Zerodha Kya Hai: अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं या फिर शेयर मार्किट में निवेश करने की सोच रहे है तो आपने Zerodha का नाम जरुर सुना होगा, क्यूंकि ज़ेरोधा भारत की एक बहुत पुरानी और बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस कंपनी हैं, ज़ेरोधा छोटे-बड़े सभी तरह के निवेशको के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं ।
अगर आप भी Zerodha App के जरिये शेयर मार्किट में पैसे लगाना या ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज़ेरोधा में demat account को खोलने की जरुरत होती है और इसके अलावा अगर आपके मन में ज़ेरोधा से सम्बंधित कोई confusion है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
तो चलिए अब Zerodha App kya hai, Zerodha App me demat account kaise khole, zerodha se paise kaise kamaye आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
जेरोधा क्या होता है ? (Zerodha Kya Hai)
Zerodha एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है, जोकि दलाली मुक्त खुदरा, मुद्राओं, संस्थागत ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड और ब्रांड आदि की सेवा प्रदान करती है, आसान भाषा में कहे तो Zerodha एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये Mutual Fund, Stock, Intraday Trading, Bond, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं । ज़ेरोधा कंपनी की स्थापना ब्रोकिंग सेवा को सरल बनाने के लिए बंगलोर में नितिन कमठ और निखिल कमठ के द्वारा की गई ।
इस समय मार्किट में बहुत सारी ब्रोकिंग कंपनियां हैं जैसे Upstox, Groww, Angel Broking (Angel One), 5Paisa आदि है, लेकिन अभी तक ज़ेरोधा के मुकाबले में केवल upstox ही है, जोकि ज़ेरोधा को टक्कर दे रही हैं और upstox के बारे में आप हमारे लेख upstox kya hai को पढ़कर जान सकते हैं । लेकिन पहले आप ज़ेरोधा के बारे में अच्छे से जान ले ।
जेरोधा का मतलब क्या होता हैं? (Zerodha Meaning in Hindi)
जेरोधा का वास्तविक मतलब दो शब्द Zero यानि शून्य और Rodha यानि बाधा से मिलकर बना हैं, जिसमे zero एक अंग्रेजी और Rodha एक संस्कृत शब्द हैं और इस तरह Zerodha शब्द का हिंदी मतलब “शून्य अवरोध” हैं । ज़ेरोधा कंपनी को शुरू करने का लक्ष्य था कि भारत में निवेशको के सामने आने वाली बाधाओ को खत्म करना और आज के समय में ज़ेरोधा एक बहुत बड़ा स्टॉक ब्रोकर बन गया हैं।
जेरोधा के कितने प्लेटफ़ॉर्म हैं? (How Many Platforms of Zerodha)
Zerodha मुख्य रूप से stock market और mutual fund के लिए जाना जाता है और ज़ेरोधा के तीन प्लेटफार्म है। जिनके जरिये ज़ेरोधा सेवा देता है और इनका नाम जेरोधा काईट, जेरोधा कोईन और जेरोधा वर्सिटी हैं । इन सेवा को आप ज़ेरोधा की एक ही आईडी से लॉग इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Zerodha App Overview in Hindi
Zerodha ऐप के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Kite by Zerodha |
Zerodha की स्थापना | 2010 |
Zerodha के फाउंडर | नितिन कमठ और निखिल कमठ |
ज़ेरोधा का कार्यालय | बंगलोर (कर्नाटक), भारत |
एप्प के कुल डाउनलोड | 10 मिलियन से अधिक |
जेरोधा की प्ले-स्टोर पर रेटिंग | 4.3/5 स्टार |
जेरोधा के रेफर की राशि | ₹300 |
जेरोधा डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज | ₹200 |
ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट ओपन कैसे करे (Zerodha me demat account kaise banaye)
अगर आप ज़ेरोधा ब्रोकर के जरिये स्टॉक ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज़ेरोधा में पाना अपना डीमैट अकाउंट बनाना होगा और Zerodha App में डीमैट अकाउंट बनाना इतना भी मुश्किल काम नहीं हैं । ज़ेरोधा में आप अपना डीमैट अकाउंट निम्न स्टेप को फॉलो करके आसानी से बना सकते हैं ।
Step-1: सबसे पहले आप Zerodha App के नीचे दिए Signup लिंक पर क्लिक करे ।
Step-2: इसके बाद Zerodha app में अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक करे ।
Step-3: इसके बाद आपके डाले रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा और जिसे आप OTP वाली जगह डालकर Continue के बटन पर क्लिक करे ।
Step-4: अब आपको अपना नाम और Email ID डालनी है और फिर Continue के बटन पर क्लिक करें ।
Step-5: इसके बाद आपकी डाली Email ID पर एक OTP आयेगा और उस OTP को डालकर continue के बटन पर क्लिक करें ।
Step-6: अब आपके सामने PAN कार्ड का नंबर और Date Of Birth भरने का आप्शन आएगा और यहाँ पर आप अपने pan card की डिटेल्स डालकर Continue के बटन पर क्लिक करे ।
Step-7: इसके बाद आपके सामने अकाउंट खोलने का आप्शन आएगा और जिसके के लिए आपको 200 रुपये देने होगे । आपको यहाँ पर उन Segement को भी सेलेक्ट कर लेना है, जिनमे आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं ।
Step-8: इसके बाद आपको अपने Payment करने के माध्यम को सेलेक्ट करना है और फिर Pay & Continue पर क्लिक करके पेमेंट कर दे ।
Step-9: Payment करने के बाद आपने सामने digilocker के द्वारा आधार केवाईसी करने का आप्शन आएगा और यहाँ पर आपको continue with digilocker के बटन पर क्लिक करना है ।
