Jio सिम का नंबर कैसे निकाले ? 7 आसान तरीके (पूरी जानकारी)

Jio sim ka number kaise nikale: दोस्तों, अगर आप भी जियो सिम का नंबर भूल गए है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आप इस लेख को पढ़कर बड़ी आसानी से अपने जियो सिम का नंबर जान सकते हैं यानि आपका जियो सिम का नंबर भूलने का कोई भी कारण हो, आप हमारे बताये तरीको में से किसी भी तरीके से जियो का नंबर पता कर सकते हैं ।

वैसे दोस्तों, आपको अपना सिम नंबर जरुर पता होना चाहिए क्योकि इसकी जरुरत हमे बहुत से कामो में पड़ती है जैसे कि फ़ोन रिचार्ज करना, किसी form में अपना मोबाइल नंबर भरना आदि । ऐसी बहुत ही जरूरते होती हैं, जहाँ पर हमें अपना नंबर देना होता है । इसलिए आज हम आपको Jio ka no kaise nikale या Jio sim ka number kaise nikale के कुछ मुख्य तरीके बताने जा रहे हैं ।

jio sim ka number kaise nikale

जियो सिम का नंबर कैसे निकाले ? (Jio ka number kaise nikale)

Jio सिम का नंबर जानने के कई तरीके सारे तरीके होते हैं लेकिन जो सबसे आसान और ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला तरीका हैं, वो missed कॉल और ऐप का है, इस लेख में हमने Jio का नंबर पता करने के 7 मुख्य तरीके बताए हैं, जोकि निम्नलिखित है ।

#1. Missed call से Jio सिम का नंबर निकाले ?

जियो का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका टोल फ्री नंबर 1299 पर मिस्ड कॉल करने का है और इसका उपयोग इस समय सबसे ज्यादा किया जाता है ।

इसके लिए आपको जिस भी Jio sim का नंम्बर जानना है, उस जियो नंबर से आपको 1299 नंबर को डायल करके कॉल कर देनी है और फिर ये  कॉल खुद कट या automatic disconnect  जाएगी । इसके तुरंत बाद आपके उस जियो सिम पर एक मैसेज आयेगा ।

जिसमे आपको Jio sim का Number मिल जायेगा और इसके साथ ही जियो नंबर के प्लान की पूरी जानकारी होगी जैसे Data Balance, Top-up Balance, Expiry Date आदि भी मिल जाएगी ।

ये भी पढ़े: जियो नंबर पर फ्री में कॉलर-ट्यून कैसे लगाये?

#2. दूसरे फ़ोन पर कॉल करके अपने Jio सिम का नंबर देखे ।

ये दुसरा तरीका एकदम आसान है, लेकिन इसके लिए आपके नंबर में Outgoing call सुविधा चालू होनी चाहिए । इसके लिए आपको अपने Jio नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है और फिर आप कॉल करने पर अपने उस जियो नंबर को दूसरे मोबाइल में देखकर जान सकते है लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए जियो सिम में रिचार्ज होना जरुरी है अन्यथा ये तरीका काम नहीं करेगा ।

#3. USSD Code से Jio का नंबर कैसे निकाले ?

आजकल किसी भी कंपनी की sim में नंबर और बैलेंस पता करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ (Best) तरीका ussd code का होता हैं क्यूंकि इसमें रिजल्ट सेकंडो में आ जाता हैं । इसलिए हम आपको ussd code का भी तरीका बताने जा रहे हैं क्यूंकि ussd code के तरीके से आपको जल्दी और बिलकुल फ्री में रिप्लाई मिल जाता है ।

Jio में ussd code से sim नंबर पता करने के लिए आपको अपने फ़ोन के dialer को ओपन करना है और फिर आपको *1# या *580# को डायल कर अपने जियो सिम से कॉल कर देनी है और जिसके के कुछ सेकंड बाद आपको जियो की तरफ से एक मैसेज आएगा । इस मेसेज में आप जियो सिम का नंबर देख सकते हैं और साथ ही जियो नंबर का बैलेंस देख सकते हैं । इस तरह आप ussd code की मदद से भी अपने जियो sim का नंबर पता कर सकते है ।

#4. My Jio App से Jio सिम का नंबर पता करे ?

ऐप से जियो सिम का नंबर पता करने के लिए आपके मोबाइल में My Jio App होनी चाहिए और यदि  नहीं है तो आप My Jio App को प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर से इनस्टॉल कर ले और नंबर पता करने के लिए निम्नलिखित step को follow करे  

स्टेप-1: सबसे पहले My Jio App को ओपन करे और जिसके बाद My Jio app में आपका मोबाइल नंबर automatic ही Detect हो जायेगा ।

स्टेप-2: इसके बाद आपके जियो नंबर पर एक OTP send हो जाएगा और इस OTP को My Jio app automatic detect कर लेगा और फिर जिसके बाद My Jio App में आप अपने जियो नंबर से Login हो जायेगे  ।

jio ka no kaise nikale

स्टेप-3: लॉग इन होने के बाद आप इस My Jio app में अपने जियो नंबर, डेटा बैलेंस, और वैधताआदि की जानकारी आसानी से देख सकते है ।

ये भी पढ़े: जियो नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

#5. SMS के द्वारा जियो का नंबर कैसे निकालें ?

