कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है ? How To Take Screenshot on Laptop in Hindi
आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है और कुछ काम तो ऐसे होते है जिन्हें कंप्यूटर पर ही आसानी से किया जा सकता है यानि मोबाइल या टेबलेट पर नहीं ।
ऐसे में हमे कंप्यूटर और लैपटॉप में बहुत सी जरुरी चीजों की जानकारी होनी चाहिए । जिनमें से एक है Computer Me Screenshot Kaise Le क्योकि Computer या Laptop उपयोग करते समय हमे कई बार कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ ऐसी चीज पसंद आ जाती है ।
जिसकी हमे स्क्रीनशॉट लेने की जरुरत पड़ जाती है, तो ऐसे में अगर हमे Screenshot लेना नहीं आता तो इसके कारण हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसलिए इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें के बारे में अच्छे से बताएगे ? इस आर्टिकल में हम आपको स्क्रीनशॉट लेने के कुछ मुख्य और आसान तरीके बताएगे तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ।
स्क्रीनशॉट (Screenshot) क्या होता है ?
स्क्रीनशॉट क्या होता है इसका मलतब इसके नाम से ही पता चल रहा है स्क्रीन का फोटो । जब हम कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट आदि की एक्टिव या डिस्प्ले स्क्रीन को एक picture के रूप में कैप्चर कर लेते है, जिसमे की फाइल्स, फोटो, आइकॉन, एप्प, गेम्स आदि की picture में से कुछ भी हो सकता है मतलब की जो इन गैजेट की स्क्रीन पर दिखाई देता है, इसे ही स्क्रीनशॉट (Screenshot) कहते है ।
कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें ?
जिस तरह मोबाइल में स्क्रीनशॉट कई आसान तरीको से लिया जाता है, ठीक इसी तरह कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के कई आसान तरीके है । चाहे आप माइक्रोसॉफ्ट के Windows यूजर हो या एप्पल के Mac OS यूजर हमने सभी में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बताया है, जिससे की आप कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट आसानी से ले सके । इस आर्टिकल में हमने आपको Screenshot लेने के 5 मुख्य तरीके बताए है जो कि आप नीचे देख सकते है ।
Windows यूजर सिर्फ Prt scr (Print Screen) बटन से स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
अगर आप विंडो यूजर है तो आप कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Prt scr (Print Screen) बटन का उपयोग कर सकते है । ये विंडोज कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का पहला तरीका है, इसके लिए ये नीचे दिए गए step follow करे:
- सबसे पहले आपको Prt scr (Print Screen) बटन को दबाना है जिससे की आप कंप्यूटर या लैपटॉप की ओपन स्क्रीन पूरी कॉपी हो जाएगी ।
- इसके बाद आपको MS Paint ओपन कर लेना है और फिर वहां पर Ctrl+V दबा देना है अब आपकी वो स्क्रीनशॉट यहाँ पेस्ट हो जाएगी ।
- फिर स्क्रीनशॉट save करने के लिए आप Ctrl+S कीबोर्ड बटन को दबाये और Screenshot को सेव कर ले ।
ये भी पढ़े:
- Wifi का पासवर्ड कैसे पता करे ?
- किसी भी website को block कैसे करे ?
- Whatsapp पर खुद को unblock कैसे करे ?
Windows कंप्यूटर या लैपटॉप में Screenshotकैसे ले ?
विंडो यूजर कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Snipping Tool का उपयोग कर सकते है ये विंडोज कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का दूसरा सबसे आसान तरीका है जिसके लिए आप ये step follow करे:
- सबसे पहले आपको सर्च बार में Snipping Tool सर्च कर इस ओपन लेना है या फिर Windows+R कीबोर्ड की को दबाकर “snipping tool” टाइप कर OK press कर दे Snipping Tool खुल जायेगा ।
- इसके बाद आपको इस Snipping Tool में New वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन आपको धूंधली (blur) दिखाई देगी ।
- अब बस आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए माउस का Left Click दबाना है और फिर जितनी भी स्क्रीन का आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते है उस स्क्रीन को सेलेक्ट करने के बाद Left Click बटन को छोड़ दें अब स्क्रीनशॉट आपके सामने शो हो जायेगा ।
- इस स्क्रीनशॉट को Save करने के लिए आप Ctrl+S कीबोर्ड बटन को दबाये और Screenshot को सेव कर ले ।
Windows यूजर Shortcut Key से स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
विंडो यूजर कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Shortcut key का उपयोग कर सकते है ये तीसरा तरीका सबसे आसान और ज्यादा उपयोग किया जाने वाला तरीका है जिसे की आप बड़े जल्दी (fast) और आसान तरीके से Shortcut key के द्वारा स्क्रीनशॉट ले सकते है ।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड में Window + Prnt Scrn बटन दबाएं और इस बटन दबाने के तुरंत बाद स्क्रीनशॉट अपने आप (automatic) आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव हो जायेगा ।
- जिसके लिए आपको This PC (my computer) में जाकर Picture folder मे चले जाना है यहाँ Picture folder में आप अपने स्क्रीनशॉट को save देख सकते है ।
Mac OS में स्क्रीनशॉट (Screenshot) की Shortcut Key क्या है ?
अगर आप Mac यूजर है तो ये पहला तरीका स्क्रीनशॉट लेने का आपके लिए बड़े काम का है बस आपको अपने Apple लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए shft+ command+3 शॉर्टकट-की का उपयोग करना है:-
- सबसे पहले आप shift+ command+3 keys को दबाये इस Shortcut Key को दबाते ही लैपटॉप की एक्टिव स्क्रीन का स्क्रीनशॉट हो जायेगा ।
- ये स्क्रीनशॉट एक image file के रूप में आपके लैपटॉप के desktop पर saveहो जायेगा जिसे आप बड़ी आसानी से ओपन कर देख सकते है ।
Mac OS में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
Mac OS में ये दूसरा तरीका भी स्क्रीनशॉट लेने काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि ये विंडोज के snipping tool की तरह काम करता है इसके उपयोग को आप नीचे देख सकते है:-
- सबसे पहले आपको अपने Apple लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए shift+ command+4 keys दबाना है इसके दबाने से लैपटॉप स्क्रीन पर एक cross hair का आप्शन आएगा :।
- इसके बाद आप जहाँ का भी आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है बस आप माउस से उस हिस्से (Part) को select कर छोड़ दे ।
- इस select स्क्रीन का screenshot अपने आप आपके लैपटॉप के desktop पर एक image file के रूप में save हो जायेगा ।
निष्कर्ष:
इस तरह दोस्तों आप इन सब तरीको से कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते है । मुझे उम्मीद है, अब आप अच्छे से जान गए होगे कि Computer me screenshot kaise lete hai, अगर आपको कंप्यूटर स्क्रीनशॉट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे comments कर पूछ सकते है, अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।