Step-10: इसके बाद आपको अपना आधार नम्बर और और captcha डालना है और फिर Next पर क्लिक करे ।
Step-11: अब आपसे Zerodha digilocker डॉक्यूमेंट के लिए परमिशन मागेगा और यहाँ पर आपको Allow कर देना है और आप चाहे तो इसकी terms & conditions भी पढ़ सकते हैं ।
Step-12: इसके बाद आपको Zerodha पर अपनी निम्नलिखित व्यक्तिगत जानकारी (Personal information) देनी होगी ।
वैवाहिक स्थिति (Married Status)
पिता का नाम (Father Name)
माता का नाम (Mother Name)
Step-13: इसके बाद अपने Background की जानकारी भरनी हैं-जैसे इनकम, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस, कार्यक्षेत्र (Occupation) आदि और फिर continue पर क्लिक कर दे ।
Step-14: इसके बाद आपने सामने बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर डालने का आप्शन आएगा और यहाँ पर आप अपने बैंक की डिटेल्स डालकर Continue के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-15: इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नंबर आएगा । जिसके जरिये आपको webcam verification करनी होगी मतलब आपको इस नंबर को एक खाली (सफ़ेद) कागज पर लिखना है और फिर इस नंबर को अपने हाथ में लेकर फोटो क्लिक करके कन्फर्म कर देना है ।
Step 16: अब आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट को Upload करना है, इसमें आपको अपना एक कैंसिल चेक/बैंक स्टेटमेंट, हस्ताक्षर, फोटो और अपना पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना है और फिर Next के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-17: इसके बाद आपको Equity के सामने eSign के बटन पर क्लिक करना हैं और फिर continue esign पर क्लिक कर देना है ।
Step-18: अब आपको अपने आधार कार्ड के नम्बर को भरना है और फिर आपके आधार register मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा । इस OTP को डालकर आप अपने Zerodha अकाउंट को Verify कर ले ।
Step-19: इसके बाद आपको sync now पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने Zerodha app में भरा फार्म पूरा दिखाई देगा ।
Step-20: अब आपको फाइनल स्टेप में अपना एक बार फिर आधार नंबर डालना है और फिर OTP डालकर इस फॉर्म को वेरीफाई कर लेना है और फिर आपको Finish के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करने के बाद आपका Zerodha में demat account बन जायेगा और इसकी जानकारी Users I’d और Password आपको SMS और E-Mail पर मिल जाएगे । उसके बाद आप playstore से kite by zerodha को इनस्टॉल कर ले और फिर ज़ेरोधा में अपने अकाउंट को login करके पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं ।
नोट: आपको अपना डीमैट अकाउंट बनाने के बाद 24-48 घंटे का इंतजार होगा क्यूंकि demat account खुलने की प्रक्रिया में थोडा समय लगता है । डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको इसकी Users I’d और Password आपके email id पर ही मिलेगा और फिर आप ज़ेरोधा के जरिये ट्रेडिंग कर सकते हैं ।
Zerodha App से पैसे कैसे कमाए
Zerodha App के जरिये कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन ज़ेरोधा से पैसे कमाने के सबसे मुख्य तरीके निम्नलिखित है ।
Trading करके Zerodha App से पैसे कमाए
आप Zerodha पर ट्रेडिंग करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप शेयर बाज़ार या ट्रेडिंग में रूचि रखते है तो इसके लिए आपके पास demat account होना जरुरी है, जोकि आप ज़ेरोधा में आसानी से बना सकते है । आप ज़ेरोधा में अकाउंट बनाने के बाद ज़ेरोधा के जरिये शेयर खरीद और बेचकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप शेयर खरीदकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होगी ताकि आप ज़ेरोधा के जरिये Stock Buy/Sell करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके । आप ज़ेरोधा में कंपनियों के शेयर परफॉरमेंस का चार्ट भी देख सकते है, जिसके जरिये शेयर ट्रेडिंग करने में काफी मदद मिलती हैं ।
जैसा कि हमने आपको बताया शेयर बाज़ार से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी होंनी चाहिए क्यूंकि share market जोखिम भरा होता है और इसमें अगर आप कोई गलती कर दे तो आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता हैं । इसलिए अगर आप शेयर बाज़ार से पैसे कमाना और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे लेख share market kaise khele को पढ़कर जान सकते हैं ।
Refer & Earn के द्वारा Zerodha App से पैसे कमाए
अगर आप ज़ेरोधा ऐप में ट्रेडिंग करके पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो आप Zerodha के Refer & Earn प्रोग्राम के जरिये ज्यादा पैसे कमा सकते हैं यानि आप ज़ेरोधा ऐप को दुसरो को रेफ़र करके प्रत्येक सफतापूर्वक रेफ़र पर 300 रूपये कमा सकते हैं यानि अगर आप 1 दिन में 5 भी सफतापूर्वक रेफ़र करते हैं तो आपको 1500 रूपये ज़ेरोधा देगा तो चलिए अब जानते हैं ज़ेरोधा को रेफ़र कैसे करते हैं ।
Zerodha Refer & Earn प्रोग्राम से रेफ़र कैसे करें?
