Instagram Account Kaise Banaye: आज के समय अधिकतर हम लोग अपना ज्यादातर वक़्त सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करते है, चाहे वो facebook, whatsapp, youtube, twitter इत्यादि कोई भी सोशल मीडिया साईट हो, लेकिन दोस्तों पिछले कुछ समय में facebook के बाद किसी दूसरीsocial media application को use किया जाता है तो वो इंस्टाग्राम ही है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम के बारे जानकारी देगे और साथ ये बताएगे कि आप इंस्टाग्राम में आईडी कैसे बनाएगे ।
Instagram क्या है ?
इंस्टाग्राम Facebook की तरह एक Social Media App या साईट है. जो कुछ-कुछ facebook जैसे ही काम करता है और साथ ही में आपको बता दू कि इंस्टाग्राम को कुछ समय पहले फेसबुक ने खरीद लिया है और उसके बाद इंस्टाग्राम बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ा है । इंस्टाग्राम एक ऐसी साईट है जिसमे आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अपनी id पर फोटो और विडियो शेयर करते है लेकिन आप इंस्टाग्राम पर 60सेकंड(1 मिनट)तक की या इससे छोटी विडियो ही शेयर कर सकते है और अपनी इस शेयर फोटो और वीडियोस पर like और comment पाते है और इसके साथ आप अपने दोस्तों से Chat कर सकते हैं. और इसमें Friend request की जगह फ्रेंड को follow करते है और follow बेक करते है,इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर महशूर हो सकते है या किसी भी सेलिब्रिटी के ऑफिसियल अकाउंट को follow कर उनकी शेयरिंग पोस्ट सबसे पहले देख सकते है और comment भी कर सकते है ?
Instagram अकाउंट कैसे बनायें ?
इंस्टाग्राम पर Id बनाने के लिए आपके पास इनमे से कोई एक चीज होनी जरुरी है वो है, Facebook अकाउंट या मोबाइल नंबर या ईमेल id आप इन तीनो में किसी भी एक चीज से अकाउंट बना सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए Step follow करने होगे:
Step-1
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Storeया App Store से इंस्टाग्राम की App डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेनी है ।
Step-2
Step-3
अगर आप Log in With Facebook पर क्लिक करते है तो आपकी Instagram Id आपके Facebook अकाउंट से आपकी पर्सनल इनफार्मेशन लेकर लॉग इन हो जाएगी यहाँ पर आपको सिर्फ अपना Password और username डालना होगा और आपकी इंस्टाग्राम आईडी बन जाएगी यहाँ पर आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट आपके Facebook नाम से ही बनेगा ।
Step-4
अगर आप Facebook पर नही click करना चाहते तो आप Sign up with Email or phone number पर क्लिक करे । उसके बाद आपके सामने इस तरह का page ओपन होगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते है तो आप यहाँ पर अपना Mobile Number या Email id डाल दे और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे।
Step-5
इसके बाद आपके सामने इस तरह Page ओपन होगा आप नीचे इमेज देख सकते है, इसमें आपको OTP डालना जो कि आपके Mobile Number या Email Id पर आएगा (जो आपने Step-4 में डाली थी) और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6
इसके बाद आपको अपना नाम और पासवर्ड डाल देना है और आप ऐसा Password डाले, जो strong हो और आप आसानी से याद रख सके क्योंकि इससे ही आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉग इन कर पायेगे और फिर Continue बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-7
यहाँ पर आपको अपनी Date of Birth सेलेक्ट कर डाल देनी है जैसा की आप इमेज में देख सकते है और फिर Next बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step-8
अब आपकी सामने आपका username का Page ओपन होगा यहाँ पर आपका जो username शो हो रहा है उसे ही रखना चाहते है तो Next बटन पर क्लिक कर दे नहीं तो change username पर click पर अपना username change कर Next बटन पर क्लिक कर दे |
Step-9
यहां से आप अपनी Profile Photo डाल सकते है इसके लिए आपको Add a Photo पर क्लिक कर देना है और फिर अपने फ़ोन से कोई भी फोटो सेलेक्ट कर Next बटन पर क्लिक कर देना है अगर आप अभी फोटो नहीं लगाना चाहते तो आप Skip पर भी Click कर सकते है |
Step-10
इसके बाद आपके सामने बहुत से इंस्टाग्राम अकाउंट शो होगे आप ऊपर इमेज में देख सकते है, जिन्हें Follow करना चाहते हो उन्हें Follow कर सकते और फिर आप ऊपर कोने (Right Side)में arrow के निशान पर क्लिक कर दे |
ये भी पढ़े : Instagram Account Permanently Delete कैसे करे ?
ये भी पढ़े : Instagram में Username Change करना सीखे
ये भी पढ़े : Whatsapp में Password, Pattern और Fingerprint Lock कैसे लगाये
इस तरह दोस्तों आप Instagram पर Id बना सकते है, अब आप अपनी फोटो, वीडियोस आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर सकते है, आधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते है ।