tricks का कार्य (work) अलग अलग समय बदल जाता है, इसलिये Part मे बाटा गया है, जोकि इस प्रकार है:
Youtube Keyboard Shortcut Key in Hindi
जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में youtube विडियो चलाते है तो हमे माउस का उपयोग न करके कीबोर्ड शॉर्टकट की का उपयोग करना चाहिए जोकि Youtube विडियो Play होने पर काम करती है आप ये Youtube Keyboard Shortcut Key नीचे देख सकते है:-
Main Shortcut Key
- Play/Pause के लिए K या Spacebar key का उपयोग करे
- 10 seconds Rewind करने के लिए J key का उपयोग करे
- Fast 10 seconds forward करने के लिए I key का उपयोग करे
- 5 seconds Rewind करने के लिए arrow left key का उपयोग करे
- 5 seconds Fast forward करने के लिए arrow right key का उपयोग करे
- 5% आवाज बढाने (Increase volume) के लिए Up arrow key का उपयोग करे
- 5% आवाज घटाने (Decrease volume)के लिए Down arrow key का उपयोग करे
- पिछली (Previous) video पर जाने के लिए (SHIFT+P) का उपयोग करे
- अगली (Next)video पर जाने के लिए N (SHIFT+N) key का उपयोग करे
- Playback speed बढाने (Increase playback rate)के लिए Shift+. key का use करे (normal – 1.25– 1.5 – 1.75 etc.)
- Playback speed घटाने (Decrease playback rate) के लिए Shift+,key का use करे ( normal – 0.75 – 0.50 etc.)
- Previous frame (while paused) = , key का उपयोग करे
- Next frame (while paused) = . key का उपयोग करे
- आप video के duration time के percentage के अनुसार भी play कर सकते है जैसेअगर आपकोhalf video time पर जाना है तो आपको 50 % के लिए key 5 press करनी होगी इस तरह आप video को 10 % to 90 % तक के लिए 1 to 9 key का use कर सकते है।
- Video को शुरू (starting) से चलाने के लिए 0 key का use करे ।
- Video के आखिरी (end) मे जाने के लिए End key
General Shortcut Keys
- Video को full screen करने के लिए Fkeyका उपयोग करे
- Video का theater mode on के लिए T key का उपयोग करे
- Video को mini secreenमे चलाने के लिए (Miniplayer) Ikey का उपयोग करे
- Video screen size normal करने के लिए same key का या फिर ESCAPE key का use करे
- Video को mute करने के लिए M key का उपयोग करे
Subtitles and Closed Captions Shortcut Keys
अगर video में cautions use किया गया है तो ये key भी video में work करेंगे, दोस्तो अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दू captions उसे कहते जो video मे बोला जाता है उसे साथ मे उस video मे साथ साथ लिखा भी जाता है, तो चलो जान लेते है captions video के shortcuts key:-
- captions ON/OFF करने के लिए C key
- Rotate through different text opacity levels के लिए o key
- Rotate through different window opacity levels = w key
- Rotate through font sizes (बढ़ना) करने के लिए + key
- Rotate through font sizes (घटना) के लिए – key
Youtube की किसी भी Video का कोई भी Part शेयर कैसे करे ?
Youtube की किसी भी Video को अपने फ़ोन या कंप्यूटर डाउनलोड कैसे करे ?
Youtube की किसी भी Video का Gif कैसे बनाए ?
अगर आप youtube की किसी video को gif के रूप मे देखना चाहते है तो आप youtube की किसी भी video का gif बना सकते है इसके लिए आप जिस video का gif बनाना है उस video के url में आपको gif add करना होगा (उदाहरण: gifyoutube.com/video लिंक) उसके बाद आप उस video के किसी हिस्से का आप 15 seconds का gif बना सकते है।
Youtube की Age restriction विडियो को डायरेक्ट कैसे चलाये ?
Youtube की किसी भी Video को रिपीट मोड कैसे लगाये ?
ये भी पढ़े: MS Word Shortcut Keys in Hindi
ये भी पढ़े: Computer Shortcut Keys in Hindi
निष्कर्ष:
दोस्तो इन Youtube Tips & Tricks का use कर आप youtube के एक expert user बन सकते है और अपने friends या दूसरो के सामने इन tricks का use कर उन्हे impress कर सकते है, मुझे उम्मीद आपको tips पसंद आई होगी और हा दोस्तो आपको इनमे से सबसे अच्छी आपको कौनसी लगी आप हमे कमेंट कर बताए ।