ज़ेरोधा ऐप को रेफ़र करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले आपका Zerodha में Demat account होना चाहिए और Demat account नहीं है तो आप हमारे इस लेख में दिए लिंक से आसानी से बना सकते हैं ।
- ज़ेरोधा में डीमैट बनाने के बाद kite by zerodha ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करे और फिर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाये ।
- ज़ेरोधा ऐप को ओपन करने के बाद invite friends के आप्शन पर जाए ।
- अब यहाँ से आप ज़ेरोधा के लिंक को किसी को भी रेफ़र कर सकते हैं और zerodha refer & earn के जरिये पैसे कमा सकते हैं ।
ज़ेरोधा ऐप से पैसे कैसे निकालें (Zerodha se withdrawal kaise kare)
हम Zerodha App ऐप से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको zerodha से पैसे withdrawal करने में किसी तरह परेशानी न हो । इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करके पैसे निकाल सकते हैं ।
Step-1: सबसे पहले ज़ेरोधा ऐप को ओपन करे और फिर अपने Profile पर क्लिक करे।
Step-2: अब आपको Funds का आप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक करे ।
Step-3: अब आपको Withdraw का आप्शन मिलेगा और आप इस Withdraw के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-4: अब आपके सामने Console का पेज खुलेगा और यहाँ पर आप कितना पैसा निकाल सकते हैं, वो अमाउंट देख सकते हैं ।
Step-5: इसके बाद आप Withdraw To Bank के आप्शन पर क्लिक करे और फिर जितने पैसे निकलना चाहते है वो अमाउंट डाले और फिर Proceed के बटन पर क्लिक करें ।
Step-6: इसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स को पढ़कर कन्फर्म के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करने के बाद withdraw request processing हो जाएगी और zerodha से पैसे बैंक खाते में 24 घंटे के अन्दर आ जाएगे ।
जेरोधा के फायदे क्या हैं? (Benefits Of Zerodha Account)
Zerodha में अकाउंट बनाने के बहुत से फायदे है, लेकिन कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं ।
- ज़ेरोधा के जरिये अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो यह निशुल्क है मतलब आपको कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ेगी ।
- ज़ेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर सर्विस है और ज़ेरोधा में डिलीवरी पर कोई भी अन्य शुल्क नहीं देना पड़ता है ।
- अगर Zerodha kite में अपना अकाउंट बनांते हैं तो आप उसी zerodha login details से zerodha की दूसरी सेवा Zerodha Coin और Zerodha Versity जैसे Platform को भी आसानी से फ्री में उपयोग कर सकते हैं ।
- ज़ेरोधा ट्रेडिंग करने का एक बहुत पुराना और काफी trusted प्लेटफार्म है और इसे काफी सुरक्षित भी माना जाता है ।
- ज़ेरोधा का इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है, इसको आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके साथ ही ज़ेरोधा ने अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग ही प्लेटफार्म बना रखे है ताकि यूजर ज्यादा परेशान न हो और आसानी से समझ सके ।.
ये भी पढ़े:
- शेयर मार्किट क्या है और इसे कैसे खेले ?
- Mpin क्या है और कैसे बनाये ?
- Dream11 कैसे खेले और रैंक 1 कैसे लाए ?
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस कौन से हैं ?
FAQs: Zerodha kya hota hai (Whats is Meaning of Zerodha)
Zerodha App के मालिक कौन हैं?
ज़ेरोधा के मालिक और संस्थापक नितिन कमठ और निखिल कमठ हैं।
Zerodha App पर अकाउंट ओपन चार्ज कितना हैं?
Zerodha App में ऑनलाइन Trading & Demat Account ओपन करने का 200 रुपये चार्ज हैं ।
क्या Zerodha Safe हैं ?
जी हाँ, Zerodha एक सुरक्षित (safe) प्लेटफार्म हैं यानि शेयर मार्किट और ट्रेडिंग के लिए ज़ेरोधा को इस समय काफी सेफ माना जाता हैं ।
निष्कर्ष: Zerodha App क्या है?
मुझे उम्मीद है, अब आप Zerodha kya hai और Zerodha me demat account kaise khole के बारे में अच्छे से जान गए होगे और इसके साथ आपको ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन चार्ज और पैसे कमाने की भी जानकारी मिल गई होगी । अगर आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपके लिए ज़ेरोधा में अकाउंट बनाना एक बहुत ही अच्छा आप्शन है ।
अगर आपके मन में इस zerodha kya hota hai लेख से सम्बंधित कोई सवाल या समस्या है तो आपको हमे कमेंट करके पूछ सकते है । यदि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।