अगर आप चाहते हैं कि मैं केवल मेसेज करू और जियो सिम का नंबर पता चल जाए तो ये भी सुविधा जियो में उपलब्ध हैं । इसके लिए बस आपको अपने जियो प्लान डिटेल के लिए एक मेसेज (sms)  करना होगा और जिसके बाद आप अपने जियो नंबर को आसानी से देख सकते हैं । बस इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं ।

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को ओपन करना है।

स्टेप-2: इसके बाद आप बड़े शब्दों में ‘MYPLAN’ टाइप करे और फिर 199 पर SMS कर दें।

इसके बाद आपको जियो की तरफ से एक SMS  आएगा और जिसमें आपके जियो मोबाइल नंबर के साथ और जियो नंबर के प्लान की पूरी जानकारी मिल जाएगी यानि इसमें आप अपना जियो नंबर आसानी से देख सकते हैं ।

#6. IVR पर कॉल करके अपने Jio सिम का नंबर पता करे ।

आप अपना Jio नंबर जियो IVR पर कॉल करके भी जान सकते हैं और जियो IVR पर call करके आप नंबर जानने के साथ साथ जियो बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं ।

स्टेप-1: सबसे पहले अपने आपको जियो नंबर से जियो कस्टमर केयर नंबर 198 या 1800 889 9999/1991 पर कॉल करनी हैं ।

स्टेप-2: फिर आपको कीज के जरिये अपनी पसंदीदा भाषा जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, उर्दू आदि में से एक को चुनना हैं।

स्टेप-3: इसके बाद आपको आईवीआर जियो नंबर के वर्तमान डाटा, बैलेंस और प्लान की वैधता के बारे में बताएगा।

स्टेप-4: इसके बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने से संबंधित कीज को दबाये और Customer care अधिकारी से बात करके आप अपने जिओ सिम का नंबर जान सकते है |

ध्यान दे: कस्टमर केयर अधिकारी को आपको अपनी पहचान की आईडी की जानकारी अच्छे से बिलकुल सही बतानी होगी । जिसकी वेरिफिकेशन के बाद ही आप उनसे अपना जिओ सिम नंबर जान सकते है ।

#6. मोबाइल की setting से Jio sim नंबर निकाले ?

जियो सिम का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका फ़ोन की सेटिंग का हैं क्यूंकि इसके लिए आपको कही भी कॉल या मेसेज करने की जरुरत नहीं हैं और न ही आपको बैलेंस की जरुरत हैं ।

इसमें आपको बस अपने एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग में जाना हैं और आपको जियो सिम नंबर मिल जायेगा इसको जानने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

स्टेप-1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।

स्टेप-2: इसके बाद ‘कनेक्शन’ वाले विकल्प में जाएं।

स्टेप-3: ‘अब आप सिम मैनेजर’ के आप्शन को देखकर sim manager के आप्शन पर क्लिक करे ।

jio ka number kaise dekhe

अब आप अपने जियो सिम का नंबर आसानी से सिम कार्ड के सेक्शन में देख सकते हैं और ये नंबर देखने का आप्शन सभी मोबाइल में होता हैं बस आपको ध्यान रखना हैं कि आपको सिम कार्ड के सेक्शन में जाना हैं ।

FAQs: Jio number kaise nikale पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 बिना बैलेंस के जियो का नंबर कैसे निकाले ?

Ans: बिना बैलेंस के भी जियो सिम का नंबर निकालना काफी आसान हैं इसके लिए बस आपको sim card सकतीं में जाना हैं और जहाँ पर आप अपने जियो सिम का नंबर देख सकते हैं ।

Q.2 जियो सिम का नंबर निकालने का कोड क्या है?

Ans: जियो सिम का नुम्बर आप *1# को डायल निकाल सकते है या फिर आप 1299 पर कॉल करके भी जियो सिम नंबर मेसेज के जरिये प्राप्त कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है अब आप Jio sim ka number kaise nikale के बारे में अच्छे से जान गए होगे की हम किन तरीको से अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं और इसके साथ ही जियो नंबर पर रिचार्ज प्लान, बैलेंस, वैधता को जानने का तरीका भी जान गए होगे ।

अगर अब भी आपके मन में जियो का नंबर कैसे निकाले लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं इसके साथ ही यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हैं तो इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment